मॉड्यूल 6 - गतिविधि 4 : द मेमोरी लेन

कृपया बारिश के मौसम से जुड़े अपने बचपन के अनुभवों को लिखें या चित्र बनाएँ ।

निर्देश: यह गतिविधि आपके बचपन की यादें / बारिश के मौसम का आनन्द साझा करने के लिए है। आप नीचे दिए गए बिंदुओं के आधार पर अपना अनुभव लिख सकते हैं तरह-तरह की आवाज़ें जो आपको याद हों - बारिश की आवाज़, छत पर गिरने वाली बारिश, हवा, बादलों के गर्जन , पक्षियों की तथा झरनों आदि की आवाज़ । बरसात के मौसम में मिट्टी की गंध - वनस्पति की, गीली मिट्टी की, नमी की, मौसम के दौरान विशेष भोजन की गंध जो आपको याद है ।उस समय पहनने वाले वस्त्र। बरसात के मौसम में भोजन, मौसम के विशेष गाने। त्यौहार और फसलें जो आपको याद हों कोई भी बीमारी जो लोग सोचते हों कि वह इस समय में उन्हें प्रभावित कर सकती है? भारी बारिश के कारण आने वाली समस्याओं या कठिनाइयों का सामना कभी आपको करना पड़ा हो । कुछ और जो आप साझा करना चाहते हैं?

चिंतन के लिए कुछ समय लें और कमेंट बॉक्स में अपनी टिप्पणी दर्ज करें ।

Comments

  1. I experienced all in my chidhood. Rain, thunder, snowfall, hail storms in our baramda and collecting in oue hands after it stopped. After thunder electricity failure and total dark in incessant rain.

    ReplyDelete
    Replies
    1. बारिश का मौसम हमें गर्मी से निजात देता है हर तरफ हरियाली हो जाती है।

      Delete
    2. I experienced rain in my childhood as making boat with paper,became wet in rain,taking snow in our hand,become happy and enjoyed,danced with friends,and eating pakoda cooked by mamma.

      Delete
    3. barish ka mausam suhavana or beautiful hota hai

      Delete
    4. N.L.Panbarsatbarsat hun me mausam thanda aur Sundar ho jata hai khub pani i. Pani me kagj ki has chalai gai me dey hi mausam

      Delete
    5. Barish ke maisam me ma ka umbrella leker school pahuchane Jana or ma ka samjhna ki Barish me bhigna nahi tabiyat kharab ho jaygi.Lekin mai chutti ke samay ma ke aane se pahle hi school se nikal hath me jootey mouzey leker friend ke sath pani bhare sadak ke khaddo me kudti bhgti ghar pahuchti thi.or phir ma ki dat .barish me mitti ki Khusboo se dil khush ho jata that.or raat ko jinhoor ki aawaz sunti thi

      Delete
    6. Barish ke maisam me ma ka umbrella leker school pahuchane Jana or ma ka samjhna ki Barish me bhigna nahi tabiyat kharab ho jaygi.Lekin mai chutti ke samay ma ke aane se pahle hi school se nikal hath me jootey mouzey leker friend ke sath pani bhare sadak ke khaddo me kudti bhgti ghar pahuchti thi.or phir ma ki dat .barish me mitti ki Khusboo se dil khush ho jata that.or raat ko jinhoor ki aawaz sunti thi

      Delete
    7. भारी बारिश के कारण अनेक समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है भारी बारिश के कारण नदियां तूफान हो उठती हैं बांध क्षतिग्रस्त हो जाता है जिस कारण जान-माल की क्षति फसल नष्ट घर द्वार छतिग्रस्त विभिन्न बीमारियों का प्रवेश आदि जिससे देश आर्थिक संकट से गुजरने लगता है l

      Delete
    8. बारिश का मौसम हमें गर्मी से निजात देता है हर तरफ हरियाली हो जाती है

      Delete
    9. जी हाँ, बचपन की यादें भी कोई भुला सकता है भला । बचपन में बारिश के दौरान जब बिजली कडकती थी, तो मैं माॅ को लिपट जाती थी। टपटप पडती बारिश की बूँदें मानो जैसे नाचने के लिए उत्साहित करतीं थी।मिट्टी की भिनीभिनीसी खुशबू मिट्टी खाने के लिए ही ललचा जाती थीं । पहली बारिश में भीगने के लिए तो मैं पहले ही बाहर भाग जाती थी । माॅ कहती थीं पहली बारिश में भीगने से शरीर की गरमी निकल जाती है। अगर कोई त्वचा की बीमारी है तो ठीक हो जाती हैं । तो क्या? बाहर निकलो और बारिश में धुम मचाना बडा मस्त काम होता था। बाद में गरमागरम चाय दी जाती थी और उसके पकौड़ी । घर में एक खुशी एक लहर दौड़ती और गप्पें -ठहाकों के साथ वातावरण मस्त हो जाता था।

