मॉड्यूल 15 - गतिविधि 1: अपने बचपन की यादों को साझा करें

एक पल रूकें और अपने बचपन के दिनों की यादों के बारे में सोचें।अब एक सुखद और एक दुखद स्मृति की सूची बनाएँ । इसके अलावा, अपने शुरुआती वर्षों में सीखी गई दो कहानियाँ/ कविताएँ साझा करें।

चिंतन के लिए कुछ समय लें और कमेंट बॉक्स में अपनी टिप्पणी दर्ज करें।

Comments

  1. एक पल रूकें और अपने बचपन के दिनों की यादों के बारे में सोचें।अब एक सुखद और एक दुखद स्मृति की सूची बनाएँ

    ReplyDelete
    Replies
    1. जब मै प्राथमिक विद्यालय मे पढता
      था उस समय सामाजिक तानाबाना
      इतना मजबूत था कि पूरा समाज किसी
      भी बच्चे को अपना समझता था और
      उसी तरह ध्यान भी रखता था। एकबार
      हम सभी बच्चे एक तालाब मे स्नान करने लगे , उस समय दूसरे गांव के
      निवासी ने हम सभी को विद्यालय मे
      शिकायत कर सजा दिलवाई परन्तु खुद
      भी सजा दी। सामाजिक समरसता के कारण इसकी शिकायत कहीं नही हुई।

      Delete
    2. Sad childhood memory is discrimination in treating a bright and an average student.
      Being a not so good learner, I longed for a strong support in making me understand the concepts in my way of learning which never happened. This experience has probably led me to be a child friendly person. Especially when it comes to a cornered child, I become the torch for him or her.

      Delete
    3. सुखद स्मृति- जब मैं क्लास फोर्थ में पढ़ती थी तो स्कूल की छुट्टी के बाद हम बगल वाले पार्क में खेलने लग जाते थे जब हम देर से घर पहुंचते थे तो पापा की मार से बचने के लिए मेरी बड़ी बहन अपने सिर का और अपनी पलकों का एक बाल तोड़ कर ईद के नीचे दबा देती थी हम लोगों की ऐसी मान्यता थी कि ऐसा करने से सिर्फ डांट पड़ेगी मार नहीं और ऐसा ही होता भी था उस घटना को याद करके आज भी खुशी मिलती है)दुखद स्मृति _ जब मैं क्लास नाइंथ में थी मेरे पैरों के नीचे एक चुहिया आ गयी जब मैंने उसे देखा तो उसके मुंह से खून निकल रहा था हम बहनों ने उसे बचाने का बहुत यत्न किया पर वह न बची मुझे इस घटना से बहुत दुख हुआ और मैंने एक कविता लिख डाली उस पर) मेरे बचपन की दो अच्छी कविताएं1- हवा हूं हवा मैं बसंती हवा हूं2- यह कदंब का पेड़ अगर मां होता यमुना तीरे) यह दोनों कविताएं मुझे आज भी अच्छी लगती हैं

      Delete
    4. मेरे बचपन कि कहाणी - ' ससा आणि कासव ' , माकडाचे घर , कविता - केळीच्या बागा मामाच्या ...

      Delete
    5. जब मै प्राथमिक विद्यालय मे पढता
      था उस समय सामाजिक तानाबाना
      इतना मजबूत था कि पूरा समाज किसी
      भी बच्चे को अपना समझता था और
      उसी तरह ध्यान भी रखता था। एकबार
      हम सभी बच्चे एक तालाब मे स्नान करने लगे , उस समय दूसरे गांव के
      निवासी ने हम सभी को विद्यालय मे
      शिकायत कर सजा दिलवाई परन्तु खुद
      भी सजा दी। सामाजिक समरसता के कारण इसकी शिकायत कहीं नही हुई।

      Delete
    6. बचपन की यादे बहुत प्यारी होती है। जब विद्यालय मे नामकन हुआ मेरा वो मेरे बचपन का सुखद अनुभूति है।
      एक दिन शिक्षाक से डाँट मिली थी वो दुखद अनुभूति।
      शुरुआती बर्षो मे सीखी गई कविता -
      1. वीर तुम बढे चलो, धीर तुम बढे चलो।
      2.खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी।
      कहानिया -
      1.पञ्चतरत्र की काहिनिया।
      2.अकबर बीरबल की कहानी।

      Delete
    7. बचपन में सुभद्रा जी की कविता पढ़ी सुन्दर कविता थी 'परन्तु आज की कविता अलग है आज वो बचपन नहीं। सारा काम बच्चों को थोपा जा रहा है।

      Delete
    8. सुखद अनुभव वो थे जब विद्यालय के शिक्षकों द्वारा मेरी खूब प्रसंशा की जाती और दुखद अनुभव वो थे जब कक्षा में होम वर्क पूरा नहीं करने पर सजा मिलती।
      मुझे सुभद्रा जी की कविता"खूब लडी मर्दानी...."और प्रेम चंद जी की सारी कहानियां बहुत पसंद थी और है।

      Delete
    9. बचपन की यादे बहुत प्यारी होती है। जब विद्यालय मे नामकन हुआ मेरा वो मेरे बचपन का सुखद अनुभूति है।
      एक दिन शिक्षाक से डाँट मिली थी वो दुखद अनुभूति।
      शुरुआती बर्षो मे सीखी गई कविता -
      1. वीर तुम बढे चलो, धीर तुम बढे चलो।
      2.खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी।
      कहानिया -
      1.पञ्चतरत्र की काहिनिया।
      2.अकबर बीरबल की कहानी।

      Delete
    10. मेरे बचपन की कविता
      एक गधा था मोटा ताजा बन बैठा जंगल का राजा कहीं सिंह का चमड़ा पाया झट वैसा ही रूप बनाया

      Delete
    11. My childhood poem
      Twinkle_twinkle little star how a wonder what u are
      Up above the verso high
      Like a diamond in the sky

      Delete
    12. एक दिन मैं स्कूल नहीं गया था। जब अगले दिन गया तो शिक्षक ने पिटाई किया। भोजनावकाश के बाद हम खूब खेल खेलते थे।

      Delete
    13. बचपन की यादे बहुत प्यारी होती है। जब विद्यालय मे नामकन हुआ मेरा वो मेरे बचपन का सुखद अनुभूति है।
      एक दिन शिक्षाक से डाँट मिली थी वो दुखद अनुभूति।
      शुरुआती बर्षो मे सीखी गई कविता -
      1. वीर तुम बढे चलो, धीर तुम बढे चलो।
      2.खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी।
      कहानिया -
      1.पञ्चतरत्र की काहिनिया।
      2.अकबर बीरबल की कहानी।

      Delete
    14. एक पल रूकें और अपने बचपन के दिनों की यादों के बारे में सोचें।अब एक सुखद और एक दुखद स्मृति की सूची बनाएँ

      Delete
    15. जब मै प्राथमिक विद्यालय मे पढता
      था उस समय सामाजिक तानाबाना
      इतना मजबूत था कि पूरा समाज किसी
      भी बच्चे को अपना समझता था और
      उसी तरह ध्यान भी रखता था। एकबार
      हम सभी बच्चे एक तालाब मे स्नान करने लगे , उस समय दूसरे गांव के
      निवासी ने हम सभी को विद्यालय मे
      शिकायत कर सजा दिलवाई परन्तु खुद
      भी सजा दी। सामाजिक समरसता के कारण इसकी शिकायत कहीं नही हुई।

      Delete
    16. ज़्मीर उददीन स.अ.
      प्रा.वि. मडुआ,ब्लॉक व जनपद फ़िरोज़ाबाद

      सुखद स्मृति- जब मैं क्लास 5 में पढ़ता था तो स्कूल की छुट्टी के बाद हम बगल वाले पार्क में खेलने लग जाते थे जब हम देर से घर पहुंचते थे तो पापा की मार से बचने के लिए मेरी बड़ी बहन अपने ऊपर सारी बात ले लेती थी एक बार तो मेरी वजह से उसको खूब डांट पड़ी उस घटना को याद करके आज भी खुशी मिलती है)दुखद स्मृति _ जब मैं क्लास 9 में था तो मेरी साइकिल आ गयी जब मैंने उसे देखा तो में बहुत खुश हुआ लेकिन कुछ ही दिन बाद मएड़ी साइकिल चोरी हो गयी मुझे इस घटना से बहुत दुख हुआ।

      Delete
    17. बचपन की यादें बहुत सुखद होती हैं।विद्यालय में नामांकन के बाद जब नयी नयी किताबें और बैग तथा टिफिन बाक्स मिला तो उसे लेकर स्कूल जाना नये नये मित्र बनाना यह सुखद अनुभूति थी।गृहकार्य न करने पर डाँट पड़ना यह दुखद अनुभूति थी। ... प्रारंभिक वर्षों में सीखी गई कविता ... (1)उठो लाल अब आँखें खोलो.......(2)खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी..... कहानियां.....(1)अकबर बीरबल की(2)पंचतंत्र की कहानियां ।

      Delete
    18. सुखद स्मृति-बचपन में मैं अपने छोटे-छोटे साथियों के साथ कबड्डी खेलना ,
      कुश्ती लड़ना,गिलौल चलाना और तीर-कमान चलाना ,नहर-बम्वा आदि में स्नान करना, खरगोश आदि जानवरों का पीछा किया करते थे।दुखद स्मृति -हमारे माता-पिता बहुत गरीब थे ।प्राथमिक शिक्षण के समय मेरे पास न तो जूता-चप्पल थे और न अच्छे वस्त्र थे मेरे बचपन कविता- उठो लाल अब आंखें खोलो पानी लाई मुंह धो लो-----

      Delete
    19. बचपन की यादे बहुत प्यारी होती है। जब विद्यालय मे नामकन हुआ मेरा वो मेरे बचपन का सुखद अनुभूति है।
      एक दिन शिक्षाक से डाँट मिली थी वो दुखद अनुभूति।
      शुरुआती बर्षो मे सीखी गई कविता -
      1. वीर तुम बढे चलो, धीर तुम बढे चलो।
      2.खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी।
      कहानिया -
      1.पञ्चतरत्र की काहिनिया।
      2.अकबर बीरबल की कहानी।

      Delete
    20. बचपन की यादे बहुत प्यारी होती है। जब विद्यालय मे नामकन हुआ मेरा वो मेरे बचपन का सुखद अनुभूति है।
      एक दिन शिक्षाक से डाँट मिली थी वो दुखद अनुभूति।
      शुरुआती बर्षो मे सीखी गई कविता -
      1. वीर तुम बढे चलो, धीर तुम बढे चलो।
      2.खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी।
      कहानिया -
      1.पञ्चतरत्र की काहिनिया।
      2.अकबर बीरबल की कहानी।

      Delete
    21. Dukhad smriti-Jab pahli bar pitaji school chhodkar aaye the.
      Sukhad smriti-Jab pahli bar mere teacher ne meri tarif ki thi.
      Kahani-Kchhua aur Khargosh,
      Kavita-Utho lal ab aankhe kholo.



