Games, sports and some physical activities that we do in day to day life promote emotional health and well-being. Examples of some activities are Indoor activities: Crawl under tables, Use an object to practice balance, Jumping jacks, Dancing, Yogic activities …. Outdoor activities: Climbing a ladder, Jumping, crawling, and walking from one area to another, Zig-zag running between obstacles, Jump over various objects, Walking, ...Share some games, sports and activities, which help in fitness under each column. Take a moment to Reflect and post your comment in the comment box.
"पर्यावरण अध्ययन एक एकीकृत विषय-क्षेत्र है" कोई उदाहरण देते हुए इस कथन का समर्थन करें।
ReplyDeleteTeacher ko samajhne aur bacchon ko padhaane mein bahut upyogi hai
Deleteबालको में पर्यावरण के प्रति रुचि जागृत करने के लिए आसपास के पेड़ पौधों की जानकारी देंगें
Deleteअपने आस-पास की परिवेश अर्थात घर ,विद्यालय और पड़ोस की विभिन्न वस्तुओं पेड़- पौधों /जंतुओं/ पक्षियों के मूर्त/ सामान्य रूप से देखे जा सकने वाले लक्षणों जैसे -आवागमन वह स्थान जहां भी रहती हैं या पाए जाते हैं भोजन की आदतें उनकी ध्वनियों के आधार पर पहचानते हैं
Deleteअपने आस-पास की परिवेश अर्थात घर ,विद्यालय और पड़ोस की विभिन्न वस्तुओं पेड़- पौधों /जंतुओं/ पक्षियों के मूर्त/ सामान्य रूप से देखे जा सकने वाले लक्षणों जैसे -आवागमन वह स्थान जहां भी रहती हैं या पाए जाते हैं भोजन की आदतें उनकी ध्वनियों के आधार पर पहचानते हैं
Deleteबालको में पर्यावरण के प्रति रुचि जागृत करने के लिए आसपास के पेड़ पौधों की जानकारी देंगें
Deleteबालको में पर्यावरण के प्रति रुचि जागृत करने के लिए आसपास के पेड़ पौधों की जानकारी देंगें
Deleteअपने आस-पास की परिवेश अर्थात घर ,विद्यालय और पड़ोस की विभिन्न वस्तुओं पेड़- पौधों /जंतुओं/ पक्षियों के मूर्त/ सामान्य रूप से देखे जा सकने वाले लक्षणों जैसे -आवागमन वह स्थान जहां भी रहती हैं या पाए जाते हैं भोजन की आदतें उनकी ध्वनियों के आधार पर पहचानते हैं.
Deleteबालको में पर्यावरण के प्रति रुचि जागृत करने के लिए आसपास के पेड़ पौधों की जानकारी देंगें.
Deleteअपने आस-पास की परिवेश अर्थात घर ,विद्यालय और पड़ोस की विभिन्न वस्तुओं पेड़- पौधों /जंतुओं/ पक्षियों के मूर्त/ सामान्य रूप से देखे जा सकने वाले लक्षणों जैसे -आवागमन वह स्थान जहां भी रहती हैं या पाए जाते हैं भोजन की आदतें उनकी ध्वनियों के आधार पर पहचानते हैं.
Deleteअपने आस-पास की परिवेश अर्थात घर ,विद्यालय और पड़ोस की विभिन्न वस्तुओं पेड़- पौधों /जंतुओं/ पक्षियों के मूर्त/ सामान्य रूप से देखे जा सकने वाले लक्षणों जैसे -आवागमन वह स्थान जहां भी रहती हैं या पाए जाते हैं भोजन की आदतें उनकी ध्वनियों के आधार पर पहचानते हैं.
Deleteपर्यावरण अध्ययन छात्र को हम उनके परिवेश ही जिनका साबका उन वस्तुओं जगहो रोज पडताहै उसके जरिए से करा सकते है
Deleteपर्यावरण अध्ययन के अनुसार हमे पहले खुद पेड़ पौधे उगाने चाहिए ताकि बच्चे हमे देख कर जागरूक हो सके और प्रकृति के महत्व को समझ सके।
Deleteअपने आस-पास की परिवेश अर्थात घर ,विद्यालय और पड़ोस की विभिन्न वस्तुओं पेड़- पौधों /जंतुओं/ पक्षियों के मूर्त/ सामान्य रूप से देखे जा सकने वाले लक्षणों जैसे -आवागमन वह स्थान जहां भी रहती हैं या पाए जाते हैं भोजन की आदतें उनकी ध्वनियों के आधार पर पहचानते हैं.
DeletePiryavaran addyan ke anusar hame phle khud paid ugane chahiye taki bachche hame dekhkar jagruk ho sake or pirkarti ke mahatav ko samash sake.
Deleteबालको में पर्यावरण के प्रति रुचि जागृत करने के लिए आसपास के पेड़ पौधों की जानकारी देंगें
Deleteपर्यावरण अध्ययन वास्तव में एक एकीकृत विषय ही नही हैं अपितु विभिन्न विषय-क्षेत्रों का एक समूह है। हमारे परिवेश में मुख्यतः दो प्रकार के घटक हैं - प्राकृतिक एवं सामाजिक। इनका अध्ययन क्रमश: विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के अन्तर्गत किया जाता है। इसके अतिरिक्त अपने परिवेश की सार्थक समझ बनाने हेतु हमें इतिहास बोध एवं भौगोलिक समझ की भी आवश्यकता होती है। अतः पर्यावरण-अध्ययन में इतिहास और भूगोल भी शामिल हैं। इस प्रकार सीखने के जिस क्षेत्र को हम ‘‘पर्यावरण-अध्ययन’’ कहते हैं, उसमें विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, इतिहास एवं भूगोल समाहित होते हैं। इन क्षेत्रों की पद्धतियों एवं सामग्री में पर्याप्त भिन्नताएँ हैं । बच्चों के लिए चाहे इन भिन्नताओं को रेखांकित न करें लेकिन शिक्षक को तो ये भिन्नताएँ ध्यान में रखनी होंगी। क्योंकि इसका सीधा असर सिखाने के तौर-तरीकों पर पड़ता है।
Deleteपर्यावरण अध्ययन में बच्चों की रुचि बढ़ाने हेतु उन्हें पास पड़ोस में स्थित पेड़ पौधों और जानवरों व वातावरण के विषय में जानकारी देना चाहिए।
Deleteअपने आस-पास की परिवेश अर्थात घर ,विद्यालय और पड़ोस की विभिन्न वस्तुओं पेड़- पौधों /जंतुओं/ पक्षियों के मूर्त/ सामान्य रूप से देखे जा सकने वाले लक्षणों जैसे -आवागमन वह स्थान जहां भी रहती हैं या पाए जाते हैं भोजन की आदतें उनकी ध्वनियों के आधार पर पहचानते हैं
DeleteParyavaran adhyayan Ke yakin Vishesh Kshetra Kshetra hai iska udaharan yah hai ki Jab Ham brush aur aur kutton ke bare mein padhte hain Ham Apne Aas Paas ki parivesh arthat Ghar Vidyalay aur pados ki vibhinn vastin ped paudhon jantan panchiyon ke murti Saman Roop se Dekhe Ja sakne wale Lakshman Jaise awagaman vah Sthan Jahan Bhi rahti hain ya Paye Jaate Hain bhojan ki Aadat Unki Dhaniya ke Aadhar Aadhar per pehchante Hain
Deleteपर्यावरण अध्ययन किसी एक बिषय से संबंधित नही है अपितु सभी विषयों से संबंधित है अतः हमें पर्यावरण संरक्षण को बढ़ाबा देना चाहिए औऱ बच्चों को भी इसके बारे में बताना चाहिए।
Deleteछात्र/छात्राओं को पर्यावरण के बारे में बताएंगे और वृक्षारोपण करने के लिए करेंगे।
DeleteBacchon ko Apne aas paas ke ped paudhon ke dwara ham ham paudhon se hone wale a upyog ke vishay mein bata sakte hain Jo paryavaran ke dwara vigyan ki samajh ko viksit Karega
DeleteBacchon ko Apne aas paas ke ped paudhon ke dwara ham ham paudhon se hone wale a upyog ke vishay mein bata sakte hain Jo paryavaran ke dwara vigyan ki samajh ko viksit Karega