      Delete
  2. बारिश के मौसम में मानो जैसे आसमान , से ठंडी , बूंदे गिरती है तो बहुत मजा आता है तथा बारिश के पानी में भीगने में कुछ अलग ही मन मैं उमंग सी भर आती हैं

    ReplyDelete
    Replies
    1. *LALIT KUMAR TIWARI PS KABIRABAD MUHAMMADABAD GIHANA DISTT MAU*
      बचपन में जब कभी बरसात होती थी, तब हमें बहुत आनंद आता था। हम सभी बच्चे बारिश में भीगने के लिए बहुत उत्साहित होते थे। कागज की नाव बनाकर पानी में तैरने के लिए छोड़ देते थे। इस मौसम में कोयले भी बहुत बोलती थी। इस मौसम में तेल और घी से बनने वाले व्यंजन ज्यादातर घरों में बनते थे। सावन में बजने वाले गीत भी खूब बजते थे।

      Delete
  3. Replies
    1. barish ke mosem me bchhe nhate h or kagj ki nave bnakr pani me chlate h hm jb chote thee ase hi khalte he

      Delete
    2. बारिश का मौसम हमें गर्मी से निजात देता है हर तरफ हरियाली हो जाती है।

      Delete
    3. बारिश के मौसम में खेतों में चारों तरफ पानी हो जाता है जिससे धान की फसल अच्छी होती है। आसमान साफ हो जाता है, बारिश में गरमा गर्म पकौड़िया बहुत अच्छी लगती है। हर तरफ हरियाली छा जाती है।

      Delete
    4. मुझे याद है जब एक बार स्कूल की recess में बारिश हो रही थी तो म और मेरा दोस्त एक रेहड़ी पर ब्रेड पकोड़ा खा रहे थे और बारिश के कारण मोसम बहुत जबर्दस्त था

      Delete
    5. Barish ka mousam bhut suhavna hota h pani me kagaj ki nav bnakr chhodna fir use tairte hue dekhna bchchon ko bhut Anand deta h mujhe barish me koe bhi geet gana bhata tha me bachpan se purane filmi Geet galat anad leti thi kuchh preshaniya bhi thi etne chhate nhi aye the to papa ka bda chhata lekr school jate the

      Delete
    6. बारीशमें अपने दोस्तों के साथ खेलना ,कागज की कस्ती बनाकर पानीमें छोडना सबकुछ याद आता है

      Delete
  4. बारिश के मौसम में मानो जैसे आसमान , से ठंडी , बूंदे गिरती है तो बहुत मजा आता है तथा बारिश के पानी में भीगने में कुछ अलग ही मन मैं उमंग सी भर आती हैं

    ReplyDelete
  5. रिमझिम-रिमझिम नन्ही बूंदें,
    आसमान से आई है।
    मन और अतृप्त धरा की,
    यह तो प्यास बुझाई है।।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बरसात का मौसम बहुत ही सुहाना लगता है लेकिन शहरों में जहां पानी निकासी का साधन नहीं है और पानी घरों में और गलियों में जम जाता है वहां बहुत खराब लगता है बरसात के मौसम में और मैंने ऐसे ही दिन देखे हैं लेकिन जब मैं ससुराल आई तू मेरा ससुराल नदी के इलाके में है वहां पर सारा पानी गायब हो जाता है पानी कहीं नहीं रुकता तो वहां बारिश का मौसम अच्छा लगता है

      Delete
  6. Each drop of rain represent life on earth. I love to see the raining.