      Delete
    22. बचपन में जो काम करता था अब जैसे ही उन क्रिया क्लापों की याद आती है तो बडा आश्यचर्य होता है।

      Delete
    23. मेरे बचपन में लोग बड़े प्यार से मिलजुलकर रहते थे सर्दियों में शाम के समय बड़ी ही रोचक व शिक्षा प्रद कहानियां सुनते थे

      Delete
    24. जब मुझे अपने बचपन के दिन याद आते छोटे बच्चों से कहानी औरकविता सुनती हूँ। तो मुझे भी कक्षा 5 की कविता याद आ जाती है जो हमारी मां पढ़ाती थीं I मैं बचपन बुला रही थी बोल उठी विटिया मेरी नन्दन वन सी फूल उठी वह छोटी सी कुटिया मेरी बचपन में खेलना पिता जी से कहानी सुनना बहुत अच्छा लगता थाI

      Delete
    25. जब मै प्राथमिक विद्यालय मे पढता
      था उस समय सामाजिक तानाबाना
      इतना मजबूत था कि पूरा समाज किसी
      भी बच्चे को अपना समझता था और
      उसी तरह ध्यान भी रखता था। एकबार
      हम सभी बच्चे एक तालाब मे स्नान करने लगे , उस समय दूसरे गांव के
      निवासी ने हम सभी को विद्यालय मे
      शिकायत कर सजा दिलवाई परन्तु खुद
      भी सजा दी। सामाजिक समरसता के कारण इसकी शिकायत कहीं नही हुई।

      Delete
    26. Veer tum bdhe chlo
      Dheer tum bdhe chlo

      Delete
    27. Veer tum bdhe chlo
      Dheer tum bdhe chlo

      Delete
    28. याद आते हैं बचपन के वो दिन जब मैं बचपन में पढ़ने स्कूल जाता था तो सभी साथी मिलकर कोई भी काम आसानी से कर लेते,किसी के अन्दर कोई भेदभाव की भावना नही थी। घर परिवार आस पड़ोस में सब मिल जुलकर रहते और एक दूसरे का हर दुःख दर्द बाँटते।
      सच में वो दिन याद आते हैं लेकिन अब वो बात कहाँ,हर आदमी अपने में इतना व्यस्त है,किसी के पास किसी के लिए समय ही नही है।

      Delete
  2. मेरे बचपन की एक कविता
    "लाठी लेकर भालू आया,
    छम -छम- छम ,छम-छम-छम ,
    ढोल बजाते मेंढक आया ,
    ढम-ढम-ढम, ढम-ढम- ढम
    मेढक ने ली मीठी तान,
    और गधे ने गाया गाना।

    ReplyDelete
    Replies
    1. मेरे बचपन की एक कविता
      "लाठी लेकर भालू आया,
      छम -छम- छम ,छम-छम-छम ,
      ढोल बजाते मेंढक आया ,
      ढम-ढम-ढम, ढम-ढम- ढम
      मेढक ने ली मीठी तान,
      और गधे ने गाया गाना।

      Delete
    2. Jab mai class two me tha to jab teacher table sunte the aur yad na hone per peete jate the to bara dukh hota tha lekin jis din bach jate the to bahut khusi hoti thi ye kavita mujhe aaj bhi yad ati hai sooraj nikla chidiya boli tab bacho neaakhe kholi..,....

      Delete
    3. जब प्राथमिक विद्यालय में पढता था उस समय मैं बहुत मेहनती था इसलिए सभी अध्यापक मुझसे बहुत प्यार करते थे। हम 5 बच्चों को शाम को भी पढ़ाते थे ।मुझे कविता दिन निकला जब चिडियाँ बोली तथा सुमन परी की कहानी अभी भी याद हैं। एक दिन पास के मिल के गन्ना सेन्टर से गन्ना लाने पर हैडमास्टर साहब ने मेरी पिटाई भी की थी । बड़े अच्छे थे बचपन के वे दिन। PRAMOD KUMAR A.T.UPS CHANDAURA,BLOCK-JANI ( MEERUT)

      Delete
  3. मेरे बचपन की कविता -
    उठो लाल, अब आंखें खोलो, पानी लाई मुंह धो लो।
    बीती रात........🤗🤗🤗🥰☺

    ReplyDelete
    Replies
    1. गधा एक था मोटा ताजा,
      बन बैठा वह वन का राजा!

      कहीं सिंह का चमड़ा पाया,
      चट वैसा ही रूप बनाया!

      सबको खूब डराता वन में,
      फिरता आप निडर हो मन में,

      एक रोज जो जी में आई,
      लगा गरजने धूम मचाई!

      सबके आगे ज्यों ही बोला,
      भेद गधेपन का सब खोला!

      फिर तो झट सबने आ पकड़ा,
      खूब मार छीना वह चमड़ा!

      देता गधा न धोखा भाई,
      तो उसकी होती न ठुकाई!

      Delete
    2. FAROOQUI18 December 2020 at 12:35

      बचपन की यादे बहुत प्यारी होती है। जब विद्यालय मे नामकन हुआ मेरा वो मेरे बचपन का सुखद अनुभूति है।
      एक दिन शिक्षाक से डाँट मिली थी वो दुखद अनुभूति।
      शुरुआती बर्षो मे सीखी गई कविता -
      1. वीर तुम बढे चलो, धीर तुम बढे चलो।
      2.खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी।
      कहानिया -
      1.पञ्चतरत्र की काहिनिया।
      2.अकबर बीरबल की कहानी।

      Delete
  4. मेरे बचपन की कहानी-
    " दिन निकला । विमला पानी भर लाई।🤗

    ReplyDelete
  5. मेरे बचपन की कहानी-
    " गौरैया के बच्चे "
    "छत पर मेरा घोंसला था घोसले में दो बच्चे थे बच्चे चूचू करते थे अब वो वहां नहीं है.......😫

    ReplyDelete
  6. मेरे बचपन की कविता -
    "अम्मा जरा देख तो ऊपर ,चले आ रहे हैं बादल, गरज रहे हैं, बरस रहे हैं ,दिख रहा है जल ही जल, बाहर निकलो मैं अभी भी गुस्सा आ रहा है मेरा मन।🏊‍♀️🤗

    ReplyDelete
  7. मेरे बचपन की कविता-
    " अम्मा जरा देख तो ऊपर,
    चले आ रहे हैं बादल,
    गरज रहे हैं बरस रहे हैं ,
    दिख रहा है जल ही जल............
    बाहर निकलो मैं अभी भी गुस्सा आ रहा है मेरा मन।☂️☂️☂️🌦🌧
    2. लाया हूं जी मैं गुब्बारे........

    ReplyDelete
  8. During my childhood days we used to take part in social work like providing drinking water to thirsty people of the road and we used to enjoy our job. During our childhood society used to be very Orthodox and young people had very little liberty in comparison todays socioeconomic condition

    ReplyDelete
    Replies
    1. मेरे बचपन की एक कविता
      "लाठी लेकर भालू आया,
      छम -छम- छम ,छम-छम-छम ,
      ढोल बजाते मेंढक आया ,
      ढम-ढम-ढम, ढम-ढम- ढम
      मेढक ने ली मीठी तान,
      और गधे ने गाया गाना।

      Delete
  9. Replies
    1. बचपन की यादे बहुत प्यारी होती है। जब विद्यालय मे नामकन हुआ मेरा वो मेरे बचपन का सुखद अनुभूति है।
      एक दिन शिक्षाक से डाँट मिली थी वो दुखद अनुभूति।
      शुरुआती बर्षो मे सीखी गई कविता -
      1. वीर तुम बढे चलो, धीर तुम बढे चलो।
      2.खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी।
      कहानिया -
      1.पञ्चतरत्र की काहिनिया।
      2.अकबर बीरबल की कहानी।

      Delete
    2. बचपन की यादों को कभी भूल नही सकते।सुबह- सुबह जल्दी तैयार होकर स्कूल जाना प्रार्थना मे आगे खडे़ होकर प्रार्थना करना फिर पढ़ाई करना।इन्टरवल मेसभी सहेलियों के साथ खेलना।

      Delete
  10. The most memorable child hood was the innovative way our teachers used to make us understand the concepts of his or her subject using things availabe at our ease as there was no technology based innovations then. one poem in hindi still strikes my memory is" Khada himalaya bata raha hai daro na andhi paani se ....." and The solitary reaper by William Wordsworth

    ReplyDelete
  11. मेरा बचपन बहुत उतार चढ़ाव के साथ था

    ReplyDelete
  12. Mere Bachpan ki Kavita Utho lal ab Ankheee kholo
    Pani li hu mu do lo

    ReplyDelete
  13. Meri bachpan ki Kavita, utho kaam ab aankhe kholo

    ReplyDelete
  14. Happy memory : When I was not admitted in the school till the age of 6 and my mother valued education although educating girl was not important at that time. Still my mother took me to the school for admission test and I topped in the test.
    Sad memory : When I read the poem "Bhikshuk" by Harivansh Rai Bachhan

    ReplyDelete
  15. जब मै प्राथमिक विद्यालय मे पढता
    था उस समय सामाजिक तानाबाना
    इतना मजबूत था कि पूरा समाज किसी
    भी बच्चे को अपना समझता था और
    उसी तरह ध्यान भी रखता था। एकबार
    हम सभी बच्चे एक तालाब मे स्नान करने लगे , उस समय दूसरे गांव के
    निवासी ने हम सभी को विद्यालय मे
    शिकायत कर सजा दिलवाई परन्तु खुद
    भी सजा दी। सामाजिक समरसता के कारण इसकी शिकायत कहीं नही हुई।

    ReplyDelete
  16. जब मै प्राथमिक विद्यालय मे पढता
    था उस समय सामाजिक तानाबाना
    इतना मजबूत था कि पूरा समाज किसी
    भी बच्चे को अपना समझता था और
    उसी तरह ध्यान भी रखता था। एकबार
    हम सभी बच्चे एक तालाब मे स्नान करने लगे , उस समय दूसरे गांव के
    निवासी ने हम सभी को विद्यालय मे
    शिकायत कर सजा दिलवाई परन्तु खुद
    भी सजा दी। सामाजिक समरसता के कारण इसकी शिकायत कहीं नही हुई।

    ReplyDelete
  17. दुखद स्मृति-मेरे बचपन का अधिकतर समय गाँव में बीता है। गाँव के विद्यालय में एक शिक्षक थे । वे पाठ याद न होने पर बच्चों को कई तरह से दंड देते थे ।मुझे भी उन्होंने एक दिन कक्षा में 10 मिनट तक एक पाँव पर खड़ा रहने का दंड दिया था । सुखद स्मृति- में अधिकतर अपने बचपन में पापा द्वारा पीठ पर घुमाया जाना कभी नहीं भूल सकता ।

    ReplyDelete
  18. जब मै प्राथमिक विद्यालय मे पढता
    था उस समय सामाजिक तानाबाना
    इतना मजबूत था कि पूरा समाज किसी
    भी बच्चे को अपना समझता था और
    उसी तरह ध्यान भी रखता था। एकबार
    हम सभी बच्चे एक तालाब मे स्नान करने लगे , उस समय दूसरे गांव के
    निवासी ने हम सभी को विद्यालय मे
    शिकायत कर सजा दिलवाई परन्तु खुद
    भी सजा दी। सामाजिक समरसता के कारण इसकी शिकायत कहीं नही हुई।

    ReplyDelete
  19. मेरी बचपन की पसंदीदा कविता
    यदि मैं होता किन्नर नरेश का,
    राजमहल में रहता।
    सोने का सिंहासन होता,
    सिर पर मुकुट चमकता ।।

    दूसरी कविता

    नर ही न निराश करो मन को,
    कुछ काम करो,कुछ काम करो ।

    ReplyDelete
  20. मेरे बचपन की कविता -
    "अम्मा जरा देख तो ऊपर ,चले आ रहे हैं बादल, गरज रहे हैं, बरस रहे हैं ,दिख रहा है जल ही जल, बाहर निकलूँ मैं भी सींग चाह रहा है मेरा मन......