DeleteHum Apne aas paas ke ped paudhon ke dwara bacchon ko uske upyog ke bhashan pata kar paryavaran ko vigyan se Jude sakte hain
Deleteपर्यावरण किसी एक विषय से संबंधित नहीं है बल्कि सभी विषयों से संबंधित है अतः पर्यावरण संरक्षण के लिए बच्चों को आसपास के वातावरण तथा पेड़ पौधों के बारे में जानकारी देना जरूरी है
Delete18 November 2020 at 11:02
Deleteपर्यावरण अध्ययन वास्तव में एक एकीकृत विषय ही नही हैं अपितु विभिन्न विषय-क्षेत्रों का एक समूह है। हमारे परिवेश में मुख्यतः दो प्रकार के घटक हैं - प्राकृतिक एवं सामाजिक। इनका अध्ययन क्रमश: विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के अन्तर्गत किया जाता है। इसके अतिरिक्त अपने परिवेश की सार्थक समझ बनाने हेतु हमें इतिहास बोध एवं भौगोलिक समझ की भी आवश्यकता होती है। अतः पर्यावरण-अध्ययन में इतिहास और भूगोल भी शामिल हैं। इस प्रकार सीखने के जिस क्षेत्र को हम ‘‘पर्यावरण-अध्ययन’’ कहते हैं, उसमें विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, इतिहास एवं भूगोल समाहित होते हैं। इन क्षेत्रों की पद्धतियों एवं सामग्री में पर्याप्त भिन्नताएँ हैं । बच्चों के लिए चाहे इन भिन्नताओं को रेखांकित न करें लेकिन शिक्षक को तो ये भिन्नताएँ ध्यान में रखनी होंगी। क्योंकि इसका सीधा असर सिखाने के तौर-तरीकों पर पड़ता है।
पर्यावरण अध्ययन के एकीकृत विषय क्षेत्र है इसका उदाहरण यह है कि जब हम वृक्ष और पत्तों के बारे में पढ़ते हैं
ReplyDeleteपर्यावरण अध्ययन के अनुसार हमे पहले खुद पेड़ पौधे उगाने चाहिए ताकि बच्चे हमे देख कर जागरूक हो सके और प्रकृति के महत्व को समझ सके।
Deleteपर्यावरण अध्ययन वास्तव में एक एकीकृत विषय ही नही हैं अपितु विभिन्न विषय-क्षेत्रों का एक समूह है। हमारे परिवेश में मुख्यतः दो प्रकार के घटक हैं - प्राकृतिक एवं सामाजिक। इनका अध्ययन क्रमश: विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के अन्तर्गत किया जाता है। इसके अतिरिक्त अपने परिवेश की सार्थक समझ बनाने हेतु हमें इतिहास बोध एवं भौगोलिक समझ की भी आवश्यकता होती है। अतः पर्यावरण-अध्ययन में इतिहास और भूगोल भी शामिल हैं। इस प्रकार सीखने के जिस क्षेत्र को हम ‘‘पर्यावरण-अध्ययन’’ कहते हैं, उसमें विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, इतिहास एवं भूगोल समाहित होते हैं। इन क्षेत्रों की पद्धतियों एवं सामग्री में पर्याप्त भिन्नताएँ हैं । बच्चों के लिए चाहे इन भिन्नताओं को रेखांकित न करें लेकिन शिक्षक को तो ये भिन्नताएँ ध्यान में रखनी होंगी। क्योंकि इसका सीधा असर सिखाने के तौर-तरीकों पर पड़ता है।
DeleteOm Prakash Pandey पर्यावरण अध्ययन वास्तव में एक एकीकृत विषय ही नही हैं अपितु विभिन्न विषय-क्षेत्रों का एक समूह है। हमारे परिवेश में मुख्यतः दो प्रकार के घटक हैं - प्राकृतिक एवं सामाजिक। इनका अध्ययन क्रमश: विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के अन्तर्गत किया जाता है। इसके अतिरिक्त अपने परिवेश की सार्थक समझ बनाने हेतु हमें इतिहास बोध एवं भौगोलिक समझ की भी आवश्यकता होती है। अतः पर्यावरण-अध्ययन में इतिहास और भूगोल भी शामिल हैं। इस प्रकार सीखने के जिस क्षेत्र को हम ‘‘पर्यावरण-अध्ययन’’ कहते हैं, उसमें विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, इतिहास एवं भूगोल समाहित होते हैं। इन क्षेत्रों की पद्धतियों एवं सामग्री में पर्याप्त भिन्नताएँ हैं । बच्चों के लिए चाहे इन भिन्नताओं को रेखांकित न करें लेकिन शिक्षक को तो ये भिन्नताएँ ध्यान में रखनी होंगी। क्योंकि इसका सीधा असर
DeleteOm Prakash Pandey पर्यावरण अध्ययन वास्तव में एक एकीकृत विषय ही नही हैं अपितु विभिन्न विषय-क्षेत्रों का एक समूह है। हमारे परिवेश में मुख्यतः दो प्रकार के घटक हैं - प्राकृतिक एवं सामाजिक। इनका अध्ययन क्रमश: विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के अन्तर्गत किया जाता है। इसके अतिरिक्त अपने परिवेश की सार्थक समझ बनाने हेतु हमें इतिहास बोध एवं भौगोलिक समझ की भी आवश्यकता होती है। अतः पर्यावरण-अध्ययन में इतिहास और भूगोल भी शामिल हैं। इस प्रकार सीखने के जिस क्षेत्र को हम ‘‘पर्यावरण-अध्ययन’’ कहते हैं, उसमें विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, इतिहास एवं भूगोल समाहित होते हैं। इन क्षेत्रों की पद्धतियों एवं सामग्री में पर्याप्त भिन्नताएँ हैं । बच्चों के लिए चाहे इन भिन्नताओं को रेखांकित न करें लेकिन शिक्षक को तो ये भिन्नताएँ ध्यान में रखनी होंगी। क्योंकि इसका सीधा असर
DeleteOm Prakash Pandey पर्यावरण अध्ययन वास्तव में एक एकीकृत विषय ही नही हैं अपितु विभिन्न विषय-क्षेत्रों का एक समूह है। हमारे परिवेश में मुख्यतः दो प्रकार के घटक हैं - प्राकृतिक एवं सामाजिक। इनका अध्ययन क्रमश: विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के अन्तर्गत किया जाता है। इसके अतिरिक्त अपने परिवेश की सार्थक समझ बनाने हेतु हमें इतिहास बोध एवं भौगोलिक समझ की भी आवश्यकता होती है। अतः पर्यावरण-अध्ययन में इतिहास और भूगोल भी शामिल हैं। इस प्रकार सीखने के जिस क्षेत्र को हम ‘‘पर्यावरण-अध्ययन’’ कहते हैं, उसमें विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, इतिहास एवं भूगोल समाहित होते हैं। इन क्षेत्रों की पद्धतियों एवं सामग्री में पर्याप्त भिन्नताएँ हैं । बच्चों के लिए चाहे इन भिन्नताओं को रेखांकित न करें लेकिन शिक्षक को तो ये भिन्नताएँ ध्यान में रखनी होंगी। क्योंकि इसका सीधा असर
Deleteपर्यावरण अध्ययन वास्तव में एक एकीकृत विषय ही नही हैं अपितु विभिन्न विषय-क्षेत्रों का एक समूह है। हमारे परिवेश में मुख्यतः दो प्रकार के घटक हैं - प्राकृतिक एवं सामाजिक। इनका अध्ययन क्रमश: विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के अन्तर्गत किया जाता है। इसके अतिरिक्त अपने परिवेश की सार्थक समझ बनाने हेतु हमें इतिहास बोध एवं भौगोलिक समझ की भी आवश्यकता होती है। अतः पर्यावरण-अध्ययन में इतिहास और भूगोल भी शामिल हैं। इस प्रकार सीखने के जिस क्षेत्र को हम ‘‘पर्यावरण-अध्ययन’’ कहते हैं, उसमें विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, इतिहास एवं भूगोल समाहित होते हैं। इन क्षेत्रों की पद्धतियों एवं सामग्री में पर्याप्त भिन्नताएँ हैं । बच्चों के लिए चाहे इन भिन्नताओं को रेखांकित न करें लेकिन शिक्षक को तो ये भिन्नताएँ ध्यान में रखनी होंगी। क्योंकि इसका सीधा असर सिखाने के तौर-तरीकों पर पड़ता है।
Deleteपर्यावरण अध्ययन के अनुसार हमे पहले खुद पेड़ पौधे उगाने चाहिए ताकि बच्चे हमे देख कर जागरूक हो सके और प्रकृति के महत्व को समझ सके।