    ReplyDelete
  7. बारिस का मौसम भीषण गर्मी से निजात दिलाता है लेकिन भरी बारिस से नुक्सान या परेशानी भी होती है | फिर भी "बिन पानी सब सून" से अच्छा है बारिस , जब सारे खेत खलिहान हरेभरे हो जाते हैं सब तरफ हरियाली ही हरियाली छा जाती है | मुझे याद है बचपन का वो दिन जब बरसात में पहाड़ों पर झरने के पास पिकनिक मनाने जाते थे | हर्ष, उल्लास, उमंग, मानी प्रकृति स्वर्ग दिखा रही हो |

    ReplyDelete
  8. बारिश के मौसम में जब आसमान में काले काले बादल उमड़ घुमड़ करते हुए हवा के हल के झोंके तथा बादलों मे बगुलो की पक्ति ऐसा मनोरम दृश्य कभी-कभी देखने को मिलता है तो मौसम बड़ा सुहाना लगता है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बारिश के मौसम में हम सभी दोस्त खेल के मैदान में पहुंच जाते थे। खेल के मैदान में बारिश के बहते पानी में हम सभी दोस्त कागज का नाव बनाकर खेलते थे। बारिश के पानी में हम सभी दोस्त उछलते कूदते थे और हम सबों को बहुत मजा आता था। दोस्तों के साथ तैरना पसंद करते थे तथा मछलियों को पकड़ने में बहुत मजा आता था। पर्यावरण हरे भरे हो जाते हैं सब तरफ हरियाली छा जाती है । आसमान में इंद्रधनुष को देखकर हम सभी बच्चे बहुत खुश हो जाते थे।

      Delete
  9. भारी बारिश के कारण अनेक समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है भारी बारिश के कारण नदियां तूफान हो उठती हैं बांध क्षतिग्रस्त हो जाता है जिस कारण जान-माल की क्षति फसल नष्ट घर द्वार छतिग्रस्त विभिन्न बीमारियों का प्रवेश आदि जिससे देश आर्थिक संकट से गुजरने लगती है

    ReplyDelete
  10. कक्षा के हर बच्चे की अपनी अलग प्रतिभा होती है हमें उसको उसकी क्षमता के हिसाब से निखारना होता है

    ReplyDelete
  11. No rain - Drought
    Heavy rain - Floods
    Drizling - Drenching

    ReplyDelete
  12. बारिस का मौसम भीषण गर्मी से निजात दिलाता है लेकिन भरी बारिस से नुक्सान या परेशानी भी होती है | फिर भी "बिन पानी सब सून" से अच्छा है बारिस , जब सारे खेत खलिहान हरेभरे हो जाते हैं सब तरफ हरियाली ही हरियाली छा जाती है |

    ReplyDelete
  13. बारिश का मौसम हिसार गर्मी से निजात दिलाता है लेकिन भारी बारिश के से नुकसान या परेशानी भी होती है फिर भी बिना पानी सब सून से अच्छा है बारिश जब सारे खेत खलिहान हरे भरे हो जाते हैं सब तरफ हरियाली ही छा जाती है दिखने में भी अच्छा लगता है आंखों को आराम लगता है

    ReplyDelete
  14. बचपन में बारिश हो और हम जैसे बच्चे घर में बैठे रहें, नामुमकिन था. किसी न किसी बहाने बाहर जाना था, बारिश की ठंडी फुहारों का आनन्द लेते हुए न जाने क्या-क्या करना था. हां, पहले से बना कर रक्खे विभिन्न कागज़ के नाव को बारिश के बहते पानी में चलाना और पानी में छप-छपाक करना सभी बच्चों का पसंदीदा शगल था.

    ReplyDelete
  15. raining gives me pleasure and thrilling experince

    ReplyDelete
  16. बारिस का मौसम भीषण गर्मी से निजात दिलाता है लेकिन भरी बारिस से नुक्सान या परेशानी भी होती है | फिर भी "बिन पानी सब सून" से अच्छा है बारिस , जब सारे खेत खलिहान हरेभरे हो जाते हैं सब तरफ हरियाली ही हरियाली छा जाती है | मुझे याद है बचपन का वो दिन जब बरसात में पहाड़ों पर झरने के पास पिकनिक मनाने जाते थे | हर्ष, उल्लास, उमंग, मानी प्रकृति स्वर्ग दिखा रही हो |

    ReplyDelete
  17. बारिश के मौसम में मानो जैसे आसमान , से ठंडी , बूंदे गिरती है तो बहुत मजा आता है तथा बारिश के पानी में भीगने में कुछ अलग ही मन मैं उमंग सी भर आती हैं

    ReplyDelete
  18. बचपन में बारिश हो और हम जैसे बच्चे घर में बैठे रहें, नामुमकिन था. किसी न किसी बहाने बाहर जाना था, बारिश की ठंडी फुहारों का आनन्द लेते हुए न जाने क्या-क्या करना था. हां, पहले से बना कर रक्खे विभिन्न कागज़ के नाव को बारिश के बहते पानी में चलाना और पानी में छप-छपाक करना सभी बच्चों का पसंदीदा शगल था.रंग-बिरंगी छतरी लेकर घूमना बहुत अच्छा लगता था |लेकिन इस कारन हुए कीचड़ और वर्षाजनित जीवजंतु से आज भी बहुत भय लगता है |