    ReplyDelete
  21. सुखद घटना -- कक्षा 3 मे विविध वेशभूषा में प्रथम पुरस्कार पाना
    दुखद घटना - कक्षा पहली मे अपनी एक teacher से डर कर अपनी बडी बहन की कक्षा मे भाग जाना I

    ReplyDelete
  22. जब मैं कक्षा तीन में पढ़ता था तब अध्यापक जी की पिटाई के डर से अपना बैग स्कूल में छोड़ कर अपने साथी से यह बोल कर आया करता था कि छुट्टी होने पर मेरा बैग लेकर आ जाना मैं तेरे को उस दुकान पर मिलूंगा यह काफी दिन तक चलता रहा। किसी छात्र ने अध्यापक जी को बता दिया। अध्यापक जी ने मेरे पिताजी को बुलाया। मेरे पिताजी ने मेरी पिटाई की और मुझे समझाया। उसके बाद मैंने स्कूल से कभी बंक नहीं मारा ।

    ReplyDelete
  23. मै बचपन में शिक्षक की बात को इतना मानती थी कि घर मे मां द्वारा सही चीज बताये जाने पर भी उन पर मुस्कुराती थी कि ये मेरी शिक्षक बन रही है।

    ReplyDelete
  24. jb mai choti thi tb meri shikhika prathmik kaksha ki meri ab tk ki sbse priy shikshika hai unka nam himkirn tha unke diye motivation aur protsahn k karn hi mene bhi shikshika bnne ka lakshy bnaya tha aur aaj mai bhi ek prathmik shikshika hu .

    ReplyDelete
  25. School se bhagkar toffee kharidna aur teacher se mar khana bahut yaad ata hai

    ReplyDelete
  26. मेरे बचपन की कविता -
    मैं सबसे छोटी होऊँ,तेरी गोदी में सोऊँ, तेरा अंचल पकड़ -पकड़ कर फिरूँ सदा माँ ! तेरे साथ, कभी न छोडूँ तेरा हाथ !

    ReplyDelete
  27. जब मै प्राथमिक विद्यालय मे पढता
    था उस समय सामाजिक तानाबाना
    इतना मजबूत था कि पूरा समाज किसी
    भी बच्चे को अपना समझता था और
    उसी तरह ध्यान भी रखता था। एकबार
    हम सभी बच्चे एक तालाब मे स्नान करने लगे , उस समय दूसरे गांव के
    निवासी ने हम सभी को विद्यालय मे
    शिकायत कर सजा दिलवाई परन्तु खुद
    भी सजा दी। सामाजिक समरसता के कारण इसकी शिकायत कहीं नही हुई।

    ReplyDelete
  28. अम्मा जरा देख तो ऊपर,
    चले आ रहे हैं बादल,
    गरज रहे हैं बरस रहे हैं ,
    दिख रहा है जल ही जल............
    बाहर निकलो मैं अभी भी गुस्सा आ रहा है मेरा मन।☂️☂️☂️🌦

    ReplyDelete
  29. मेरे बचपन की कविता -
    उठो लाल, अब आंखें खोलो, पानी लाई मुंह धो लो।
    बीती रात........🤗🤗🤗🥰☺

    ReplyDelete
    Replies
    1. मेरे बचपन की यादें बहुत खूबसूरत थी जब मैं प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता था उस समय की कविता में से एक है उठो लाल अब आंखें खोलो पानी लाई मुंह धो लो और दूसरी कविता जिसने सूरज चांद बनाया जिसने तारो को चमकाया पढ़ा था कहानी में चालाक लोमड़ी की कहानी शेर और चूहे की कहानी पड़ी थी उस समय की मेरी एक दुखद घटना थी मैं घर से स्कूल तो जाता था लेकिन स्कूल पहुंचता नहीं था और स्कूल की छुट्टी के समय घर वापस आ जाता था एक दिन मेरी चालाकी का पता चला और मेरी घर में खूब पिटाई हुई तब से मैं रोज स्कूल जाने लगा

      Delete
  30. बचपन एक खूबसूरत यादों का पिटारा
    बचपन में हमारी क्लास टीचर हमें प्रत्येक शनिवार शब्दार्थ लिखने को देती थी कोई भी गलती ना होने पर पुरस्कार के रूप में एक रबर देती थी उस रबर को पाने की चाह में हम इतने पढ़ते थे कि हर सप्ताह एक रबड़ जीतते थे एक सुखद यादगार लमहे हमारे लिए है।
    दुखद यादें:-। बचपन में सभी दोस्तों के साथ मैं भी तालाब में तैरने जाया करती थी तैरने ना आने के कारण में डूब रही थी पर हमारे दोस्तों ने हमें बचा लिया।

    ReplyDelete
    Replies
    1. मेरे बचपन की कविता - उठो लाल, अब आंखें खोलो, पानी लाई मुंंह धो लो ...।

      Delete
  31. बच्चपन के बालगीत_ आह टमाटर बडे मजेदार एक बार कुते ने खाया बिल्ली को मार गिराया ।आह टमाटर बडे मजेदार

    ReplyDelete
  32. बचपन की स्मृतियाँ आभूषण-मंजूषा की भाँति हमारी धरोहर होती हैं | एकाकी पलों में वे कभी गुदगुदाती हैं तो कभी गंभीर भी कर जाती हैं | जिम्मेदारियों से परे स्वच्छंद जीवन, समय की पाबंदी से मुक्त खेल, आम के बगीचे में साथियों के साथ घूमना और अमिया तोड़ना, शरारतें करना, बहन से झगड़ना और पिता के क्रोधित होने पर उनकी पकड़ से बचने के लिए छिप जाना, ऐसी अनेक सुनहरी यादों की लंबी सूची है, जो आज भी बचपन को दूर नहीं जाने देती |
    रेलवे कर्मचारी होने के कारण पिता को स्थानांतरण का कष्ट झेलना पड़ता था और साथ ही हमें भी | साथियों से बिछुड़ना दुखद स्मृतियों के रूप में मन-मस्तिष्क में आज भी कैद है |
    'माँ कह एक कहानी, राजा था या रानी', 'यह कदंब का पेड़ अगर माँ होता यमुना तीरे' बचपन में सीखी गई कविताएँ आज भी याद हैं और फूलकुमारी की कहानी तो आज भी उतनी ही अच्छी लगती है |

    ReplyDelete
  33. बचपन में हमारे प्राथमिक विद्यालय में एक मैडम आई जोकि पढ़ाने में बहुत अच्छी तथा सभी बच्चों की बहुत चाहती थी कुछ समय बाद उनका स्थानांतरण दूसरे विद्यालय में नजदीक ही हो गया तो हम सभी 20-25 के करीब बच्चे अपने विद्यालय में अध्यापकों को बताए बगैर उनसे मिलने के लिए चले गए जब हम उस विद्यालय में पहुंचे तो वहां पर वह मैडम और सभी बच्चे बहुत जोर जोर से रोने लगे

    वापसी में जब हम अपने स्कूल पहुंचे तो सभी अध्यापक हमारा इंतजार कर रहे थे
    लड़कों को मुर्गा बनाकर और लड़कियों के हाथ ऊपर कर बच्चों को पिटाई की गई
    सच में वह एक सुखद और दुखद अनुभव रहा

    आज भी वह बात हमारे दिलों दिमाग पर वैसे ही छाई है

    ReplyDelete
  34. बचपन में हम आनंद भवन, इलाहाबाद में पढ़े ,कला, संगीत,की शिक्षा जो हमने प्राप्त की वह आज भी हमारे दिल और दिमाग में ताज़ा है।

    ReplyDelete
  35. क्षितिज नीलिमा

    सुखद स्मृति- सबसे अधिक अंक प्राप्त करने पर पुरस्कृत किए जाना |
    दुखद स्मृति- मेरे सबसे प्रिय खिलौने का टूट जाना|
    बचपन में सीखी कहानी-(1) अंगूर खट्टे है| (2) प्यासा कौआ
    बचपन में सीखी कविता
    1- तीन बड़े जोकर एक तसले की नाव बनाया
    पानी में ला उसे बहाया
    पानी भर गया तसले में , जोकर पड़ गए घपले में
    2- गुड़िया मेरी ऊन की , ऊन देहारादून की
    काले रेशम बाल हैं , लाल टमाटर गाल हैं

    ReplyDelete
    Replies
    1. कहानी - प्यासा कौआ
      कविता - बंदर मामा पहन पजामा।सुखद - पढ़ाई और खेल में अव्वल आना पुरस्कृत होना ।दुखद - दोस्त की पेंसिल चोरी और पिताजी से पिटाई।

      Delete
    2. मेरे बचपन की एक कविता
      "लाठी लेकर भालू आया,
      छम -छम- छम ,छम-छम-छम ,
      ढोल बजाते मेंढक आया ,
      ढम-ढम-ढम, ढम-ढम- ढम
      मेढक ने ली मीठी तान,
      और गधे ने गाया गाना।

      Delete
    3. अम्मा जरा देख तो ऊपर,
      चले आ रहे हैं बादल,
      गरज रहे हैं बरस रहे हैं ,
      दिख रहा है जल ही जल............
      बाहर निकलो मैं अभी भी भीगूँ, चाह रहा है मेरा मन।☂️☂️☂️🌦

      Delete
  36. REKHA BAI (A.T.)
    P.S. D.P.-2 AMETHI (U.P.)-227405
    जब मै प्राथमिक विद्यालय मे पढता
    था उस समय सामाजिक तानाबाना
    इतना मजबूत था कि पूरा समाज किसी
    भी बच्चे को अपना समझता था और
    उसी तरह ध्यान भी रखता था। एकबार
    हम सभी बच्चे एक तालाब मे स्नान करने लगे , उस समय दूसरे गांव के
    निवासी ने हम सभी को विद्यालय मे
    शिकायत कर सजा दिलवाई परन्तु खुद
    भी सजा दी। सामाजिक समरसता के कारण इसकी शिकायत कहीं नही हुई।

    ReplyDelete
  37. बचपन मे अच्छे अंक आने पर घर परिवार व पड़ोस से मिलने वाला स्नेह अच्छा लगता था
    होली खेलने पर PTI गुरुजी से खाई पिटाई अविस्मरणीय है

    ReplyDelete
  38. सुखद स्मृति- सबसे अधिक अंक प्राप्त करने पर पुरस्कृत किए जाना |
    दुखद स्मृति- मेरे सबसे प्रिय खिलौने का टूट जाना|
    बचपन में सीखी कहानी-(1) अंगूर खट्टे है| (2) प्यासा कौआ

    ReplyDelete
  39. सुखद स्मृति--बचपन में सबसे अधिक अंक मिलने पर, शिक्षक तथा परिवार से मिलने वाला स्नेह अच्छा लगता था | दुखद स्मृति-- शिक्षक , या किसी के द्वारा बिना गलती पर डाटने/दण्ड देने पर | बचपन की सीखी कहानी/कविता-- प्यासा कौआ,अंगूर खट्टेहैं/अम्मा जरा देख तो ऊपर, चले आ रहे हैं बादल ऊपर......|

    ReplyDelete
  40. मेरे बचपन की कविता-
    " अम्मा जरा देख तो ऊपर,
    चले आ रहे हैं बादल,
    गरज रहे हैं बरस रहे हैं ,
    दिख रहा है जल ही जल............
    बाहर निकलो मैं अभी भी गुस्सा आ रहा है मेरा मन।☂️☂️☂️🌦🌧
    2. लाया हूं जी मैं गुब्बारे........