Deleteहमारे परिवेश में मुख्यतः दो प्रकार के घटक हैं - प्राकृतिक एवं सामाजिक। इनका अध्ययन क्रमश: विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के अन्तर्गत किया जाता है। इसके अतिरिक्त अपने परिवेश की सार्थक समझ बनाने हेतु हमें इतिहास बोध एवं भौगोलिक समझ की भी आवश्यकता होती है। अतः पर्यावरण-अध्ययन में इतिहास और भूगोल भी शामिल हैं। इस प्रकार सीखने के जिस क्षेत्र को हम ‘‘पर्यावरण-अध्ययन’’ कहते हैं, उसमें विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, इतिहास एवं भूगोल समाहित होते हैं। इन क्षेत्रों की पद्धतियों एवं सामग्री में पर्याप्त भिन्नताएँ हैं । बच्चों के लिए चाहे इन भिन्नताओं को रेखांकित न करें लेकिन शिक्षक को तो ये भिन्नताएँ ध्यान में रखनी होंगी।
पर्यावरण अध्ययन वास्तव में एक एकीकृत विषय ही नही हैं अपितु विभिन्न विषय-क्षेत्रों का एक समूह है। हमारे परिवेश में मुख्यतः दो प्रकार के घटक हैं - प्राकृतिक एवं सामाजिक। इनका अध्ययन क्रमश: विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के अन्तर्गत किया जाता है। इसके अतिरिक्त अपने परिवेश की सार्थक समझ बनाने हेतु हमें इतिहास बोध एवं भौगोलिक समझ की भी आवश्यकता होती है। अतः पर्यावरण-अध्ययन में इतिहास और भूगोल भी शामिल हैं। इस प्रकार सीखने के जिस क्षेत्र को हम ‘‘पर्यावरण-अध्ययन’’ कहते हैं, उसमें विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, इतिहास एवं भूगोल समाहित होते हैं। इन क्षेत्रों की पद्धतियों एवं सामग्री में पर्याप्त भिन्नताएँ हैं । बच्चों के लिए चाहे इन भिन्नताओं को रेखांकित न करें लेकिन शिक्षक को तो ये भिन्नताएँ ध्यान में रखनी होंगी। क्योंकि इसका सीधा असर सिखाने के तौर-तरीकों पर पड़ता है।
Deleteबालको को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना तथा अपने आस-पास की वस्तुओं के बारे में जानकारी करना
Deleteपर्यावरण अध्ययन वास्तव में एक एकीकृत विषय ही नही हैं अपितु विभिन्न विषय-क्षेत्रों का एक समूह है। हमारे परिवेश में मुख्यतः दो प्रकार के घटक हैं - प्राकृतिक एवं सामाजिक। इनका अध्ययन क्रमश: विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के अन्तर्गत किया जाता है। इसके अतिरिक्त अपने परिवेश की सार्थक समझ बनाने हेतु हमें इतिहास बोध एवं भौगोलिक समझ की भी आवश्यकता होती है। अतः पर्यावरण-अध्ययन में इतिहास और भूगोल भी शामिल हैं। इस प्रकार सीखने के जिस क्षेत्र को हम ‘‘पर्यावरण-अध्ययन’’ कहते हैं, उसमें विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, इतिहास एवं भूगोल समाहित होते हैं। इन क्षेत्रों की पद्धतियों एवं सामग्री में पर्याप्त भिन्नताएँ हैं । बच्चों के लिए चाहे इन भिन्नताओं को रेखांकित न करें लेकिन शिक्षक को तो ये भिन्नताएँ ध्यान में रखनी होंगी। क्योंकि इसका सीधा असर सिखाने के तौर-तरीकों पर पड़ता है। SINGH
DeleteCoviD-19 कोरोना वायरस के दौरान
ReplyDeleteबालको में पर्यावरण के प्रति रुचि जागृत करने के लिए आसपास के पेड़ पौधों की जानकारी देंगें
Deleteकक्षा कक्ष में हम शिक्षण के दौरान अपने आसपास के वातावरण को शामिल करेगे..पर्यावरण कैसे सुरक्षित रहेगा इसके लिए वृक्षों का महत्व उपयोगिता व देखरख की विधि बताया जायेगा
Deleteकक्षा कक्ष में हम शिक्षण के दौरान अपने आसपास के वातावरण को शामिल करेगे..पर्यावरण कैसे सुरक्षित रहेगा इसके लिए वृक्षों का महत्व उपयोगिता व देखरख की विधि बताया जायेगा
Deleteneed of the hour
ReplyDeleteneed of the hour
Deleteकक्षा कक्ष में हम शिक्षण के दौरान अपने आसपास के वातावरण को शामिल करेगे..पर्यावरण कैसे सुरक्षित रहेगा इसके लिए वृक्षों का महत्व उपयोगिता व देखरख की विधि बताया जायेगा
DeleteKeksha kaksh main ham baccho ko vibhinn prakar ke Patton ka gayan krakr paryavaran se jod sakte h
Deleteमूलरोम का पर्यावरण अध्ययन में किसी छोटे पौधे को उखाड़ कर बच्चों के सामने रख कर उसके रोएं को दिखा के परिभाषित करेंगे
DeleteS.N.Mishra
DeleteTGT PHE
KV, ALIGANJ, Lucknow
Shift-1
पर्यावरण-अध्ययन कोई एक विषय-क्षेत्र नहीं है, बल्कि विभिन्न विषय-क्षेत्रों का एक समूह है। यह तो हम जानते हैं कि हमारे परिवेश में मुख्यतः दो प्रकार के घटक हैं - प्राकृतिक एवं सामाजिक। इनका अध्ययन क्रमश: विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के अन्तर्गत किया जाता है। इसके अतिरिक्त अपने परिवेश की सार्थक समझ बनाने हेतु हमें इतिहास बोध एवं भौगोलिक समझ की भी आवश्यकता होती है। अतः पर्यावरण-अध्ययन में इतिहास और भूगोल भी शामिल हैं। इस प्रकार सीखने के जिस क्षेत्र को हम ‘‘पर्यावरण-अध्ययन’’ कहते हैं, उसमें विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, इतिहास एवं भूगोल समाहित होते हैं। इन क्षेत्रों की पद्धतियों एवं सामग्री में पर्याप्त भिन्नताएँ हैं । बच्चों के लिए चाहे इन भिन्नताओं को रेखांकित न करें लेकिन शिक्षक को तो ये भिन्नताएँ ध्यान में रखनी होंगी। क्योंकि इसका सीधा असर सिखाने के तौर-तरीकों पर पड़ता है।
Bachho ko ped k bhago k liye paudha dikhaya jayega.is prakar se mool rom k bare me bta skte h
Deleteमूलरोम का पर्यावरण अध्ययन में किसी छोटे पौधे को उखाड़ कर बच्चों के सामने रख कर उसके रोएं को दिखा के परिभाषित करेंगे
ReplyDeleteमूलरोम का पर्यावरण अध्ययन में किसी छोटे पौधे को उखाड़ कर बच्चों के सामने रख कर उसके रोएं को दिखा के परिभाषित करेंगे
ReplyDeleteOverall, environmental science is the field of science that studies the interactions of the physical, chemical at biological components of the environment and also the relationships and effects.
ReplyDeleteCoviD-19 कोरोना वायरस के दौरान
ReplyDeleteकक्षा कक्ष में हम शिक्षण के दौरान अपने आसपास के वातावरण को शामिल करेगे..पर्यावरण कैसे सुरक्षित रहेगा इसके लिए वृक्षों का महत्व उपयोगिता व देखरख की विधि बताया जायेगा
Environmental studies gives knowledge to the students and teachers both which happened in our surroundings
ReplyDeleteकक्षा कक्ष में हम शिक्षण के दौरान अपने आसपास के वातावरण को शामिल करेगे..पर्यावरण कैसे सुरक्षित रहेगा इसके लिए वृक्षों का महत्व उपयोगिता व देखरख की विधि बताया जायेगा
Deleteकक्षा कक्ष में हम शिक्षण के दौरान अपने आसपास के वातावरण को शामिल करेंगे
DeleteEnvironmental studies instill in students to be keen,alert ,observant and very much aware of the surrounding.