    ReplyDelete
  19. बारिश के मौसम में मुझे अपना बचपन याद आता है जब हम भाई बहनों कोबारिशके कारण फोड़े, फूंसी हो जाते थे और हमारे पिताजी उन्हें साफ करते और दवा लगते। और बारिश के मौसम में घर में पकोडों का बनना साथ ही हमारा काग़ज़ की नाव बारिश के पानी में बहाना और बारिश के पानी में कूद कूद कर भीगना ,नाचना,गाना।

    ReplyDelete
  20. बारिश में भीगना खेलना दौड़ना धान की खेती मलेरिया एवं वायरल फीवर
    गर्मी से निजात पाना रेनकोट पहनकर पानी मे स्कूल जाना।

    ReplyDelete
  21. Barish ka mausam hame garmi se rahat deta hai aur her taraf haryali se hame prasannata hoti hai

    ReplyDelete
  22. बारिश के मौसम में जब आसमान में काले काले बादल उमड़ घुमड़ करते हुए हवा के हल के झोंके तथा बादलों मे बगुलो की पक्ति ऐसा मनोरम दृश्य कभी-कभी देखने को मिलता है तो मौसम बड़ा सुहाना लगता है।

    ReplyDelete
  23. बारिश के मौसम में जब आसमान में काले काले बादल उमड़ घुमड़ करते हुए हवा के हल के झोंके तथा बादलों मे बगुलो की पक्ति ऐसा मनोरम दृश्य कभी-कभी देखने को मिलता है तो मौसम बड़ा सुहाना लगता है।बारिश के मौसम में जब आसमान में काले काले बादल उमड़ घुमड़ करते हुए हवा के हल के झोंके तथा बादलों मे बगुलो की पक्ति ऐसा मनोरम दृश्य कभी-कभी देखने को मिलता है तो मौसम बड़ा सुहाना लगता है।

    ReplyDelete
  24. barish ka mausam suhavana hota hai

    ReplyDelete
  25. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  26. Rain rain come again was the favourite line eagerly awaited rains during childhood days. Sometimes more appreciated when declared rainy day in schools. It brings happiness on the faces of farmers.

    ReplyDelete
  27. बारिश आने पर पहले तो भीगने का मन करता है फिर बारिश में प्रकृति को नहाते हुए देखना गर्मी से मुक्ति ठंडी हवाएं और गर्म कॉफ़ी या चाय

    ReplyDelete
  28. Barish aane p Vatavarn ki mitti Dhul jati h
    Rekha jamwal
    A.T.
    UPS Ganeshpur
    M.bad
    Sre

    ReplyDelete
  29. बारिश का मौसम अच्छा लगता है पर
    भीगना नहीं क्युकी बचपन मे भीगकर शाला से घर आने पर हमारे कान के पर्दे मे समस्या हो गई है इसलिए हमको भीगना नहीं पसंद है. बरसात मे पानी मे हार्ड होता है उसमे बालू मिट्टी के कण होते हैं जो नुकसान करते हैं.

    ReplyDelete
  30. Deepa singh (SM )
    raining gives me pleasure and thrilling experince

    ReplyDelete
  31. बारिश के मौसम में मेरे बचपन की यादें ताजा हो जाती है हमारा घर नदी किनारे था नदी के पार हमारा स्कूल था जब बारिश के टाइम नदी उफान पर आ जाती थी और पुल पर थोड़ा-थोड़ा पानी आने लगता था तो हम सभी बच्चे एक दूसरे का हाथ पकड़कर पुल पार करते थे और स्कूल जाते थे वह मजा ही कुछ और था ना बीमारी का डर ना भीगने की चिंता। घर पर पहुंचने के बाद मम्मी की हाथ की गरमा गरम चाय और खाने में सागऔर पूरी खाना आज भी याद आता है।

    ReplyDelete
  32. बारिश के मौसम में जब आसमान में काले काले बादल उमड़ घुमड़ करते हुए हवा के हल के झोंके तथा बादलों मे बगुलो की पक्ति ऐसा मनोरम दृश्य कभी-कभी देखने को मिलता है तो मौसम बड़ा सुहाना लगता है।