    ReplyDelete
  41. बचपन की स्मृतियाँ आभूषण-मंजूषा की भाँति हमारी धरोहर होती हैं | एकाकी पलों में वे कभी गुदगुदाती हैं तो कभी गंभीर भी कर जाती हैं | जिम्मेदारियों से परे स्वच्छंद जीवन, समय की पाबंदी से मुक्त खेल, आम के बगीचे में साथियों के साथ घूमना और अमिया तोड़ना, शरारतें करना, बहन से झगड़ना और पिता के क्रोधित होने पर उनकी पकड़ से बचने के लिए छिप जाना, ऐसी अनेक सुनहरी यादों की लंबी सूची है, जो आज भी बचपन को दूर नहीं जाने देती |

    ReplyDelete
  42. मेरे बचपन की कविता-
    मछली जल की रानी है,
    जीवन उसका पानी है।
    हाथ लगाओ डर जाएगी,
    बाहर निकालो मर जाएगी।

    ReplyDelete
  43. जब मै प्राथमिक विद्यालय मे पढता
    था उस समय सामाजिक तानाबाना
    इतना मजबूत था कि पूरा समाज किसी
    भी बच्चे को अपना समझता था और
    उसी तरह ध्यान भी रखता था। एकबार
    हम सभी बच्चे एक तालाब मे स्नान करने लगे , उस समय दूसरे गांव के
    निवासी ने हम सभी को विद्यालय मे
    शिकायत कर सजा दिलवाई परन्तु खुद
    भी सजा दी। सामाजिक समरसता के कारण इसकी शिकायत कहीं नही हुई।

    ReplyDelete
  44. मेरे बचपन की कविता।
    वीर तुम बढ़े चलो धीर तुम बढ़े चलो।
    सामने पहाड़ हो सिंह की दहाड हो।

    ReplyDelete
  45. मेरे बचपन की कविता-
    " अम्मा जरा देख तो ऊपर,
    चले आ रहे हैं बादल,
    गरज रहे हैं बरस रहे हैं ,
    दिख रहा है जल ही जल............
    बाहर निकलो मैं अभी भी गुस्सा आ रहा है मेरा मन।☂️☂️☂️🌦🌧
    2. लाया हूं जी मैं गुब्बारे

    ReplyDelete
  46. मुझे अपना बचपन बहुत खूबसूरत लगता है। बागों में खेलना ,स्कूल में होने वाले क्रियाकलाप और अध्यापक का डर।पर था बहुत ही सुखद ।शनिवार को होने वाली एक्टिविटी में मुझे अध्यापक द्वारा अधिक महत्व दिया जाना मेरी सुखद यादों में है।

    ReplyDelete
  47. मेरे बचपन की कविता।
    वीर तुम बढ़े चलो धीर तुम बढ़े चलो।
    सामने पहाड़ हो सिंह की दहाड हो।

    ReplyDelete
  48. मेरी बचपन की पसंदीदा कविता
    यदि मैं होता किन्नर नरेश का,
    राजमहल में रहता।
    सोने का सिंहासन होता,
    सिर पर मुकुट चमकता ।।

    दूसरी कविता

    नर ही न निराश करो मन को,
    कुछ काम करो,कुछ काम करो ।

    ReplyDelete
  49. Bachpan m keval khelana, masti karna , achchha lagta tha.bagiche m jakar dosto k sang samay bitana achchha lagta ,kintu jab school m nam likha gaya to school jane ka man nahi karta tha.lske lie mar bhi padi.

    ReplyDelete
  50. मेरे बचपन की कविता उठो लाल अब आंखें खोलो, पानी लाई मुंह धो लो।

    ReplyDelete
  51. सुखद स्मृति- कक्षा 3 में गणित मौखिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान
    दुखद स्मृति-कक्षा 2 में बस से एक्सीडेंट होना
    कविता-1-लाठी लेकर भालू आया
    2-उठो लाल अब आँखें खोलो
    कहानी-1-अंगूर खट्टे है
    2-प्यासा कौआ

    ReplyDelete
  52. Merry bachpan ki Kavita ammajra dekh to upar chle a the ha badal

    ReplyDelete
  53. बचपन सभी का सुहाना होता है । कभी खेलने की प्रफुल्लता, तो कभी मार खाने का डर । लेकिन आज भी उस दिन को सोच कर मन रोमांच से भर जाता है ।
    बचपन मे मैं पहली बार, दूसरे बच्चे को देखकर विद्यालय पहुँचा था और स्वयं ही विद्यालय मे नाम दर्ज करवाया था और साथियों के साथ खेलते हुए स्कूल पहुँचा करता था ।
    बचपन सुखद और दुखद घटनाओं का अम्बार होता है । एक बार अपने साथियों के साथ आम के बगीचे मे भाग गया था और बगीचे के रखवाले से शिकायत मिलने पर शिक्षक महोदय से बड़ी मार पड़ी थी, उसके बाद फिर कभी दुबारा ऐसा नहीं हुआ ।
    बचपन में हमलोग कविता "आ रे बादल, काले बादल, गर्मी दूर भगा रे बादल "एवं "बसंती हवा "खूब शोर मचा कर पढ़ा करते थे । ये कविताएं मुझे आज भी ऐसे ही याद हैं, जैसे मैं उसी उम्र मे हूँ ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बचपन सभी का सुहाना होता है । कभी खेलने की प्रफुल्लता, तो कभी मार खाने का डर । लेकिन आज भी उस दिन को सोच कर मन रोमांच से भर जाता है ।
      बचपन मे मैं पहली बार, दूसरे बच्चे को देखकर विद्यालय पहुँचा था और स्वयं ही विद्यालय मे नाम दर्ज करवाया था और साथियों के साथ खेलते हुए स्कूल पहुँचा करता था ।
      बचपन सुखद और दुखद घटनाओं का अम्बार होता है । एक बार अपने साथियों के साथ आम के बगीचे मे भाग गया था और बगीचे के रखवाले से शिकायत मिलने पर शिक्षक महोदय से बड़ी मार पड़ी थी, उसके बाद फिर कभी दुबारा ऐसा नहीं हुआ ।
      बचपन में हमलोग कविता "आ रे बादल, काले बादल, गर्मी दूर भगा रे बादल "एवं "बसंती हवा "खूब शोर मचा कर पढ़ा करते थे । ये कविताएं मुझे आज भी ऐसे ही याद हैं, जैसे मैं उसी उम्र मे हूँ ।

      Delete
  54. मेरा बचपन का जीवन बडा ही संघर्ष युक्त रहा है ।मेरी इच्छा तो देश की रक्षा करना थी ।परन्तु प्रयास तो किया असफल रहा ।अब मुझे वेसिक शिक्षा मे सेवा करने मैका मिला ।कविता Cham Cham Cham Cham Karta Bhalu Aaya

    ReplyDelete
  55. मेरे बचपन की कहानी दिन निकला । विमला पानी भर लाई

    ReplyDelete
  56. Jab mai prathmik vidyalay me padhta tha tab rattan pranali shiksha par jor diya jata tha aur aaj gatividhi adharit shiksha Par. Jiska parinam ya hai ki aaj vidyalay me chhatr anupasthiti ki smasya kam hai.

    ReplyDelete
  57. बचपन सभी का सुहाना होता है । कभी खेलने की प्रफुल्लता, तो कभी मार खाने का डर । लेकिन आज भी उस दिन को सोच कर मन रोमांच से भर जाता है ।

    ReplyDelete
  58. बचपन में मैं अपनी माँ की बहुत हैल्प करता था तो माँ मुझसे बहुत प्रसन्न होती थी एक बार एक बिल्ली धोखे से मुझसे मर गयी जिसका दुःख मुझे आज भी है।
    लाठी लेकर भालू आया ,छम छम छम।
    ढोल बजाता में ढक आया, ढम ढम ढम
    मेंढक ने ली मीठी तान
    और गधे ने गाया गान।
    खूब लड़ी मरदानी वो तो झाँसी वाली रानी थी।
    नाना के संग पढ़ती वह तो नाना के संग खेली थी।
    वरछी ढाल कृपाण कटारी उसकी यही सहेली थी 'वीर शिवाजी की गाथाएँ उसको याद जवानी थी

    ReplyDelete
  59. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  60. मेरे बचपन की कविता -
    मछली जल की रानी है।
    जीवन उसका पानी है ।
    हाथ लगा लो तो डर जायेगी,
    बाहर निकालो तो मर जायेगी ।
    सुखद स्मृति-
    जब कक्षा में अच्छे अंक आते थे तो बहुत खुश होते थे ।
    दुखद स्मृति-
    साईकिल से ऐक्सीडेंट होना ।

    ReplyDelete
  61. My childhood favourite poem is
    Johny Johny Yes Papa
    eating sugar No Papa
    telling lie No Papa
    open your mouth
    hahaha

    ReplyDelete
    Replies
    1. बचपन की यादे बहुत प्यारी होती है। जब विद्यालय मे नामकन हुआ मेरा वो मेरे बचपन का सुखद अनुभूति है।
      एक दिन शिक्षाक से डाँट मिली थी वो दुखद अनुभूति।
      शुरुआती बर्षो मे सीखी गई कविता -
      1. वीर तुम बढे चलो, धीर तुम बढे चलो।
      2.खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी।
      कहानी
      2.अकबर बीरबल की कहानी।

      Delete
  62. मेरे बचपन के पसंदीदा कविताएं
    १-आलू कचालू बेटा कहां गए थे
    २-हाथी राजा कहां चले

    ReplyDelete
  63. ------ अपर्णा पाण्डेय
    प्रा० वि० गुरैयनपुर
    घाटमपुर , कानपुर नगर #