ReplyDeleteछात्र/छात्राओं को पर्यावरण के बारे में बताएंगे और वृक्षारोपण करने के लिए करेंगे।
Deleteपर्यावरण अध्ययन वास्तव में एक एकीकृत विषय ही नहीं है अपितु विभिन्न विषय क्षेत्रों का एक समूह है। हमारे परिवेश के मुख्य घटक प्राकृतिक एवं सामाजिक है। हम शिक्षण कार्य में अपने आस पास के वातावरण को शामिल करेंगे और बच्चों को वृक्षों का महत्व ,उपयोगिता व देखरख के संबंध में बतायेंगे और उनके syllabous को बाहरी परिवेश से जोड़ेंगे।
DeletePragya Dwivedi पर्यावरण अध्धयन अपने आप मे व्यापक विषय है।इसमे भी हम कला समेकित शिक्षा का अनुप्रयोग कर सकते है
ReplyDeleteपर्यावरण अध्ययन विषय नहीं एक पद्धति है। इसमें पर्यावरण के बारे में, पर्यावरण के लिए, और पर्यावरण द्वारा सीखना शामिल है।पेड़ पौधे,जीवजंतु की उपयोगिता और महत्ता इसके उदाहरण हैं।
Deleteहम बच्चों को पर्यावरण से संबंधित पेड़ों का महत्व और हमारे जीवन में उनकी उपयोगिता के बारे में बताएंगे ताकि आगे जाकर वह पर्यावरण को सुरक्षित रख सके।
ReplyDeleteहम बच्चों को पर्यावरण से संबंधित पेड़ों का महत्व और हमारे जीवन में उनकी उपयोगिता के बारे में बताएंगे ताकि आगे जाकर वह पर्यावरण को सुरक्षित रख सके।
Deleteपर्यावरण अध्ययन के एकीकृत विषय क्षेत्र है इसका उदाहरण यह है कि जब हम वृक्ष और पत्तों के बारे में पढ़ते हैं
ReplyDeletePruavrn ke prti bchcho me prem or usko bchane ke upay or usko sambhalne ke prti rujhan bdhayenge or pryavran ka mhatv samjhayenge
ReplyDeletePryavran ka bchcho ko mhatv samjhayenge or uske prti prem jgayenge uski suraksha ka bhav jgayenge ict ka bhi sgyog lekr
ReplyDeleteparyavaran ki importance baccho ko samjhana h
ReplyDeleteछात्र/छात्राओं को पर्यावरण के बारे में बताएंगे और वृक्षारोपण करने के लिए करेंगे।
Deleteपर्यावरण एक ऐसा विषय है जिस में सभी विषयों का समावेश है.मुहम्मद ज़ाकिर
DeleteEnvironmental science is also referred to as an interdisciplinary field because it incorporates information and ideas from multiple disciplines. Within the natural sciences, such fields as biology, chemistry, and geology are included in environmental science. When most people think of environmental science, they think of these natural science aspects, but what makes environmental science such a complex and broad field is that it also includes fields from the social sciences and the humanities as well.
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteparyavaran humare chaaro aur ka vatavaran hota hai. hum paryavaran se se hi apni rozmarah ki zaruraton ko poora karte hai bachoon ko seekhne ke liye environment mein akela chod de
ReplyDeleteEnvironment is the study of combination of living , nonliving, biologocal, physical and chemical components. Environment mean all around of us, which we see and feel.
ReplyDeleteEnvironment education is very important for students to learnt about the nature and help for saving the world.
ReplyDeleteEnvironmental studies gives knowledge to the students and teachers both which happened in our surroundings
ReplyDeleteNatural Environment is very important for the people to survive to closeto have a very good nature very good surrounding
ReplyDeleteपर्यावरण अध्ययन वास्तव में एक एकीकृत विषय ही नही हैं अपितु विभिन्न विषय-क्षेत्रों का एक समूह है। हमारे परिवेश में मुख्यतः दो प्रकार के घटक हैं - प्राकृतिक एवं सामाजिक। इनका अध्ययन क्रमश: विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के अन्तर्गत किया जाता है। इसके अतिरिक्त अपने परिवेश की सार्थक समझ बनाने हेतु हमें इतिहास बोध एवं भौगोलिक समझ की भी आवश्यकता होती है। अतः पर्यावरण-अध्ययन में इतिहास और भूगोल भी शामिल हैं। इस प्रकार सीखने के जिस क्षेत्र को हम ‘‘पर्यावरण-अध्ययन’’ कहते हैं, उसमें विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, इतिहास एवं भूगोल समाहित होते हैं। इन क्षेत्रों की पद्धतियों एवं सामग्री में पर्याप्त भिन्नताएँ हैं । बच्चों के लिए चाहे इन भिन्नताओं को रेखांकित न करें लेकिन शिक्षक को तो ये भिन्नताएँ ध्यान में रखनी होंगी। क्योंकि इसका सीधा असर
Deleteहम बच्चों को पर्यावरण से संबंधित पेड़ों का महत्व और हमारे जीवन में उनकी उपयोगिता के बारे में बताएंगे ताकि आगे जाकर वह पर्यावरण को सुरक्षित रख सके।
ReplyDeleteपर्यावरण अध्ययन एक एकीकृत विषय है जिसमें सामाजिक विज्ञान, गणित व भाषा का समावेश निहित हैं
DeleteEnvironmental studies is a multidisciplinary academic field which systematically studies human interaction with the environment. Environmental studies connects principles from the physical sciences, commerce/economics, the humanities, and social sciences to address complex contemporary environmental issues.
ReplyDeleteमैं बालकों को साफ़ प्रकृति के बारे में बताना चाहुँगी | अगर प्रकृति शुद्ध होगी तो मनुष्य का मन भी शुद्ध होगा |
Very helpful
ReplyDeleteVery helpful
ReplyDeleteEnvironmental studies gives knowledge to the students and teachers both which happened in our surroundings
ReplyDeleteपर्यावरण विषय के अंतर्गत अनेक विषयों का समावेश होता है
ReplyDelete। जैसे जीव विज्ञान, जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, पारिस्थितिकी,भूगोल, सांख्यकी आदि
।
पर्यावरण विज्ञान में अनेक विषयों का समागम है। उदाहरण के लिए जीव विज्ञान, जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, स्वास्थ्य विज्ञान, अनुवांशिकता, पारिस्थितिकी, सांख्यिकी आदि।
ReplyDeleteParyavaran ke prati bachcho ko anek vishyo ka bodh krayenge or uske mahtav ko batayenge jaise paudhe lgana
ReplyDeleteYes It is true that Environmental Science is a unified area because it covers topics like Plants, Food, Diseases, Air, Water, Housing, Clothing, Pollution, Waste Management, Atmosphere etc. which requires deep understanding of the surrounding around us.
ReplyDeleteविज्ञान , सामाजिक विज्ञान , गणित सभी पर्यावरण अध्ययन में ही समाहित हैं अतः हमख सकते हैं कि पर्यावरण अध्ययन एक एकीकृत विषय है
DeleteEnvironmental science is important as it give knoweldge to the students about the nature and how to save it.
ReplyDeleteपर्यावरण विषय के अंतर्गत अनेक विषयों का समावेश होता है जैसे जीव विज्ञान रसायन विज्ञान भौतिक विज्ञान सामाजिक विज्ञान राजनीति विज्ञान अर्थशास्त्र आदि। पर्यावरण के माध्यम से बालक अपने पूर्व ज्ञान को जोड़ते हुए अपने आसपास के वातावरण समाज में उसकी भूमिका को अच्छी तरह समझ सकता है।
ReplyDeleteWe will tell the children about the importance of trees related to the environment and their usefulness in our lives so that it can protect the environment going forward.