    ReplyDelete
  33. बारिश के आते ही प्रकृति मानो प्रफुल्लित हो जाती है, हर तरफ हरियाली छा जाती है, मिट्टी से उठने वाली सौंधी खुशबू बहुत भाती है, जैसे मैं बचपन में बारिश में खेलता था आज अपने बच्चों को भी वही आनंद दिलाता हूँ।

    ReplyDelete
  34. बारिश के मौसम में जब आसमान में काले काले बादल उमड़ घुमड़ करते हुए हवा के हल के झोंके तथा बादलों मे बगुलो की पक्ति ऐसा मनोरम दृश्य कभी-कभी देखने को मिलता है तो मौसम बड़ा सुहाना लगता है।
    भारी बारिश के कारण अनेक समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है भारी बारिश के कारण नदियां तूफान हो उठती हैं बांध क्षतिग्रस्त हो जाता है जिस कारण जान-माल की क्षति फसल नष्ट घर द्वार छतिग्रस्त विभिन्न बीमारियों का प्रवेश आदि जिससे देश आर्थिक संकट से गुजरने लगती है

    ReplyDelete
  35. Baris ka mosam hame bachpan ki yade taja karta hai. Agan me jakar baris me bigna, yere yere pavsa tula deto paisa ..... ,, is tarki bachpan me gane wali lines yad dilati hai. Baris hame liye nayi tajgi Umang and Tano Taja kar deti hai. Naya karya karne ke ;iye prerna deti hai.

    ReplyDelete
  36. बारिश के मौसम में पानी की ठंडी बूंदे हमें भीषण गर्मी से निजात दिलाती है। बारिश में भीगकर हमारा मन आनंदित हो उठता है। प्रकृति में चरों ओर हरियाली छा जाती है और सभी जल स्रोत पानी से लबालब भर जाते है। लेकिन कभी-कभी भारी बारिश से काफी नुकसान भी होता जाता है । पर "जल ही जीवन है " ये हमको कभी नहीं भूलना चाहिये।

    ReplyDelete
  37. बारिश के आते ही प्रकृति मानो प्रफुल्लित हो जाती है, हर तरफ हरियाली छा जाती है, मिट्टी से उठने वाली सौंधी खुशबू बहुत भाती है,ऋतु परिवर्तन इसलिए भी आवश्यक एवं मनमोहक होता है।

    ReplyDelete

  38. बारिश के आते ही प्रकृति मानो प्रफुल्लित हो जाती है, हर तरफ हरियाली छा जाती है, मिट्टी से उठने वाली सौंधी खुशबू बहुत भाती है, जैसे मैं बचपन में बारिश में खेलता था आज अपने बच्चों को भी वही आनंद दिलाता हूँ।

    ReplyDelete
  39. बारिश के मौसम में जब आसमान में काले काले बादल उमड़ घुमड़ करते हुए हवा के हल के झोंके तथा बादलों मे बगुलो की पक्ति ऐसा मनोरम दृश्य कभी-कभी देखने को मिलता है तो मौसम बड़ा सुहाना लगता है।बारिश के मौसम में जब आसमान में काले काले बादल उमड़ घुमड़ करते हुए हवा के हल के झोंके तथा बादलों मे बगुलो की पक्ति ऐसा मनोरम दृश्य कभी-कभी देखने को मिलता है तो मौसम बड़ा सुहाना लगता है।

    ReplyDelete
  40. बारिश के आते ही प्रकृति मानो प्रफुल्लित हो जाती है, हर तरफ हरियाली छा जाती है, मिट्टी से उठने वाली सौंधी खुशबू बहुत भाती है, जैसे मैं बचपन में बारिश में खेलता था आज अपने बच्चों को भी वही आनंद दिलाता हूँ।

    ReplyDelete
  41. बारिस का मौसम भीषण गर्मी से निजात दिलाता है लेकिन भरी बारिस से नुक्सान या परेशानी भी होती है | फिर भी "बिन पानी सब सून" से अच्छा है बारिस , जब सारे खेत खलिहान हरेभरे हो जाते हैं सब तरफ हरियाली ही हरियाली छा जाती है | मुझे याद है बचपन का वो दिन जब बरसात में पहाड़ों पर झरने के पास पिकनिक मनाने जाते थे | हर्ष, उल्लास, उमंग, मानी प्रकृति स्वर्ग दिखा रही हो |