    बचपन सभी का सुहाना होता है । कभी खेलने की प्रफुल्लता, तो कभी मार खाने का डर । लेकिन आज भी उस दिन को सोच कर मन रोमांच से भर जाता है ।

    ReplyDelete
  64. सुखद स्मृति- सबसे अधिक अंक प्राप्त करने पर पुरस्कृत किए जाना |
    दुखद स्मृति- मेरे सबसे प्रिय खिलौने का टूट जाना|
    बचपन में सीखी कहानी-(1) अंगूर खट्टे है| (2) प्यासा कौआ

    ReplyDelete
  65. सुखद अनुभव- आरंभिक गृह शिक्षा के बाद स्कूल में औपचारिक प्रवेश के समय प्रधानाध्यापक द्वारा परीक्षण प्रश्नों के जवाब के बाद कक्षा 2 में सीधा प्रवेश। दुखद अनुभव- याद नहीं।

    ReplyDelete
  66. बचपन की यादें अभी भी सुखद मेहसूस होते हैं क्योंकि उस समय चिंता रहती खेलना मन पसंद की चीजें खाना अपने
    दोस्तों के साथ लड़ना फिर थोड़ी देर बाद
    मिल जुल कर पाठशाला जाना यह सब होता है ।
    मेरी पसंद कविता तितली
    पंचतंत्र की कहानियां और चंदा मामा की
    कहानियां

    ReplyDelete
  67. बचपन की यादे बहुत प्यारी होती है। जब विद्यालय मे नामकन हुआ मेरा वो मेरे बचपन का सुखद अनुभूति है।
    एक दिन शिक्षाक से डाँट मिली थी वो दुखद अनुभूति।
    शुरुआती बर्षो मे सीखी गई कविता -
    1. वीर तुम बढे चलो, धीर तुम बढे चलो।
    2.खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी।
    कहानिया -
    1.पञ्चतरत्र की काहिनिया।
    2.अकबर बीरबल की कहानी।

    ReplyDelete
  68. Bachapan me jb mai mummy ki mar khane se bhagta aur chhup kr aakhen band kr leta tha to mujhe lagta tha ki ab mujhe koi nhi dekh rahaa h. Jbki aisa nhi hota.
    Aur jb kabhi hm jhuth bolte the aur pakade jaate the to pit jate the.
    Is liye sb kuchh waisa nhi hota jaisa hm sochate h.

    ReplyDelete
  69. बचपन की बहुत सी सुखद और दुखद यादें आज भी जेहन मे उमड़ती है ।मेरे बचपन की प्यारी कविताएं-लाठी लेकर भालू आया,छम-छम-छम
    ढोल बजाता मेढक आया ढम-ढम-ढम। और अम्मा जरा देख तू ऊपर चले आ रहें हैं बादल--------।
    कहानियां-कौआ और गिलहरी की कहानी-----और छत पर मेरा घोंसला था,घोंसले मे दो बच्चे थे,बच्चे चू-चू करते थे,अब वो वहाँ नहीं हैं--------। भुत पसंद आती थी ।

    ReplyDelete
  70. मैं जब पूर्व - प्राथमिक कक्षा में थी अभी भी मुझे याद है विद्यालय के वार्षिक कार्यक्रम में मैने DANCE में भाग ली थी| मुझे DANCE में बहुत रूचि है|
    उस समय का गाना अभी भी याद है,
    ले लो ले लो मटर की दो फलियाँ | इसमें मुझे इनाम भी मिला था |

    ReplyDelete
  71. Bachpan ke yade bahut hi sukhad thi.sara samaj bachcho ko apni dhrohar smjhta tha.khi bhi roktok nhi thi. .chhupan chhupayi,Gilli danda,chorpolice ka khel,sath hi veer tum badhe chalo,ki Kavita,din Bhar gate rahte the .

    ReplyDelete
  72. मेरे बचपन में हम लोग खेल खेलते थे जैसे- लम्बी कूद, ऊँची कूद ,यह एक सुखद स्मृति है पर एक बार ऊँची कूद के समय मैं चोटिल हुआ था यह एक दुखद स्मृति है।मेरे जीवन की पहली कविता तितली रानी शीर्षक और कहानी सादी - वादी शीर्षक से मेरे पिता जी द्वारा सुनाई गई थी।

    ReplyDelete
  73. बचपन में कहानी सुनने का बहुत शौक था कहानियों को सुनकर उसको नाटक में रूपांतरित किया जाता था सभी भाई बहन किरदार निभाते थे एवं मित्र मंडली के साथ खूब मस्ती किया करते थे

    ReplyDelete
  74. बचपन की यादे बहुत प्यारी होती है। जब विद्यालय मे नामकन हुआ मेरा वो मेरे बचपन का सुखद अनुभूति है।
    एक दिन शिक्षाक से डाँट मिली थी वो दुखद अनुभूति।
    शुरुआती बर्षो मे सीखी गई कविता -
    1. वीर तुम बढे चलो, धीर तुम बढे चलो।
    2.खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी।
    कहानिया -
    1.पञ्चतरत्र की काहिनिया।
    2.अकबर बीरबल की कहानी।

    ReplyDelete
  75. बचपन की याद करता हूं तो यह कविता याद आ जाती है ।Early to bed early to rise. ये काफी प्रेरणा स्रोत्र भी रही जीवन मे ।

    ReplyDelete
  76. सुखद स्मृति--बचपन में सबसे अधिक अंक मिलने पर, शिक्षक तथा परिवार से मिलने वाला स्नेह अच्छा लगता था | दुखद स्मृति-- शिक्षक , या किसी के द्वारा बिना गलती पर डाटने/दण्ड देने पर | बचपन की सीखी कहानी/कविता-- प्यासा कौआ,अंगूर खट्टेहैं/अम्मा जरा देख तो ऊपर, चले आ रहे हैं बादल ऊपर......

    ReplyDelete
  77. सुखद कविता-मां की ममता भरी कविता
    उठो लाल अब आंखें खोलो पानी लाई मुंह धो लो।
    सुखद अनुभूति-एक बार कक्षा 6 में मुझे गणित विषय में कम अंक मिले थे।जिसकी वजह से घरवालों की काफी डॉट मिली लेकिन आज मैं सोचता हूं कि अगर घरवाले मुझे डांट नहीं लगाते तो शायद मैं कामयाब ना हो पाता।
    दुखद अनुभूति-जब मै प्राथमिक कक्षा में पढ़ता था तो एक बार दो बच्चों के बीच आपस में लड़ाई हो गई जिसमें मेरी तख्ती टूट गई थी। जिसका मुझे काफी दुख हुआ और वह घटना में आज तक नहीं भूल पाया।

    ReplyDelete
  78. मेरे बचपन में, आज जैसी सुविधाएं और संसाधन नहीं थे। आयु का विद्यालय में प्रवेश हेतु कोई नियम न था। गांव के अन्य बच्चों के साथ बनियान और अंडरवीयर में नंगे पैर विद्यालय जाता था। उस समय आज जैसे कार्य अध्यापकों के पास न होकर केवल शिक्षण कार्य ही रहता था। सभी बच्चे शिक्षकों में और शिक्षक बच्चों में अपनापन देखते थे। शिक्षण कार्य भी पेड़ों के नीचे ही संपन्न हुआ करते थे।

    ReplyDelete
  79. बचपन की यादे बहुत प्यारी होती है। जब विद्यालय मे मेरा नामांकन मेरी सहेली के साथ एक ही कक्षा में हुआ तो वो मेरे बचपन की सुखद अनुभूति है तथा जब
    एक दिन अध्यापिका डाँट मिली थी वो दुखद अनुभूति।
    शुरुआती वर्षों सीखी गई कविता -
    1. वीर तुम बढे चलो, धीर तुम बढे चलो।
    2. twinkle twinkle
    कहानियाँ-
    1. पंचतंत्र की कहानियाँ
    2. प्यासा कोआ

    ReplyDelete
  80. बचपन की एक सुखद घटना - नदी किनारे रेत का घर बनाना,
    बचपन की एक दुखद घटना - स्थानांतरण होकर दूसरी जगह जाना,
    बचपन की दो कविताएं -
    (१) रैन रैन गो अवे
    (२) बाबा ब्लैकसीप

    ReplyDelete
  81. Poem- early to bed
    2- twinkle twinkle little star

    ReplyDelete

  82. Jab mai class two me tha to jab teacher table sunte the aur yad na hone per peete jate the to bara dukh hota tha lekin jis din bach jate the to bahut khusi hoti thi ye kavita mujhe aaj bhi yad ati hai sooraj nikla chidiya boli tab bacho neaakhe kholi..,...

    ReplyDelete
  83. Yes and the poems are twinkle - twinkle and jony-jony

    ReplyDelete
  84. बचपन की यादे बहुत प्यारी होती है। जब विद्यालय मे नामकन हुआ मेरा वो मेरे बचपन का सुखद अनुभूति है।
    एक दिन शिक्षाक से डाँट मिली थी वो दुखद अनुभूति।
    शुरुआती बर्षो मे सीखी गई कविता -
    1. वीर तुम बढे चलो, धीर तुम बढे चलो।
    2.खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी।

    ReplyDelete
  85. मेरे बचपन में, आज जैसी सुविधाएं और संसाधन नहीं थे। आयु का विद्यालय में प्रवेश हेतु कोई नियम न था। गांव के अन्य बच्चों के साथ बनियान और अंडरवीयर में नंगे पैर विद्यालय जाता था। उस समय आज जैसे कार्य अध्यापकों के पास न होकर केवल शिक्षण कार्य ही रहता था। सभी बच्चे शिक्षकों में और शिक्षक बच्चों में अपनापन देखते थे। शिक्षण कार्य भी पेड़ों के नीचे ही संपन्न हुआ करते थे।

    ReplyDelete
  86. गधा एक था मोटा ताजा,
    बन बैठा वह वन का राजा!

    कहीं सिंह का चमड़ा पाया,
    चट वैसा ही रूप बनाया!

    सबको खूब डराता वन में,
    फिरता आप निडर हो मन में,

    एक रोज जो जी में आई,
    लगा गरजने धूम मचाई!

    सबके आगे ज्यों ही बोला,
    भेद गधेपन का सब खोला!

    फिर तो झट सबने आ पकड़ा,
    खूब मार छीना वह चमड़ा!

    देता गधा न धोखा भाई,
    तो उसकी होती न ठुकाई!

    ReplyDelete
  87. मेरे बचपन की कविता-
    " अम्मा जरा देख तो ऊपर,
    चले आ रहे हैं बादल,
    गरज रहे हैं बरस रहे हैं ,
    दिख रहा है जल ही जल............
    बाहर निकलो मैं अभी भी गुस्सा आ रहा है मेरा मन।☂️☂️☂️🌦🌧
    2. लाया हूं जी मैं गुब्बारे........
    बचपन की एक सुखद घटना - नदी किनारे रेत का घर बनाना,
    बचपन की एक दुखद घटना - स्थानांतरण होकर दूसरी जगह जाना,
    बचपन की दो कविताएं -
    (१) रैन रैन गो अवे
    (२) बाबा ब्लैकसीप

    ReplyDelete
  88. मेरे बचपन की कविता -
    मैं सबसे छोटी होऊँ,तेरी गोदी में सोऊँ, तेरा अंचल पकड़ -पकड़ कर फिरूँ सदा माँ ! तेरे साथ, कभी न छोडूँ तेरा हाथ !