ReplyDeleteसही है
Delete
Deleteपर्यावरण अध्ययन में बच्चों की रुचि बढ़ाने हेतु उन्हें पास पड़ोस में स्थित पेड़ पौधों और जानवरों व वातावरण के विषय में जानकारी देना चाहिए।
पर्यावरण अध्ययन जल, वृक्ष,पृथ्वी, वायु, के अलावा गणित, विज्ञान,भाषा सभी का मूल है
ReplyDeleteकक्षा कक्ष में हम शिक्षण के दौरान अपने आसपास के वातावरण को शामिल करेगे..पर्यावरण कैसे सुरक्षित रहेगा इसके लिए वृक्षों का महत्व उपयोगिता व देखरख की विधि बताया जायेगा
ReplyDeleteVery useful topic for student
ReplyDeleteparyavaran adhyayan ek ekikrit vishay hai paryavaran ke Bina Jeevan ki Kalpana nahin ki ja sakti isliye swachh paryavaran ka hona ati avashyak hai
ReplyDeleteपर्यावरण अध्ययन जल, वृक्ष,पृथ्वी, वायु, के अलावा गणित, विज्ञान,भाषा सभी का मूल है ये हमारे चारो ओर घिरा हुआ आवरण है जिसमे सब समाहित है
ReplyDeleteसही परिवार
ReplyDeleteस्वच्छता तारे
ये सभी अलग अलग विषय है जो पर्यावरण मे शामिल है
पर्यावरण अध्ययन विषय नहीं एक पद्धति है। इसमें पर्यावरण के बारे में, पर्यावरण के लिए, और पर्यावरण द्वारा सीखना शामिल है।पेड़ पौधे,जीवजंतु की उपयोगिता और महत्ता इसके उदाहरण हैं।
Delete
ReplyDeleteपर्यावरण-अध्ययन कोई एक विषय-क्षेत्र नहीं है, बल्कि विभिन्न विषय-क्षेत्रों का एक समूह है। यह तो हम जानते हैं कि हमारे परिवेश में मुख्यतः दो प्रकार के घटक हैं - प्राकृतिक एवं सामाजिक। इनका अध्ययन क्रमश: विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के अन्तर्गत किया जाता है। इसके अतिरिक्त अपने परिवेश की सार्थक समझ बनाने हेतु हमें इतिहास बोध एवं भौगोलिक समझ की भी आवश्यकता होती है। अतः पर्यावरण-अध्ययन में इतिहास और भूगोल भी शामिल हैं। इस प्रकार सीखने के जिस क्षेत्र को हम ‘‘पर्यावरण-अध्ययन’’ कहते हैं, उसमें विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, इतिहास एवं भूगोल समाहित होते हैं। इन क्षेत्रों की पद्धतियों एवं सामग्री में पर्याप्त भिन्नताएँ हैं । बच्चों के लिए चाहे इन भिन्नताओं को रेखांकित न करें लेकिन शिक्षक को तो ये भिन्नताएँ ध्यान में रखनी होंगी। क्योंकि इसका सीधा असर सिखाने के तौर-तरीकों पर पड़ता है।
Vijay Laxmi Sharmaपर्यावरणीय अध्यन केवल एक ही विषय से सम्बन्ध नही रखता अपितु यह समस्त विषयों को अपने में समेटे हुए है तथा हम इसे इस तरह भी कह सकते हैं कि हमारे आसपास या चारों ओर का परिवेश जहाँ हम २हते हैं तथा . उन सबका अध्यन करना ही पर्यावरणीय अध्यन है. जिससे भाषा भी आसानी से सिखाई जा सकती है और साथ ही बच्चे का सर्वागीण विकास भी किया जा सकता है
Deleteपर्यावरण अध्ययन में अनेक विषयों का समावेश है। पर्यावरण अध्ययन के माध्यम से सामाजिक, विज्ञान और भाषा भी आसानी से सिखाई जा सकती है
ReplyDeleteकार्य योजना बनाकर
ReplyDeleteअपने चारोओर को वतावरं कहते hai|
ReplyDeleteपर्यावरणीय अध्यन केवल एक ही विषय से सम्बन्ध नही रखता अपितु यह समस्त विषयों को अपने में समेटे हुए है तथा हम इसे इस तरह भी कह सकते हैं कि हमारे आसपास या चारों ओर का परिवेश जहाँ हम २हते हैं तथा . उन सबका अध्यन करना ही पर्यावरणीय अध्यन है. जिससे भाषा भी आसानी से सिखाई जा सकती है और साथ ही बच्चे का सर्वागीण विकास भी किया जा सकता है
ReplyDeleteपर्यावरण अध्ययन विषय नहीं एक पद्धति है। इसमें पर्यावरण के बारे में, पर्यावरण के लिए, और पर्यावरण द्वारा सीखना शामिल है।पेड़ पौधे,जीवजंतु की उपयोगिता और महत्ता इसके उदाहरण हैं।पर्यावरणीय अध्यन केवल एक विषय से सम्बन्ध नही रखता अपितु यह समस्त विषयों को अपने में समेटे हुए है तथा हम इसे इस तरह भी कह सकते हैं कि हमारे आसपास या चारों ओर का परिवेश जहाँ हम रहते हैं उनका अध्यन करना ही पर्यावरणीय अध्यन है. जिससे भाषा भी आसानी से सिखाई जा सकती है और साथ ही बच्चे का सर्वागीण विकास भी किया जा सकता है
Deleteपर्यावरण अध्ययन विषय नहीं एक पद्धति है। इसमें पर्यावरण के बारे में, पर्यावरण के लिए, और पर्यावरण द्वारा सीखना शामिल है।पेड़ पौधे,जीवजंतु की उपयोगिता और महत्ता इसके उदाहरण हैं।पर्यावरणीय अध्यन केवल एक विषय से सम्बन्ध नही रखता अपितु यह समस्त विषयों को अपने में समेटे हुए है तथा हम इसे इस तरह भी कह सकते हैं कि हमारे आसपास या चारों ओर का परिवेश जहाँ हम रहते हैं उनका अध्यन करना ही पर्यावरणीय अध्यन है. जिससे भाषा भी आसानी से सिखाई जा सकती है और साथ ही बच्चे का सर्वागीण विकास भी किया जा सकता है
ReplyDeleteपर्यावरण अध्ययन एक एकीकृत विषय क्षेत्र है क्योंकि इसमे विभिन्न विषयों का विषयों का समावेश होता है। इसकी प्रकृति ही अंतर विषयक है ।अतः इसका ज्ञान किसी भी भाषा या विषय के माध्यम से कराया जा सकता है।
ReplyDeleteडॉ० बी .पी. मिश्र
डीपीएस विन्ध्यनगर सिंगरौली म.प्र.
पर्यावरण अध्ययन बहुत रोचक विषय है यह सभी कक्षा में पढ़ाना चाहिए
ReplyDeleteTeaching students about environment well as green house gases also
ReplyDeleteपर्यावरण एक ऐसा विषय है जो हमे आसपाक के वातावरण को समझने का मौका ओरदान करता है।
ReplyDeleteपर्यावरण अध्ययन एक एकीकृत विषय kshetra है।
ReplyDeleteClass 1में हम पर्यावरण विषय को भाषा और गणित के साथ एकीकृत करके पढाते है ।
उदाहरण के लिए हम बच्चों से परिवेश की कोई भी वस्तु दिखाकर उसका नाम जान सकते हैं तथा उसे गिनवा सकते हैं।
पर्यावरण के अध्ययन से हम अपने आसपास के पेड़ पौधों और उनकी उपयोगिता के बारे में समझ सकते हैं और किस प्रकार से मानव पेड़ पौधों और अपने आसपास वस्तुओं पर निर्भर है इसकी भी जानकारी प्राप्त होती है।मानव और पेड़-पौधों का एक दूसरे पर निर्भरता भी पता चलता है।
ReplyDeleteपर्यावरण अध्यन अपने आप में अनेक विषयों को अपने में समेटे हुए है .पर्यावरण अध्यन से बच्चे आस पड़ोस ,जल,आवास ,भोजन आदि की जानकारी समेटे हुए है .बब्चों को उनके समुदाय ,उनकी रोज मर्रा की जिंदिगी से जोड़ता है .
ReplyDeleteपर्यावरण अध्ययन विषय नहीं एक पद्धति है। इसमें पर्यावरण के बारे में, पर्यावरण के लिए, और पर्यावरण द्वारा सीखना शामिल है।पेड़ पौधे,जीवजंतु की उपयोगिता और महत्ता इसके उदाहरण हैं।
Deleteप्रर्यावरण अध्ययन एकीकृत विषय नहीं है अपितु इसमें सभी विषयों का समावेश है। इसलिए हमें इसको बच्चों को अर्थपूर्ण समझाने के लिए अपने आसपास के परिवेश अर्थात घर विद्यालय पास पड़ोस के विभिन्न पेड़ पौधों/जीव जंतुओं, पक्षियों के मूर्त/सामान्य रूप से देखे जा सकने वाले लक्षण जैसे खाना कहां से और कैसे प्राप्त करते हैं आवागमन स्थान जहां ये निवास करते हैं या पाये जाते हैं।उनकी ध्वनियों के आधार पर पहचानते हैं।
ReplyDeleteगेहूं की फसल की बुवाई से लेकर रोटी तक की सम्पूर्ण प्रक्रिया आदि के द्वारा समझाया जा सकता है।
सुभाष बाबू स०अ०
tracher ko samajhne aur bachchon ko padhane mein bahot useful hai
Deleteपर्यावरण अध्ययन वास्तव में एक एकीकृत विषय ही नही हैं अपितु विभिन्न विषयों एक समूह है। हमारे परिवेश में मुख्यतः दो प्रकार के घटक हैं - प्राकृतिक एवं सामाजिक। इनका अध्ययन क्रमश: विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के अन्तर्गत किया जाता है। इसके अतिरिक्त अपने परिवेश की सार्थक समझ बनाने हेतु हमें इतिहास एवं भौगोलिक समझ की भी आवश्यकता होती है। अतः पर्यावरण-अध्ययन में इतिहास और भूगोल भी शामिल हैं। इस प्रकार सीखने के जिस क्षेत्र को हम ‘‘पर्यावरण-अध्ययन’’ कहते हैं, उसमें विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, इतिहास एवं भूगोल समाहित होते हैं। इन क्षेत्रों की पद्धतियों एवं सामग्री में पर्याप्त भिन्नताएँ हैं । बच्चों के लिए चाहे इन भिन्नताओं को रेखांकित न करें लेकिन शिक्षक को तो ये भिन्नताएँ ध्यान में रखनी होंगी। क्योंकि इसका सीधा असर सिखाने के तौर-तरीकों पर पड़ता है।
ReplyDeleteबच्चों को परिवेश से जोड़ते हुए आस-पास की चीजों का परिचय प्राप्त करेंगे।
ReplyDeleteपर्यावरण अध्ययन के अंतर्गत हमारे चारो तरफ घटने वाली सभी घटनाओं को सामिल करते हैं चाहे वह प्राकृतिक या मानव निर्मित हो । अतः यह एक ब्यापक विषय है । इसको सिखाने के क्रम बच्चों के आसपास होने वाली क्रिया कलापों से स्थूल से शुक्ष्म /ज्ञात से अज्ञात की ओर होना चाहिए ।
ReplyDeleteNEERAJ KUMAR SINGH PS MAIDHI SADAR CHANDAULI. UP..