    ReplyDelete
  42. बारिस का मौसम भीषण गर्मी से निजात दिलाता है लेकिन भरी बारिस से नुक्सान या परेशानी भी होती है | फिर भी "बिन पानी सब सून" से अच्छा है बारिस , जब सारे खेत खलिहान हरेभरे हो जाते हैं सब तरफ हरियाली ही हरियाली छा जाती है | मुझे याद है बचपन का वो दिन जब बरसात में पहाड़ों पर झरने के पास पिकनिक मनाने जाते थे | हर्ष, उल्लास, उमंग, मानी प्रकृति स्वर्ग दिखा रही हो |

    ReplyDelete
  43. बारिश के मौसम में जब आसमान में काले काले बादल उमड़ घुमड़ करते हुए हवा के हल के झोंके तथा बादलों मे बगुलो की पक्ति ऐसा मनोरम दृश्य कभी-कभी देखने को मिलता है तो मौसम बड़ा सुहाना लगता है।

    ReplyDelete
  44. बारिश में भीगना खेलना दौड़ना धान की खेती मलेरिया एवं वायरल फीवर, गर्मी से निजात पाना रेनकोट पहनकर पानी मे स्कूल जाना

    ReplyDelete
  45. बारिश के मौसम में पानी की ठंडी बूंदे हमें भीषण गर्मी से निजात दिलाती है। बारिश में भीगकर हमारा मन आनंदित हो उठता है। प्रकृति में चरों ओर हरियाली छा जाती है और सभी जल स्रोत पानी से लबालब भर जाते है।
    जल ही जीवन है . हमें जल के संरक्षण का भी ध्यान रखना चाहिए .

    ReplyDelete
  46. बारिश का मौसम हमें गर्मी से निजात दिलाता है, बारिश के मौसम में हमें बहुत ही सुगम और अच्छे अनुभूति का एहसास होता है .

    ReplyDelete
  47. बारिश का मौसम हमें गर्मी से निजात देता है हर तरफ हरियाली हो जाती है। खेत हरे भरे हो जाते हैं , पेड़ पौधे हर भरे हो जाते हैं, बच्चे और बड़े सभी इस मौसम में एन्जॉय करते हैं .

    ReplyDelete
  48. mamta951982@gmail.com rain always gives me pleasure

    ReplyDelete
  49. मुझे बचपन से पानी मे खेलना पसंद है बारिश मे उसका आनंद दुगना हो जाता है ,गर्मी से भी राहत मिलती है ,तालाब पानी से भर जाते है , पशुओ के लिए चारे कि व्यवस्था हो जाती है ।

    ReplyDelete
  50. बारिश का मौसम बहुत बड़ा ही आनंददायक होता है छप छप करके कूदना बारिश में और बारिश की रिमझिम बूंदों में नहाना बहुत ही आनंद देता है।

    ReplyDelete
  51. बारिश में हमें कीचड़ में स्कूल जाना होता था।

    ReplyDelete
  52. बारिश को देखकर बचपन की यादें ताजा हो जाती है। बचपन में बारिश के आते ही हम अपने घर से बाहर निकलकर बारिश की फुहारों का आनंद लेते थे। बारिश के पानी में कागज की नाव बनाकर तैराते थे। बारिश के मौसम में चारों ओर हरियाली दिखाई देती है। बारिश में फुटबॉल खेलने का आनंद उठाते थे। बारिश के मौसम में मम्मी गरमा-गरम पकौड़े बनाकर खिलाती थी। अधिक बारिश होने पर नदियों में बाढ़ आ जाती थी और आवागमन अवरुद्ध हो जाते थे। बारिश के साथ बिजली के कड़कने से जान-माल की हानि भी हो जाती है। बारिश में भीगने पर सर्दी जुकाम भी हो जाया करता था। बारिश के मौसम में झरने,हरियाली तथा मनोरम दृश्य देखने को मिलते है।

    ReplyDelete
  53. बारिस का मौसम भीषण गर्मी से निजात दिलाता है लेकिन भरी बारिस से नुक्सान या परेशानी भी होती है | फिर भी "बिन पानी सब सून" से अच्छा है बारिस , जब सारे खेत खलिहान हरेभरे हो जाते हैं सब तरफ हरियाली ही हरियाली छा जाती है | मुझे याद है बचपन का वो दिन जब बरसात में पहाड़ों पर झरने के पास पिकनिक मनाने जाते थे | हर्ष, उल्लास, उमंग, मानी प्रकृति स्वर्ग दिखा रही हो |