    ReplyDelete
  89. Bachpan ki yaden bahut hi pyari hoti h jab mai primary school me padhati thi to 2 poem sikhi thi(1) dug, dug, karta bandar aaya. Bandar wala bandar laya, bandar k sath ak bandariya,,pahni thi wah lal ghaghariya.(2)lathi lekar bhalu aaya cham,cham,cham.dhol bajata,medhak aya dham,dham,dham.

    ReplyDelete
  90. मेरे बचपन की कविता -
    मैं सबसे छोटी होऊँ,तेरी गोदी में सोऊँ, तेरा अंचल पकड़ -पकड़ कर फिरूँ सदा माँ ! तेरे साथ, कभी न छोडूँ तेरा हाथ ।
    मनसा कुमारी राठौर शिक्षामित्र

    ReplyDelete
  91. जब मै प्राथमिक विद्यालय मे पढता
    था उस समय सामाजिक तानाबाना
    इतना मजबूत था कि पूरा समाज किसी
    भी बच्चे को अपना समझता था और
    उसी तरह ध्यान भी रखता था। एकबार
    हम सभी बच्चे एक तालाब मे स्नान करने लगे , उस समय दूसरे गांव के
    निवासी ने हम सभी को विद्यालय मे
    शिकायत कर सजा दिलवाई परन्तु खुद
    भी सजा दी। सामाजिक समरसता के कारण इसकी शिकायत कहीं नही हुई।
    Riyaz Ahmad H M PS MAHESHPUR BLOCK SINGHPUR DISTRICT AMETHI

    ReplyDelete
  92. मेरा बचपन बहुत ही अच्छा बीता था मेरे बचपन में प्राइमरी स्कूल में कविता थी उठो लाल अब आंखें खोलो पानी लाई मुंह धो लो बीती रात कमल दल फूले उनके ऊपर भंवरे झूले यह कविता याद करने में मुझे बहुत आनंद आया था

    ReplyDelete
  93. बचपन याद आते ही बहुत सी बाते याद आने लगती है जैसे- बिना किसी फिक्र के अपनी दुनिया में मस्त रहना किसी जिम्मेदारी की परवाह ही नहीं होती खूब खाओ खूब खेलो और खूब पढ़ो का फंडा रहता है।

    ReplyDelete
  94. याद आता है बचपन का गांव
    वो गुल्ली डंडा, घाता गिंडी
    और दौड़ना नंगे पांव...
    याद आता है बचपन का गांव
    वो सावन के झूले, बरमंठी
    और पीपल की छांव....
    वो मुर्गों की कूकडू कूं,कबूतरों की गुटर गूं
    और कौवों की कांव....
    वो बाजरे की रोटी चटनीऔर मठ्ठा
    थे मेरे भाजी पाव....
    याद आता है बचपन का गांव
    सुरेन्द्र तंवर

    ReplyDelete
  95. बचपन की कहानियाँ - प्यासा कौआ, अंगूर खट्टे हैं, लालची कुत्ता |
    कविता - पानी बरसा छम - छम,
    वीर तुम बढ़े चलो, चंदा मामा |

    ReplyDelete
  96. सुखद अनुभव वो थे जब विद्यालय के शिक्षकों द्वारा मेरी खूब प्रसंशा की जाती थी और कहा जाता था कि वाह क्या student है और दुःखद अनुभव वो जब मुझे कुछ नहीं आता तो teacher कहते कि बैंच पे खड़े हो जायो।
    मुझे बचपन की वह कविता" उठो लाल अब आँखें खोलो पानी लायी हूँ मुँह धोलो।"प्रेम चंद जी की सारी कहानियां बहुत पसंद थी और है।

    ReplyDelete
  97. सुखद स्मृतियां
    कक्षा में प्रथम आना, class मॉनिटर बानना, पिता द्वारा वह जूते दिलवाना जिससे विशेष प्रकार की आवाज निकलती थी|
    दुखद स्मृतियां
    पिता का एक्सीडेंट होना, ट्रांसफर हो जाना, नए दोस्त बनाने में वाली मुश्किलें

    ReplyDelete
  98. Very interesting days in childhood to tension for everything

    ReplyDelete
  99. बचपन की स्मृतियाँ आभूषण-मंजूषा की भाँति हमारी धरोहर होती हैं | एकाकी पलों में वे कभी गुदगुदाती हैं तो कभी गंभीर भी कर जाती हैं | जिम्मेदारियों से परे स्वच्छंद जीवन, समय की पाबंदी से मुक्त खेल, आम के बगीचे में साथियों के साथ घूमना और अमिया तोड़ना, शरारतें करना, बहन से झगड़ना और पिता के क्रोधित होने पर उनकी पकड़ से बचने के लिए छिप जाना, ऐसी अनेक सुनहरी यादों की लंबी सूची है, जो आज भी बचपन को दूर नहीं जाने देती |

    ReplyDelete
  100. REKHA BAI (A.T.)
    P.S.D.P.-2 AMETHI (U.P.)-227405
    जब मै प्राथमिक विद्यालय मे पढता
    था उस समय सामाजिक तानाबाना
    इतना मजबूत था कि पूरा समाज किसी
    भी बच्चे को अपना समझता था और
    उसी तरह ध्यान भी रखता था। एकबार
    हम सभी बच्चे एक तालाब मे स्नान करने लगे , उस समय दूसरे गांव के
    निवासी ने हम सभी को विद्यालय मे
    शिकायत कर सजा दिलवाई परन्तु खुद
    भी सजा दी। सामाजिक समरसता के कारण इसकी शिकायत कहीं नही हुई।

    ReplyDelete
  101. बचपन हमारा ज्यादातर सुखद घटनाओं में ही बीतता है, मैं कक्षा एक से कक्षा आठ तक हमेशा कक्षा एवं स्कूल में प्रथम ही आया। मुझसे ज्यादातर बच्चे प्रतिस्पर्धा करते थे लेकिन फिर भी कक्षा में प्रथम मैं ही आता था। हमारे विद्यालय में प्रत्येक कक्षा में मोनीटर का चुनाव वोटिंग द्वारा अध्यापकों की उपस्थिति में शनिवार को बालसभा के दौरान होता था जिसमें मोनीटर के पक्ष में विद्यार्थियों को हाथ उठाना होता था। इसमें भी हम कक्षा चार से आठ तक लगातार मोनीटर रहे।उस समय गृहकार्य न करने पर व विद्यालय लेट आने पर डन्डो से पिटाई होती थी।ल लेकिन मेरे पूज्य गुरुदेव ने मुझे कभी नहीं मारा।
    मेरे जीवन में दुखद पहलू यह रहा मैं बचपन में अपने घर पर मिट्टी की चक्की को तोड़ रहा था तभी अचानक एक पडोस की लड़की आकर खड़ी हो गई और मेरे हाथ का हसिया उसके पैर में लगा और पार हो गया उस लड़की के पैर से काफी ब्लीडिंग हुई जिससे मुझे बहुत दुख हुआ।
    कविताएं बहुत याद है।
    जैसे-हठकर बैठा चांद एक दिन माता से वह बोला----------
    ट्विकल ट्विकल लिटिल स्टार-----
    थाल सजाकर किसे पूजने चले----
    आदि।
    सुभाष बाबू स०अ०

    ReplyDelete
  102. मेरे बचपन की कहानी और कविता,
    मछली जल की रानी है,
    जीवन उसका पानी हैl
    हाथ लगाओ डर जाएगी, बाहर निकालो मर जाएगी.l

    ReplyDelete
  103. बचपन की बात कोई न करे तो ही अच्छा है। ना तो आप उन दिनों को फिर से जी सकते है और न ही उन दिनों को वापस आ सकते हैं।
    कहानी इतनी थी कि कुछ कह नही जा सकता और कविता की तो आप पूछो ही मत।

    पापा ओर माँ की डांटऔर दादी माँ औऱ दीदी का प्यार।

    कॉलोनी घर था और सभी लोग माता पिता तुल्य थे।

    झांसी की रानी और पंचतंत्र की कहानियां सर्वोत्तम लगती थी।

    ReplyDelete
  104. बचपन की यादे बहुत प्यारी होती है। जब विद्यालय मे नामकन हुआ मेरा वो मेरे बचपन का सुखद अनुभूति है।
    एक दिन शिक्षाक से डाँट मिली थी वो दुखद अनुभूति।
    शुरुआती बर्षो मे सीखी गई कविता -
    1. वीर तुम बढे चलो, धीर तुम बढे चलो।
    2.खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी।
    कहानिया -
    1.पञ्चतरत्र की काहिनिया।
    2.अकबर बीरबल की कहानी।
    Ahmad hasan ups jaitipur

    ReplyDelete
  105. मुझे अपना बचपन जब भी याद आता है मन मे एक उमंग सी छा जाती है
    स्कूल मे सभी टीचर्स मुझसे बहुत ज्यादा प्यार करते थे
    घर मे भी मै सबका लाडला था सबसे ज्यादा मुझे मेरी बहने प्यार करती थी
    मेरी हर छोटी छोटी खुशियों का ध्यान रखती थी
    खुद की चीज भी मुझे खाने को दे देती थी
    बस आज उनके प्यार का अहसास इन शब्दो मे महसूस करता हूँ

    मेरे पीछे मत चलिए
    हो सकता है कि मै नेतृत्व ना कर सकू
    मेरे आगे मत चलिये
    हो सकता है मैं "अनुगमन" ना कर सकूँ
    बस मेरे साथ चलिये मेरे अपने बनकर
    ताकि "मैं, आपके साथ चल सकूँ
    🙏

    ReplyDelete
  106. जब मै प्राथमिक विद्यालय मे पढता
    था उस समय सामाजिक तानाबाना
    इतना मजबूत था कि पूरा समाज किसी
    भी बच्चे को अपना समझता था और
    उसी तरह ध्यान भी रखता था। एकबार
    हम सभी बच्चों को एक साथ सजा मिली सब बच्चों को मुर्गा बनना पड़ा, क्योंकि इंटरवल समाप्त हो चुका था और गुरु जी ने तीन बार घंटा बजाया लेकिन किसी बच्चे को सुनाई नहीं दिया क्योंकि हम सभी बच्चे पास के बाग चकबंदी कर्मचारियों को देखने में मग्न थे। जब सब बच्चे वापस आए तो गुरु जी ने सभी को मुर्गा बनने का दंड दिया। उसमें हमारे गुरु जी की कोई गलती नहीं थी हम सभी ने अंजाने में गुरु जी को कष्ट दिया सो सजा तो मिलनी चाहिए थी। जो भी हो वह समय बहुत अच्छा था, सब बच्चे बिना भेदभाव के मिलकर खेलते थे। मुझे बचपन बहुत याद आता है।