ReplyDeleteenvironment study is a connecting link between mostly subjects with the nature.
We have to correlate students with the near by natural things.
पर्यावरणीय अध्यन केवल एक ही विषय से सम्बन्ध नही रखता अपितु यह समस्त विषयों को अपने में समेटे हुए है तथा हम इसे इस तरह भी कह सकते हैं कि हमारे आसपास या चारों ओर का परिवेश जहाँ हम रहते हैं तथा उन सबका अध्यन करना ही पर्यावरणीय अध्यन है. जिससे भाषा भी आसानी से सिखाई जा सकती है और साथ ही बच्चे का सर्वागीण विकास भी किया जा सकता हैपर्यावरण अध्यन से बच्चे आस पड़ोस ,जल,आवास ,भोजन आदि की जानकारी समेटे हुए है .बब्चों को उनके समुदाय ,उनकी रोज मर्रा की जिंदिगी से जोड़ता है।
ReplyDeleteपर्यावरण अध्ययन वास्तव में एक एकीकृत विषय ही नही हैं अपितु विभिन्न विषय-क्षेत्रों का एक समूह है। हमारे परिवेश में मुख्यतः दो प्रकार के घटक हैं - प्राकृतिक एवं सामाजिक। इनका अध्ययन क्रमश: विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के अन्तर्गत किया जाता है। इसके अतिरिक्त अपने परिवेश की सार्थक समझ बनाने हेतु हमें इतिहास बोध एवं भौगोलिक समझ की भी आवश्यकता होती है। अतः पर्यावरण-अध्ययन में इतिहास और भूगोल भी शामिल हैं।
ReplyDeleteपर्यावरण अध्ययन के अनुसार हमे पहले खुद पेड़ पौधे उगाने चाहिए ताकि बच्चे हमे देख कर जागरूक हो सके और प्रकृति के महत्व को समझ सके।
ReplyDeleteआज बच्चो में पर्यावरण की सही जानकारी देकर।
ReplyDeleteहम लोग बच्चो को प्रकृति के अनुकूल जीवन जीने के प्रति जागरूक कर रहे है ।जिससे बच्चो को प्रकृति में साफ सफाई और शांति और खुशहाल जीवन जीने का एक नया समाज का निर्माण किया जा रहा है।
पर्यावरण अध्ययन केवल एक एकीकृत विषय ही नहीं अपितु समस्त विषयों का समायोजन है।
ReplyDeleteपर्यावरण अध्ययन कोई एक विषय नहीं है बल्कि कई विषयों का यह एक समूह है बच्चों को पढ़ाते समय हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि बच्चों को केवल किताबी ज्ञान न देकर बल्कि उनके परिवेश से जोड़कर विषय को पढ़ाया जाए
ReplyDeleteपर्यावरण अध्ययन के अन्तर्गत हम जीवजन्तु ,पेड पौधे ,घर,परिवार,समाज में होने वाले शादी ब्याह,जन्म,मृत्यु,विभिन्न प्रकार की बीमारियों ,मानवीय संवेदनाओ,आनुवांशिकता आदि विषयों के बारे में अध्ययन करते है । अतः पर्यावरण अध्ययन एक एकीकृत विषय क्षेत्र है ।
ReplyDeleteकक्षा कक्ष में हम शिक्षण के दौरान अपने आसपास के वातावरण को शामिल करेगे..पर्यावरण कैसे सुरक्षित रहेगा इसके लिए वृक्षों का महत्व उपयोगिता व देखरख की विधि बताया जायेगा
Deleteहिमेश अग्रवाल (पी एस असदपुर करंजली ,देओबंद )
बच्चों में पर्यावरण के प्रति रूचि जागृत करने के लिए आसपास के पेड़ पौधों की जानकारी देंगे।
ReplyDeleteअपने आस-पास की परिवेश अर्थात घर ,विद्यालय और पड़ोस की विभिन्न वस्तुओं पेड़- पौधों /जंतुओं/ पक्षियों के मूर्त/ सामान्य रूप से देखे जा सकने वाले लक्षणों जैसे -आवागमन वह स्थान जहां भी रहती हैं या पाए जाते हैं भोजन की आदतें उनकी ध्वनियों के आधार पर पहचानते हैं
ReplyDeleteअपने आस-पास की परिवेश अर्थात घर ,विद्यालय और पड़ोस की विभिन्न वस्तुओं पेड़- पौधों /जंतुओं/ पक्षियों के मूर्त/ सामान्य रूप से देखे जा सकने वाले लक्षणों जैसे -आवागमन वह स्थान जहां भी रहती हैं या पाए जाते हैं भोजन की आदतें उनकी ध्वनियों के आधार पर पहचानते हैं
ReplyDeleteपर्यावरणीय अध्यन केवल एक ही विषय से सम्बन्ध नही रखता अपितु यह समस्त विषयों को अपने में समेटे हुए है तथा हम इसे इस तरह भी कह सकते हैं कि हमारे आसपास या चारों ओर का परिवेश जहाँ हम २हते हैं तथा . उन सबका अध्यन करना ही पर्यावरणीय अध्यन है. जिससे भाषा भी आसानी से सिखाई जा सकती है और साथ ही बच्चे का सर्वागीण विकास भी किया जा सकता है
ReplyDeleteसहमत हूं।
Deleteपर्यावरण अध्ययन के अन्तर्गत बच्चों को उनके आसपास मौजूद प्राकृतिक वस्तुओ , जीव जन्तुओ तथा अन्य घटकों की जानकारी देगें ।
ReplyDeleteपर्यावरण अध्ययन एक विस्तृत विषयों का समूह है अतः हमें इसका अध्ययन कराते समय बहुत सी बातों का ध्यान रखना पड़ेगा जैसे जल , वायु , पशु पक्षी आदि ।
ReplyDeleteअपने आस-पास की परिवेश अर्थात घर ,विद्यालय और पड़ोस की विभिन्न वस्तुओं पेड़- पौधों /जंतुओं/ पक्षियों के मूर्त/ सामान्य रूप से देखे जा सकने वाले लक्षणों जैसे -आवागमन वह स्थान जहां भी रहती हैं या पाए जाते हैं भोजन की आदतें उनकी ध्वनियों के आधार पर पहचानते हैं.
ReplyDeleteबालको में पर्यावरण के प्रति रुचि जागृत करने के लिए आसपास के पेड़ पौधों की जानकारी देंगें.
ReplyDeleteशिक्षार्थियों में पर्यावरण के प्रति रुचि जागृत करने के लिए उन्हें आसपास के बगीचों में ले जाकर के विभिन्न प्रकार के पेड़ -पौधे ,जंतुओं ,पक्षियों के मूर्त /समान रूप से देखे जा सकने वाले लक्षणों जैसे -आवागमन वह स्थान जहां पर उपरोक्त सभी जीव रहते हैं तथा उनका भोजन उनके बोलने की धनिया ,उनके घोसले ,उनकी आदतें तथा उनके ध्वनि से उन्हें पहचानना।
ReplyDeleteपर्यावरण अध्ययन दरअसल एक एकीकृत विषय ही नहीं बल्कि विभिन्न विषय क्षेत्रों का एक समूह है। पर्यावरण अध्ययन में विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान, इतिहास ,भूगोल समाहित है। शिक्षार्थियों के लिए भले ही इन अंतरों को रेखांकित न करें लेकिन शिक्षकों को तो यह अंतर ध्यान में रखनी होगी।
बालक में पर्यावरण के प्रति रुचि जागृत करने के लिए आसपास के पेड़ पौधे और वनस्पतियों के बारे में जानकारी देंगे ।
ReplyDeleteमनसा कुमारी राठौर शिक्षामित्र
पर्यावरण एक ऐसा विषय है जो हमे आसपाक के वातावरण को समझने का मौका ओरदान करता है।
Deleteयह सभी विषयों का समावेश है
ReplyDeleteअपने आस-पास की परिवेश अर्थात घर ,विद्यालय और पड़ोस की विभिन्न वस्तुओं पेड़- पौधों /जंतुओं/ पक्षियों के मूर्त/ सामान्य रूप से देखे जा सकने वाले लक्षणों जैसे -आवागमन वह स्थान जहां भी रहती हैं या पाए जाते हैं भोजन की आदतें उनकी ध्वनियों के आधार पर पहचानते हैं.