    ReplyDelete
  54. बारिस का मौसम भीषण गर्मी से निजात दिलाता है लेकिन भरी बारिस से नुक्सान या परेशानी भी होती है | फिर भी "बिन पानी सब सून" से अच्छा है बारिस , जब सारे खेत खलिहान हरेभरे हो जाते हैं सब तरफ हरियाली ही हरियाली छा जाती है | मुझे याद है बचपन का वो दिन जब बरसात में पहाड़ों पर झरने के पास पिकनिक मनाने जाते थे | हर्ष, उल्लास, उमंग, मानी प्रकृति स्वर्ग दिखा रही हो |

    ReplyDelete
  55. Bachpan ki ghatnaye hame seekh deti hai.

    ReplyDelete
  56. काग़ज़ की नाव बना कर पानी मे खेलना

    ReplyDelete
  57. विद्यालय से भीगते हुए घर आने में खूब मजा आता था |

    ReplyDelete
  58. बारिश के मौसम में जब आसमान में काले काले बादल उमड़ घुमड़ करते हुए हवा के हल के झोंके तथा बादलों मे बगुलो की पक्ति ऐसा मनोरम दृश्य कभी-कभी देखने को मिलता है तो मौसम बड़ा सुहाना लगता है।

    ReplyDelete
  59. बारिश के दिन और बचपन की यादें आती ही आज भी मन में बहुत सारी उमंगों को जावान कर डालती है। सोन नदी के किनारे मेरा गांव था। नहरों के किनारे होते हुए बारिश के बूंदों के साथ मिट्टी की सोंधी खुशबू अपने कपड़ों पर सजा कर घर जाना और फिर बारिश के साथ अपने छोटे दोस्तो के साथ गलियों में खेलना बहुत भाता था।
    MD KHURSHID ALAM Asst teacher
    M.S. Gundi Barhara Bhojpur, Bihar.

    ReplyDelete
  60. Barish ki bunde ,bijli k kakdna,Pani m kazaj ki naav chalana ,barish m bheegna , bundo k tip top sangeet sunna, Tali bja kr nachna , mummy k hth k besan k pakode aur garma garam chai ki chushki .

    ReplyDelete
  61. बारिश से एक गीत ध्यान आ जाता है जो हम बचपन में गाते थे और आज भी बच्चों को सिखाते हैं... आरे बादल काले बादल , आओ ज़रा झूम के
    अपने संग ठण्डी हवा लाओ ज़रा झूम के। ।
    सुनो धरती सुनो आकाश सुनो रे पवन आ हा ---- आ रे .बादल .......
    दूर कोई मीठी मीठी बासूरी बजाए , मेरा मन धीरे- धीरे वहाँ चला जाए ।
    आ रे बादल - - - - -

    ReplyDelete
  62. Dhiraj
    बचपन में बारिश का आनंद मैंने खूब लिया है।
    बारिश के पानी में नहाया हूं,।सर्दी खांसी हुई है,लेकिन जो आनंद की अनुभूति प्राप्त हुई है वो भी यादगार है।
    साथ ही साथ बारिश के साथ कई परेशानी भी साथ आई थी।फिसल कर गिरने से लेकर घर में पानी भरना, किट फतिंगो का आतंक, तेज़ बिजली गिरने का डर ,सड़क पर कीचड़ ही कीचड़, कपड़े का ना सुखना आदि।
    कुल मिला कर काहे तो बारिश के मौसम में धान की खेती,हरियाली,मिट्टी की सौंधी खुशबू प्राकृतिक सुंदरता ही बारिश की पहचान है।
    आपने पुरानी याद को ताजा कर दिया ।
    धन्यवाद।

    ReplyDelete
  63. Urmila singh
    बाके मौसम में जब आसमान में काले काले बादल उमड़ घुमड़ करते हुए हवा के हल के झोंके तथा बादलों मे बगुलो की पक्ति ऐसा मनोरम दृश्य कभी-कभी देखने को मिलता है तो मौसम बड़ा सुहाना लगता है।

    ReplyDelete
  64. Ashok kumar mall
    बारिश के मौसम में मानो जैसे आसमान , से ठंडी , बूंदे गिरती है तो बहुत मजा आता है तथा बारिश के पानी में भीगने में कुछ अलग ही मन मैं उमंग सी भर आती हैं

    ReplyDelete
  65. We enjoyed the rainy season by making paper boat in our childhood