    ReplyDelete
  107. मेरे बचपन की एक कविता है मोटे भईया बड़े सियाने मलमल साबुन लगे नहाने

    ReplyDelete
  108. गतिविधियां ओर खेल कूद बच्चो के शारीरिक विकास ओर मानसिक विकास दोनों में सहायता करता है। ये बच्चो के विकास के लिए बहुत जरूरी है कि उन्हें कोई गतिविधि करने से ना रोक बच्चे कुछ भी करते है तो कुछ ना कुछ सीखते है। कार्य करते हुए कभी बच्चो को चोट लगेगी तो वो समझेंगे की ये काम उनके लिए सही नहीं है ओर जिस काम से उन्हें खुशी मिलेगी को उसे आनंदमय ढंग से करना पसंद करेंगे।

    ReplyDelete
  109. सुखद स्मृति-कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर‌ पुरूस्कार मिलना। दुखद स्मृति- बगीचे से अमरूद चुरा कर खाने में पिटाई होना औरडांट पड़ना। कहानी प्यासा कौआ और अंगूर खट्टे हैं, लोमड़ी की कहानी।। कविता- उठो लाल अब आंखें खोलो पानी लायी हूं मुंह धोलो। है।

    ReplyDelete
  110. प्राथमिक शाला मेन प्रथम दिन मेरे लिए अविस्मरणीय है क्योंकि वह पहला दिन था, जब मैंने माता-पिता कि उंगली छोड़कर दोस्तों के साथ खेलाँ और पढ़ा।

    ReplyDelete

  111. Unknown18 November 2020 at 18:58
    मेरे बचपन की एक कविता
    "लाठी लेकर भालू आया,
    छम -छम- छम ,छम-छम-छम ,
    ढोल बजाते मेंढक आया ,
    ढम-ढम-ढम, ढम-ढम- ढम
    मेढक ने ली मीठी तान,
    और गधे ने गाया गाना।

    ReplyDelete
  112. बचपन की यादे बहुत प्यारी होती है। जब विद्यालय मे नामकन हुआ मेरा वो मेरे बचपन का सुखद अनुभूति है।
    एक दिन शिक्षाक से डाँट मिली थी वो दुखद अनुभूति।
    शुरुआती बर्षो मे सीखी गई कविता -
    1. वीर तुम बढे चलो, धीर तुम बढे चलो।
    2.खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी।
    कहानिया -
    1.पञ्चतरत्र की काहिनिया।
    2.अकबर बीरबल की कहानी।

    ReplyDelete
  113. मेरे बचपन की एक कविता
    "लाठी लेकर भालू आया,
    छम -छम- छम ,छम-छम-छम ,
    ढोल बजाते मेंढक आया ,
    ढम-ढम-ढम, ढम-ढम- ढम
    मेढक ने ली मीठी तान,
    और गधे ने गाया गाना।

    ReplyDelete
  114. बचपन में सुभद्रा जी की कविता पढ़ी सुन्दर कविता थी 'परन्तु आज की कविता अलग है आज वो बचपन नहीं। सारा काम बच्चों को थोपा जा रहा है।

    ReplyDelete
  115. बचपन की यादे बहुत प्यारी होती है। जब विद्यालय मे नामकन हुआ मेरा वो मेरे बचपन का सुखद अनुभूति है।
    एक दिन शिक्षाक से डाँट मिली थी वो दुखद अनुभूति।
    शुरुआती बर्षो मे सीखी गई कविता -
    1. वीर तुम बढे चलो, धीर तुम बढे चलो।
    2.खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी।
    कहानिया -
    1.पञ्चतरत्र की काहिनिया।
    2.अकबर बीरबल की कहानी।

    ReplyDelete
  116. जब मैं कक्षा 6 मैं थीं गणित की मैम बहुत मारती थीं जो आता था वो भी भूल गए, जब मैं NCC में थीं वो मैम हमेशा सकारात्मक बोलतीं थीं की मेरे बच्चे सब कामयाब हो जायेंगे और हम कामयाब हैं thank you ma'am, ,, "हम गयें बाजार , बाजार से लाये बेरी, बेरी ऊरी भूल गए घूंघट वाली मेरी",
    " उठो लाल अब आंखें खोलों "

    ReplyDelete
  117. बचपन की यादें बहुत प्यारी होती हैं जब मुझे सरकारी विद्यालय में पढ़ने भेजा गया तो उस दिन में बहुत रोई क्योकिं वह +दिन मेरा बिद्यालय का पहला दिन था ।जब में कक्षा ग्यारह में पढ़ती थी तो मेरी माँ का गम्भीर बीमारी के बाद स्वर्गवास हो गया ।परिवार की सारी जिम्मेदारी मेरे पास आ गयी।. कुछ समय बाद मुझे अपनी माँ की जगह पर नौकरी करने का मौका मिल ही गया। और अपनी माँऔर अपने परिवार की )जिम्मेदारी बहुत अच्छे से निभाई यह मेरी सबसे प्यारी काबिता थी।। मेरी माँ है सबसे प्यारी , तुझसे प्यारा कोई नही। तूने मुझको संसार दिखाया ,और बदले में कुछ भी न चाहा।। ये जीवन मेरा तेरी अमानत , करूमैं तन मन से सबकी सेवा

    ReplyDelete
  118. बचपन में अच्छे अंक पाना और सभी का परिवार वालों का विद्यालय के अध्यापकों का स्नेह पाना अच्छा लगता था 1 दिन ड्रेस के जल जाने पर अत्यधिक पिटाई होना बहुत बुरा लगा

    ReplyDelete
  119. बचपन सभी का सुहाना होता है । कभी खेलने की प्रफुल्लता, तो कभी मार खाने का डर । लेकिन आज भी उस दिन को सोच कर मन रोमांच से भर जाता है ।
    बचपन मे मैं पहली बार, दूसरे बच्चे को देखकर विद्यालय पहुँचा था और स्वयं ही विद्यालय मे नाम दर्ज करवाया था और साथियों के साथ खेलते हुए स्कूल पहुँचा करता था ।
    बचपन सुखद और दुखद घटनाओं का अम्बार होता है । एक बार अपने साथियों के साथ आम के बगीचे मे भाग गया था और बगीचे के रखवाले से शिकायत मिलने पर शिक्षक महोदय से बड़ी मार पड़ी थी, उसके बाद फिर कभी दुबारा ऐसा नहीं हुआ ।
    बचपन में हमलोग कविता "आ रे बादल, काले बादल, गर्मी दूर भगा रे बादल "एवं "बसंती हवा "खूब शोर मचा कर पढ़ा करते थे । ये कविताएं मुझे आज भी ऐसे ही याद हैं, जैसे मैं उसी उम्र मे हूँ ।




    वीनूलता(स०अ०)
    प्राथमिक विद्यालय भिस्वा,
    ब्लॉक ब्रह्मपुर गोरखपुर ।
    उत्तर प्रदेश ।

    ReplyDelete
  120. बचपन की यादे बहुत प्यारी होती है। जब विद्यालय मे नामकन हुआ मेरा वो मेरे बचपन का सुखद अनुभूति है।
    एक दिन शिक्षाक से डाँट मिली थी वो दुखद अनुभूति।
    शुरुआती बर्षो मे सीखी गई कविता -
    1. वीर तुम बढे चलो, धीर तुम बढे चलो।
    2.खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी।
    कहानिया -
    1.पञ्चतरत्र की काहिनिया।
    2.अकबर बीरबल की कहानी।

    ReplyDelete
  121. बचपन मे अच्छे अंक आने पर घर परिवार व पड़ोस से मिलने वाला स्नेह अच्छा लगता था
    होली खेलने पर PTI गुरुजी से खाई पिटाई अविस्मरणीय है

    ReplyDelete
  122. Bachpan ki yaade bht sunder hoti h m apne bchpn ki yaade kbi nhi bhul skti jb m primry school me thi to hm bht khela krte the...hm lkdi ki tkhti pr kalam se or syahi se likhte the. Hmare master g cycle pr schhool aate the. Jb wo school gate pr aate the to kuch bcche bhag kr master g ka cycle pkdte the. Hm niche tat ptti pr bthte the . Or roj subh master g ke aane se phle hm phoolo se swagtm likhte the..or half day me ped se amrud or fliya kate the. Or pdai me bht mn lgta tha..bht sunder sulekh likhte the.or sb milkr khelte the..sch me bht sunder yaade h mere School ki.

    ReplyDelete
  123. बचपन की यादे बहुत प्यारी होती है। जब विद्यालय मे नामकन हुआ मेरा वो मेरे बचपन का सुखद अनुभूति है।
    एक दिन शिक्षाक से डाँट मिली थी वो दुखद अनुभूति।
    शुरुआती बर्षो मे सीखी गई कविता -
    1. वीर तुम बढे चलो, धीर तुम बढे चलो।
    2.खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी।
    कहानिया -
    1.पञ्चतरत्र की काहिनिया।
    2.अकबर बीरबल की कहानी।

    ReplyDelete
  124. I really grateful to my teachers, my mother and friends who support me to educational, and social activities in my childhood days. My teachers used to recite some rhythmes by group activities. Yatendra kankran.

    ReplyDelete
  125. बचपन मैं जब गली के स्कूल में जा मुझे एक तख्ती कलम दवात थमा दी गई थी जो मेरे अभ्यास से कहीं दूर थी मैं अपना समान विद्यालय में छोड़ कर चला आया

    ReplyDelete
  126. मेरे बचपन की कविता-
    मछली जल की रानी है,
    जीवन उसका पानी है।
    हाथ लगाओ डर जाएगी,
    बाहर निकालो मर जाएगी

    ReplyDelete
  127. बचपन की यादे बहुत प्यारी होती है। जब विद्यालय मे नामकन हुआ मेरा वो मेरे बचपन का सुखद अनुभूति है।
    एक दिन शिक्षाक से डाँट मिली थी वो दुखद अनुभूति।
    शुरुआती बर्षो मे सीखी गई कविता -
    1. वीर तुम बढे चलो, धीर तुम बढे चलो।
    2.खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी।
    कहानिया -
    1.पञ्चतरत्र की काहिनिया।
    2.अकबर बीरबल की कहानी।

    ReplyDelete
  128. मेरी पढ़ाई गुजरात में हुई।बचपन में मेरी पसंदीदा कहानी थी "काबुलीवाला,' जो मेरी स्मृति में आज भी अंकित है।उसको पढ़कर में भावुक हो गई थी।

    ReplyDelete
  129. बचपन की यादें बहुत सुखद होती हैं।विद्यालय में नामांकन के बाद जब नयी नयी किताबें और बैग तथा टिफिन बाक्स मिला तो उसे लेकर स्कूल जाना नये नये मित्र बनाना यह सुखद अनुभूति थी।गृहकार्य न करने पर डाँट पड़ना यह दुखद अनुभूति थी। ... प्रारंभिक वर्षों में सीखी गई कविता ... (1)उठो लाल अब आँखें खोलो.......(2)खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी..... कहानियां.....(1)अकबर बीरबल की(2)पंचतंत्र की कहानियां