ReplyDeleteइसमें सभी विषयों का समावेश है जिससे बच्चों
ReplyDeleteमें पर्यावरण के प्रति रूचि जाग्रत होती है तथा इसके अध्ययन से बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
अपने आस-पास की परिवेश अर्थात घर ,विद्यालय और पड़ोस की विभिन्न वस्तुओं पेड़- पौधों /जंतुओं/ पक्षियोंभोजन की आदतें उनकी ध्वनियों के आधार पर पहचानते हैंबच्चों को परिवेश से जोड़ते हुए आस-पास की चीजों का परिचय प्राप्त करेंगे।अपने आस-पास की परिवेश अर्थात घर ,विद्यालय और पड़ोस की विभिन्न वस्तुओं पेड़- पौधों /जंतुओं/ पक्षियों के मूर्त/ सामान्य रूप से देखे जा सकने वाले लक्षणों जैसे -आवागमन वह स्थान जहां भी रहती हैं या पाए जाते
ReplyDeleteपर्यावरण अध्ययन का एक उदाहरण जीव जगत है क्योंकि जीव जगत में हवा,पानी,भूमि ,मिट्टी,गैस,भोजन तथा उसमें रहने वाले एक कोशकीय तथा बहु कोशकीय जीव के बारे बात सकते है। मानव श्रृंखला और जीव श्रृंखला भी बता सकते है।
DeleteTeacher ko samajhhane or children ko padhane mai bahut useful hai.
ReplyDeleteEnvironment education is very useful to our students. We should to give environment EDUCATION to our students. Students should learn from aas pas environment. Hamara pativesh text book useful to our children.
ReplyDeleteहम बच्चों को पर्यावरण से संबंधित पेड़ों का महत्व और हमारे जीवन में उनकी उपयोगिता के बारे में बताएंगे ताकि आगे जाकर वह पर्यावरण को सुरक्षित रख सके।
ReplyDeleteREPLY
Unknown
Published
ReplyDeleteबालको में पर्यावरण के प्रति रुचि जागृत करने के लिए आसपास के पेड़ पौधों की जानकारी देंगें
ReplyDeleteपर्यावरण अध्ययन वास्तव में एक एकीकृत विषय ही नही हैं अपितु विभिन्न विषय-क्षेत्रों का एक समूह है। हमारे परिवेश में मुख्यतः दो प्रकार के घटक हैं - प्राकृतिक एवं सामाजिक। इनका अध्ययन क्रमश: विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के अन्तर्गत किया जाता है। इसके अतिरिक्त अपने परिवेश की सार्थक समझ बनाने हेतु हमें इतिहास बोध एवं भौगोलिक समझ की भी आवश्यकता होती है। अतः पर्यावरण-अध्ययन में इतिहास और भूगोल भी शामिल हैं। इस प्रकार सीखने के जिस क्षेत्र को हम ‘‘पर्यावरण-अध्ययन’’ कहते हैं, उसमें विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, इतिहास एवं भूगोल समाहित होते हैं। इन क्षेत्रों की पद्धतियों एवं सामग्री में पर्याप्त भिन्नताएँ हैं । बच्चों के लिए चाहे इन भिन्नताओं को रेखांकित न करें लेकिन शिक्षक को तो ये भिन्नताएँ ध्यान में रखनी होंगी। क्योंकि इसका सीधा असर
ReplyDeleteअपने आसपास केपरिवेश घर विधालप आसपास की विभिन्न कस्तुओं पेड़ पौधो जीव जतुओं पशु पक्षियों के मूत्र/सामान्य रूप से दिखने वाले लक्षण तथा भोजन रहन सहन केआधार पहचान करने में सहायक
ReplyDeletehttps://youtu.be/h8z5iALJnns
ReplyDeleteछात्रों मे पर्यावरण के प्रति रुचि बढानेके लिए आसपास के परिवेश की जानकारी देगें। हमारे
ReplyDeleteपरिवेश मे मुखयतः दो प्रकार के घटक होते है।
हम बच्चो को पर्यावरण से संबंधित परिवेश के महत्व और दैनिक जीवन मे उसकी उपयोगिता
के बारे मे बताकर बच्चो को पर्यावरण के प्रति करेंगे जिससे कि पर्यावरण को सुरक्षित रख सकें।
This comment has been removed by the author.
Deleteपर्यावरण अध्ययन में सभी विषयों का समावेश है। हम बच्चों को विभिन्न विषयों के माध्यम से पर्यावरण के बारे में बता सकते हैं।
Deletehttps://youtu.be/h8z5iALJnns
ReplyDeleteपर्यावरण अध्ययन के लिए जब हम बच्चों के साथ खासकर क्षेत्र भ्रमण पर होते हैं तो हमलोग सिर्फ पर्यावरण ही नहीं बल्कि तमाम विषयों को समाहित कर लेते हैं जैसे विज्ञान, हिंदी ,गणित आदि।
ReplyDeleteपर्यावरण अध्ययन वास्तव में एक एकीकृत विषय ही नही हैं अपितु विभिन्न विषय-क्षेत्रों का एक समूह है। हमारे परिवेश में मुख्यतः दो प्रकार के घटक हैं - प्राकृतिक एवं सामाजिक। इनका अध्ययन क्रमश: विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के अन्तर्गत किया जाता है। इसके अतिरिक्त अपने परिवेश की सार्थक समझ बनाने हेतु हमें इतिहास बोध एवं भौगोलिक समझ की भी आवश्यकता होती है। अतः पर्यावरण-अध्ययन में इतिहास और भूगोल भी शामिल हैं। इस प्रकार सीखने के जिस क्षेत्र को हम ‘‘पर्यावरण-अध्ययन’’ कहते हैं, उसमें विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, इतिहास एवं भूगोल समाहित होते हैं। इन क्षेत्रों की पद्धतियों एवं सामग्री में पर्याप्त भिन्नताएँ हैं । बच्चों के लिए चाहे इन भिन्नताओं को रेखांकित न करें लेकिन शिक्षक को तो ये भिन्नताएँ ध्यान में रखनी होंगी। क्योंकि इसका सीधा असर
ReplyDeleteBachcho ko paryavarn adhdhyan ke ped podho aur jiv jantuo ki jankari dete h
ReplyDeleteपर्यावरण अध्ययन निश्चित रूप से एक एकीकृत विषय क्षेत्र है। इसमें विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, इतिहास एवं भूगोल समाहित होते हैं। पर्यावरण अध्ययन में जिस क्षेत्र का हम अध्ययन करते हैं उसमें वैज्ञानिक उपलब्धियों, सामाजिक परिवेश, ऐतिहासिक घटनाओं, भौगोलिक परिस्थिति आदि का प्रभाव पड़ता है। निष्कर्षतः पर्यावरण अध्ययन एक एकीकृत विषय है।
ReplyDeleteEnvironment education is very important for students to learnt about the nature and help for saving the world.
ReplyDeleteबालकों में पर्यावरण के प्रति रुचि जागृत करने के लिए आसपास के पेड़ पोधों की जानकरजा देंगे।
ReplyDeleteबच्चों को आस पास केे पर्यावरण केे बारे जानकारी देगे और अधिक पेड पोधौ लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा
ReplyDeleteजिस प्रकार रात्रि में सोने और प्रातः जागने की क्रियाओं से आरंभ कर पूछा जा सकता है कि रात्रि में सूर्य कहाँ जाता है, दिन में तारे कहाँ जाते हैं आदि। इसके उपरांत आकाशीय पिण्डों, ग्रह, तारो आदि के विषय को भी छात्रों को सम्प्रेषित किया जा सकता है।
ReplyDeleteपर्यावरण एक एकीकृत विषय है जो छात्रों और शिक्षकों को चिन्तन करने और नवीन विचारों को जन्म देने का कार्य करता है ।
ReplyDeleteबच्चों को अपने आसपास के आवरण के बारे में बताना और पेड़ पौधों में जीव जंतुओं के बारे में जानकारी देना
ReplyDeleteबच्चों को अपने आसपास के आवरण के बारे में बताना और पेड़ पौधों में जीव जंतुओं के बारे में जानकारी देना
ReplyDeleteIn class room it's create real natural filling.
ReplyDeleteबच्चों को उनके परिवेशिय पूर्व ज्ञान के आधार पर नवीन ज्ञान को सम्बद्ध करते हुए उनके अधिगम अनुभव को बढ़ाते हुए पर्यावरण का एकीकृत विषय क्षेत्र को प्रभावी बनाया जा सकता है।उदाहरण के तौर पर गतिविधि रुप में बारिश से जुड़े उनके अनुभव के साथ कुछ नये तथ्यों को एकीकृत करना।जैसे= बारिश-पानी- स्रोत-नदी-नदियों के नाम-उदगम -आदि आदि।
ReplyDeleteबच्चों को अपने आसपास के आवरण के बारे में बताना और पेड़ पौधों में जीव जंतुओं के बारे में जानकारी देना
ReplyDeleteपर्यावरण अध्ययन के अनुसार हमे पहले खुद पेड़ पौधे उगाने चाहिए ताकि बच्चे हमे देख कर जागरूक हो सके और प्रकृति के महत्व को समझ सके।
ReplyDeleteपर्यावरण अध्ययन के अन्तर्गत यह विचार किया जाता हैं। बच्चों को उनके आसपास उपलब्ध वनस्पतियों व परिस्थितियों से अवगत करवाना जिससे वे उनसे जुड़े, उनके प्रति जागरूक हो और उनके महत्व को समझें।
ReplyDeleteअपने आस-पास की परिवेश अर्थात घर ,विद्यालय और पड़ोस की विभिन्न वस्तुओं पेड़- पौधों /जंतुओं/ पक्षियों के मूर्त/ सामान्य रूप से देखे जा सकने वाले लक्षणों जैसे -आवागमन वह स्थान जहां भी रहती हैं या पाए जाते हैं भोजन की आदतें उनकी ध्वनियों के आधार पर पहचानते हैं.
ReplyDeleteBachchon me paryavaran ke prati ruchi utpann karna jisse bachchein paryavaran ke mahatva ko samajh sake kyoki paryavaran adhdhyan ek visay nahi hai apitu kai vishayoin ka samuh hai .
ReplyDeleteबालको में पर्यावरण के प्रति रुचि जागृत करने के लिए आसपास के पेड़ पौधों की जानकारी देंगें
ReplyDeleteअपने आस-पास की परिवेश अर्थात घर ,विद्यालय और पड़ोस की विभिन्न वस्तुओं पेड़- पौधों /जंतुओं/ पक्षियों के मूर्त/ सामान्य रूप से देखे जा सकने वाले लक्षणों जैसे -आवागमन वह स्थान जहां भी रहती हैं या पाए जाते हैं भोजन की आदतें उनकी ध्वनियों के आधार पर पहचानते हैं
ReplyDeleteबच्चों को उनके परिवेशिय पूर्व ज्ञान के आधार पर नवीन ज्ञान को सम्बद्ध करते हुए उनके अधिगम अनुभव को बढ़ाते हुए पर्यावरण का एकीकृत विषय क्षेत्र को प्रभावी बनाया जा सकता है।उदाहरण के तौर पर गतिविधि रुप में बारिश से जुड़े उनके अनुभव के साथ कुछ नये तथ्यों को एकीकृत करना।जैसे= बारिश-पानी- स्रोत-नदी-नदियों के नाम-उदगम -आदि आदि।
ReplyDeleteRavindra Kumar Yadav U P S Munari Cholapur Varanasi
पर्यावरण अध्ययन में पेड़-पौधे जीव जंतुओं भोजन आवास का अवलोकन कर आना खोज वर्गीकरण अंतर ढूंढना एवं लिखने का कौशल विकसित करना
ReplyDeleteपर्यावरण अध्ययन किसी एक बिषय से संबंधित नही है अपितु सभी विषयों से संबंधित है अतः हमें पर्यावरण संरक्षण को बढ़ाबा देना चाहिए औऱ बच्चों को भी इसके बारे में बताना चाहिए।
ReplyDeleteBilkul kyonki jab ham bachhon ko ped paudhon ke bare mein batayeinge tab use anya vishyon ko ko bhi jod sakte hain
ReplyDeleteEvs ko shiksha ke sath jodne se bachche evs ke sath aur bhi Jankari prapt krenge aur ruchi bhi lenge.
ReplyDeleteबालको में पर्यावरण के प्रति रुचि जागृत करने के लिए आसपास के पेड़ पौधों की जानकारी देंगें
ReplyDeleteपर्यावरण अध्ययन विभिन्न विषयों (जैसे- भाषा, गणित, विज्ञान, इतिहास, भूगोल, सामाजिक अध्ययन आदि) का संयोजन है।
ReplyDeleteअपने आस पास के परिवेश की जानकारी रखने में बच्चे ज्यादा उत्साहित रहतेहैं
ReplyDeleteपर्यावरण अध्ययन एक विषय न हो कर विषयों का एक समूह है। मैं जिस गांव के बच्चों को पढ़ाती हूं वहां यमुना नदी बहती है। यह बच्चों का स्थानीय परिवेश है मैं पर्यावरण का सहारा लेकर विज्ञान भूगोल कृषि
ReplyDeleteपर्यावरण अध्ययन वास्तव में एक एकीकृत विषय ही नही हैं अपितु विभिन्न विषय-क्षेत्रों का एक समूह है। हमारे परिवेश में मुख्यतः दो प्रकार के घटक हैं - प्राकृतिक एवं सामाजिक। इनका अध्ययन क्रमश: विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के अन्तर्गत किया जाता है। इसके अतिरिक्त अपने परिवेश की सार्थक समझ बनाने हेतु हमें इतिहास बोध एवं भौगोलिक समझ की भी आवश्यकता होती है। अतः पर्यावरण-अध्ययन में इतिहास और भूगोल भी शामिल हैं। इस प्रकार सीखने के जिस क्षेत्र को हम ‘‘पर्यावरण-अध्ययन’’ कहते हैं, उसमें विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, इतिहास एवं भूगोल समाहित होते हैं। इन क्षेत्रों की पद्धतियों एवं सामग्री में पर्याप्त भिन्नताएँ हैं । बच्चों के लिए चाहे इन भिन्नताओं को रेखांकित न करें लेकिन शिक्षक को तो ये भिन्नताएँ ध्यान में रखनी होंगी। क्योंकि इसका सीधा असर सिखाने के तौर-तरीकों पर पड़ता है।
ReplyDeleteपर्यावरण एक ऐसा विषय है जिसमे हम भूगोल समाजशास्त्र आदि के विषय मे भी अध्ययन कर लेते है,अतः पर्यावरण स्वयं मे तो एक एकिकृत विषय है परंतु इसमे हम अन्य विषय का भी अध्ययन करते है |
ReplyDeleteप्रर्यावरण के अध्ययन के लिए बच्चों को उनके घर विद्यालय के आस पास के परिवेश की बस्तुयें, जैसे पेड़ पौधे, जीव-जंतुओं,नदी पर्वत झरनों से प्रत्यक्ष अनुभव करायेंगे।
ReplyDeleteपर्यावरण अध्ययन वास्तव में एक एकीकृत विषय ही नही हैं अपितु विभिन्न विषय-क्षेत्रों का एक समूह है। हमारे परिवेश में मुख्यतः दो प्रकार के घटक हैं - प्राकृतिक एवं सामाजिक। इनका अध्ययन क्रमश: विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के अन्तर्गत किया जाता है। इसके अतिरिक्त अपने परिवेश की सार्थक समझ बनाने हेतु हमें इतिहास बोध एवं भौगोलिक समझ की भी आवश्यकता होती है। अतः पर्यावरण-अध्ययन में इतिहास और भूगोल भी शामिल हैं। इस प्रकार सीखने के जिस क्षेत्र को हम ‘‘पर्यावरण-अध्ययन’’ कहते हैं, उसमें विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, इतिहास एवं भूगोल समाहित होते हैं। इन क्षेत्रों की पद्धतियों एवं सामग्री में पर्याप्त भिन्नताएँ हैं । बच्चों के लिए चाहे इन भिन्नताओं को रेखांकित न करें लेकिन शिक्षक को तो ये भिन्नताएँ ध्यान में रखनी होंगी। क्योंकि इसका सीधा असर सिखाने के तौर-तरीकों पर पड़ता है।
ReplyDeleteपर्यावरण विषय को हम विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बड़े रोचक और सरल तरीके से बच्चों को उनके आसपास के वातावरण से जोड़ कर अच्छे से समझा सकते हैं
ReplyDeleteAnything around us constitute our environment, so, to understand any individual and it's surrounding students need knowledge of environmental science
ReplyDeleteपर्यावरण अध्ययन को पढ़ाने के लिए बच्चों को आसपास के लोगों के बारे में बताते हैं पेड़ पौधों के बारे में समझाते हैं पेड़ पौधों की उपयोगिता जल का अपव्यय न हो उसके बारे में बताते हैं समुदाय की शिक्षा दी जाती है समस्त आसपास के समस्त चीजों को जोड़कर ही पर्यावरण अध्ययन पढ़ाया जा सकता है
ReplyDeleteपर्यावरण अध्ययन एक एकीकृत विषय क्षेत्र है परंतु इसे अन्य विषयों के साथ जोड़कर अध्ययन किया जा सकता है जैसे विज्ञान में हम जल एवं जीवो के विषय में गहन अध्ययन कर सकते हैं जो वास्तव में पर्यावरण अध्ययन का ही क्षेत्र है
ReplyDeleteपर्यावरण अध्ययन एक एकीकृत विषय क्षेत्र है परंतु इसे अन्य विषयों के साथ जोड़कर अध्ययन किया जा सकता है जैसे विज्ञान में हम जल एवं जीवो के विषय में गहन अध्ययन कर सकते हैं जो वास्तव में पर्यावरण अध्ययन का ही क्षेत्र है।
ReplyDeleteपर्यावरण विषय को रोचक तरीका से बच्चों के आस पास वातावरण से जोड़कर उनकी समझ विकसित कर सकते है और जल के महत्व को बता सकते है
ReplyDelete