    ReplyDelete
  130. मेरे बचपन की सुखद घटना _हमारे स्कूल के टीचर्स बहुत ही फैमिली बिहेव करते थे छोटी-छोटी बातों मैं हमें प्रोत्साहित करते थे जिससे हमारा सर्वांगीण विकास हो सका आज जब मैं स्वयं एक शिक्षक हूं तो उन्हीं बातों को याद कर मैं अपने विद्यार्थियों को भी छोटी-छोटी बातों पर प्रोत्साहित करने की कोशिश करती हूं

    ReplyDelete
  131. मेरे बचपन की कविता -
    "अम्मा जरा देख तो ऊपर ,चले आ रहे हैं बादल, गरज रहे हैं, बरस रहे हैं ,दिख रहा है जल ही जल, बाहर निकलो मैं अभी भी गुस्सा आ रहा है मेरा मन।🏊‍♀️🤗

    ReplyDelete
  132. बचपन की यादे बहुत प्यारी होती है। जब विद्यालय मे नामकन हुआ मेरा वो मेरे बचपन का सुखद अनुभूति है।
    एक दिन शिक्षाक से डाँट मिली थी वो दुखद अनुभूति।
    शुरुआती बर्षो मे सीखी गई कविता -
    1. वीर तुम बढे चलो, धीर तुम बढे चलो।
    2.खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी।
    कहानिया -
    1.पञ्चतरत्र की काहिनिया।
    2.अकबर बीरबल की कहानी।

    ReplyDelete
  133. It was a beautiful poem read Subhadra ji's poetry in childhood, but today's poem is different, today it is not childhood. All the work is being imposed on the children

    ReplyDelete
  134. बचपन की यादे बहुत प्यारी होती है। जब सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय सुल्तानपुर मे नामकन हुआ मेरा वो मेरे बचपन का सुखद अनुभूति है। विद्यालय का अनुशासन ,
    आचार्यों का प्यार, पढ़ने वाले भाई बहनों का सभी क्षेत्रों में सहयोग बचपन की यादें आज भी सजीव लगती है और बाल गीत आज भी बच्चों को पढ़ाते समय गुनगुना लेते हैं ।बचपन का अनुशासन आज भी जीवन के हर क्षेत्र में सबल के रूप है।
    अनुभव जायसवाल सहायक अध्यापक कमपोजिट विद्यालय जैतपुर Bhitar लंभुआ सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश)

    ReplyDelete
  135. बचपन की यादे बहुत प्यारी होती है। जब विद्यालय मे मेरा नामकन हुआ, तब वह मेरे बचपन की सुखद अनुभूति थी ।
    मुझे विद्यालय जाना बहुत पसंद था । दोस्तों के साथ खेलना, मिलकर पढ़ना, सभी कुछ ।

    ReplyDelete
  136. मेरे बचपन की एक कविता
    "लाठी लेकर भालू आया,
    छम -छम- छम ,छम-छम-छम ,
    ढोल बजाते मेंढक आया ,
    ढम-ढम-ढम, ढम-ढम- ढम
    मेढक ने ली मीठी तान,
    और गधे ने गाया गाना

    ReplyDelete
  137. मनोज कुमार चौरसिया। यूपीएस मिश्रवलिया ,बेरुरबारी मेरे बचपन की यादें बहुत खूबसूरत थी जब मैं प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता था उस समय की कविता में से एक है उठो लाल अब आंखें खोलो पानी लाई मुंह धो लो और दूसरी कविता जिसने सूरज चांद बनाया जिसने तारो को चमकाया पढ़ा था कहानी में चालाक लोमड़ी की कहानी शेर और चूहे की कहानी पढी थी ----------------------------------------------उस समय की मेरी एक दुखद घटना थी मैं घर से स्कूल तो जाता था लेकिन स्कूल पहुंचता नहीं था और स्कूल की छुट्टी के समय घर वापस आ जाता था एक दिन मेरी चालाकी का पता चला और मेरी घर में खूब पिटाई हुई तब से मैं रोज स्कूल जाने लगा😊😊

    ReplyDelete
  138. बचपन की यादें बहुत प्यारी होती है जब विद्यालय में मेरा दाखिला हुआ मेरी वह बचपन की सुखद अनुभूति थी और एक दिन शिक्षक से डांट मिली वह मेरी दुखदअनुभूति बचपन में सुभद्रा जी की कविता पढ़ी कविता बहुत सुंदर थी परंतु आज की कविता अलग है आज वह बचपन नहीं सारा काम बच्चों पर थोपा जा रहा है इसके अलावा मुंशी प्रेमचंद की कहानियां इत्यादि की पड़ी

    ReplyDelete
  139. बचपन में जो स्नेह गुरूजनो से मिला वो भावनात्मक लगाव अभी भी हमेशा उन्हें कुछ न कुछ करने को प्रेरित करता है और जिसका सकारात्मक प्रभाव विद्यालय में निश्चित रूप से दिखता है।

    ReplyDelete
  140. बचपन की यादे बहुत प्यारी होती है। जब विद्यालय मे नामकन हुआ मेरा वो मेरे बचपन का सुखद अनुभूति है।
    एक दिन शिक्षाक से डाँट मिली थी वो दुखद अनुभूति।
    शुरुआती बर्षो मे सीखी गई कविता -
    1. वीर तुम बढे चलो, धीर तुम बढे चलो।
    2.खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी।
    कहानिया -
    1.पञ्चतरत्र की काहिनिया।
    2.अकबर बीरबल की कहानी। Vibha Sharma p.s.5 Nagar Shamli

    ReplyDelete
  141. वैसे तो बचपन के कई सुखद व दुखद अनुभव होते हैं, जिन काम के लिए अभिभावक एवं अध्यापक खुश हो वह सुखद अनुभव होता था|
    "तू चल मै आता हूँ, चपडी रोटी खा ता हूँ|"
    तथा
    "प्यासा कौवा" आदि

    ReplyDelete
    Replies
    1. बचपन की यादें बहुत सुखद होती हैं।विद्यालय में नामांकन के बाद जब नयी नयी किताबें और बैग तथा टिफिन बाक्स मिला तो उसे लेकर स्कूल जाना नये नये मित्र बनाना यह सुखद अनुभूति थी।गृहकार्य न करने पर डाँट पड़ना यह दुखद अनुभूति थी। ... प्रारंभिक वर्षों में सीखी गई कविता ... (1)उठो लाल अब आँखें खोलो.......(2) चंदा मामा दूर के…।

      Delete
  142. बचपन में छोटी सी छोटी गलती करने पर पिताजी के द्वारा डांटना और फिर बाद में उसी गलती को मां के द्वारा अपनी गोदी में बैठा कर बड़े ही प्यार और सरल शब्दों में उस गलती को फिर दोबारा नहीं करने के लिए समझाना ।प्यासा कौवा अंगूर खट्टे हैं तथा हुआ सवेरा बच्चे जागो तथा द रेन कविता मुझे आज भी बहुत अच्छी तरह से याद है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. .बचपन की यादें बहुत सुखद होती हैं।विद्यालय में नामांकन के बाद जब नयी नयी किताबें और बैग तथा टिफिन बाक्स मिला तो उसे लेकर स्कूल जाना नये नये मित्र बनाना यह सुखद अनुभूति थी।गृहकार्य न करने पर डाँट पड़ना यह दुखद अनुभूति थी। प्रारंभिक वर्षों में सीखी गई कविता ... (1) नन्हा मुन्ना राही हू ......(2) चंदा मामा दूर के…।

      Delete
  143. मुझे अपना बचपन बहुत खूबसूरत लगता है। बागों में खेलना ,स्कूल में होने वाले क्रियाकलाप और अध्यापक का डर।पर था बहुत ही सुखद ।शनिवार को होने वाली एक्टिविटी में मुझे अध्यापक द्वारा अधिक महत्व दिया जाना मेरी सुखद यादों में है

    ReplyDelete
  144. बचपन में महादेवी वर्मा की कहानी गिल्लू व प्रेमचंद की कहानी चिमटा अच्छी लगी थीं

    ReplyDelete
  145. I have fond memories of playing in the children's park area during the recess period .....and sad memories when inspite of being the games period we were not allowed to play to complete the course of some subject..
    My two early poem memories are of :: "twinkle- twinkle little star " and " machali jal ki rani hai..".......with actions......

    ReplyDelete
  146. बचपन की यादें बहुत सुखद होती है विद्यालय में नामांकन के बाद जब नई नई किताबें और बैग तथा tiffin box mila to use Lekar School Jana नए-नए मित्र बनाना यह सुखद अनुभव तिथि गृह कार्य करने पर डांट पढ़ना यश दुखद अनुभव थी प्रारंभिक वर्षों मैं सीखी गई कविता वन उठो लाल अब आंखें खोलो दो चंदा चंदा मामा दूर के आज कविताएं बहुत याद आती है

    ReplyDelete
  147. ज़ब मैं प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता था तो सबसे पहले लकड़ी की तख्ती पर लिखना शुरू किया था,
    मेरी प्यारी कविता =
    हठ कर बैठा चाँद एक दिन माता से यों बोला !
    सिलवा दो मां मुझे ऊन का मोटा एक झंगोला !!

    ReplyDelete
  148. मेरे द्वारा बचपन मे पढी गई कविता
    ऋतुएं
    सूरज तपता धरती जलती
    गरम हवा जोरों से चलती
    तन से बहुत पसीना बहता
    हाथ सभी के पंखा रहता ।
    आ रे बादल काले बादल
    गरमी दूर भगा रे बादल
    रिमझिम बूंदें बरसा बादल
    झमझम पानी बरसा बादल ।
    लो घटोर घटाएं छाई
    टपटप टपटप बूंदें आई
    बिजली चमक रही चमचम
    लगा बरसने पानी झमझम ।

    ReplyDelete
  149. सुखद अनुभूति बचपन मे अपने शिक्षक की साइकिल के साथ दौड़ना।
    और दुःखद अनुभूति कभी कभी दंडित होना।
    कविता 1- विमल इंदु की विशाल किरणें
    प्रकाश तेरा बता रही हैं।
    २- सारे चूहों ने मिल जुल कर एक बनाया दही बड़ा
    3-कद्दू जी की चली बरात
    हुई बताशों की बरसात
    कहानी 1- चूजा चूहा चींटी गुबरैला द्वारा अखरोट की नाव बनाना।
    2- इसमें क्या शक है ।

    ReplyDelete
  150. सुखद अनुभूति मै क्लास की मोनोटोर थी दुखद अनुभूति मेरा गणित मे मैं नही लगा था |

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

मॉड्यूल 3 - गतिविधि 2: स्वास्थ्य संबंधित गतिविधियाँ

मॉड्यूल 2 - गतिविधि 2 : व्यक्तिगत-सामाजिक गुणों को समझना

Module 6- Activity 4: The Memory Lane