    ReplyDelete
  66. बारिश के मौसम मे आसमान साफ हो जाता है| लगता है पेड़ -पौधे भी बारिश मे नहाकर ख़ुशी से झूम रहे है |लेकिन जल भराव होने से फैलने वाली गंदगी से बहुत परेशानी होती है

    ReplyDelete
  67. बारिश का मौसम हमें गर्मी से निजात देता है हर तरफ हरियाली हो जाती है।

    ReplyDelete
  68. बारिश का मौसम आते ही हम सबका मन प्रसन्न हो जाता है हम अपनी फसल बोने के लिए तैयार हो जाते हैं बारिश के मौसम में मेरा कच्चा घर टपकता है की आवाज टप टप टप करके आती है

    ReplyDelete
    Replies
    1. मां जब खाना बनाती थी तो जहां पर पानी टपकता था वहां पर कई बर्तन रख देती थी मां बहुत परेशान होती थी हम बरसात में बहुत पानी में नहाते थे और गलियों में पानी रोककर तालाब बनाते थे अधिक पानी होने के कारण तालाब टूट जाता था बड़ा मजा आता था

      Delete
  69. मैं प्रभात कुमार उ. म. वि. चंदौर प्रखंड परिसर, सौर बाज़ार,सहरसा से हूं। बारिश में बचपन की यादें ताज़ा हो जाती है जब आंगन में पानी भर जाता था और उसमें सभी बच्चे उछल उछल कर बारिश का आनंद लेते थे।

    ReplyDelete
  70. GENTER EQUALITY WILL BE FOLLOWED EVERY FIELD.....IN INDIAN SOCITY

    ReplyDelete
  71. वारिस के मौसम हमारे जीवन में एक नया उमंग लाता है। चारों तरफ हरियाली देखकर मन रोमांचित हो जाता है। अनेक प्रकार की गतिविधियां करने का मन करने लगता है जैसे कि कागज की नाव बनाकर खेलना। बूंदों को मुंह में टपकाना।

    ReplyDelete
  72. I liked the mud smell when it starts raining. I cherish my childhood memories of fried groundnuts and hot hot rural delicacies . Getting wet by playing in the rain and scolding by elders.

    ReplyDelete
  73. Aaj bhi barish ke mousam kiyad aati hai jab pahli barsat me ham bhigte the aur thandak ka maja lete the. Bahti hui dhara me kagajki naw chhodte the. Tej barish me chhata leker chalne per kewal sir bher bachta tha kamar tak bhig jate the. Barish ka pahla din bahu suhana lagta hai.
    .

    ReplyDelete
  74. बचपन में बारिश हो और हम जैसे बच्चे घर में बैठे रहें, नामुमकिन था. किसी न किसी बहाने बाहर जाना था, बारिश की ठंडी फुहारों का आनन्द लेते हुए न जाने क्या-क्या करना था. हां, पहले से बना कर रक्खे विभिन्न कागज़ के नाव को बारिश के बहते पानी में चलाना और पानी में छप-छपाक करना सभी बच्चों का पसंदीदा शगल था.

    ReplyDelete
  75. We have seen a lot of rain in my childhood. The routes were filled with mud. During this time we used to swing the swing. Water seeping from the roof was common.

    ReplyDelete
  76. बारिश के मौसम में बारिश में नहाना बहुत अच्छा लगता है बारिश के पानी में कश्तियां बनाकर चलाना दोस्तों के साथ फिसलन पट्टी बनाकर उस पर फिसलना बहुत अच्छा लगता है

    ReplyDelete
  77. बारिश के मौसम में पानी की ठंडी बूंदे हमें भीषण गर्मी से निजात दिलाती है। बारिश में भीगकर हमारा मन आनंदित हो उठता है। प्रकृति में चरों ओर हरियाली छा जाती है और सभी जल स्रोत पानी से लबालब भर जाते है।
    जल ही जीवन है . हमें जल के संरक्षण का भी ध्यान रखना चाहिए .
    बचपन में बारिश हो और हम जैसे बच्चे घर में बैठे रहें, नामुमकिन था. किसी न किसी बहाने बाहर जाना था, बारिश की ठंडी फुहारों का आनन्द लेते हुए न जाने क्या-क्या करना था. हां, पहले से बना कर रक्खे विभिन्न कागज़ के नाव को बारिश के बहते पानी में चलाना और पानी में छप-छपाक करना सभी बच्चों का पसंदीदा शगल था.

    ReplyDelete
  78. बारिश का मौसम बहुत अच्छा लगता है। जब बारिश होती है तो पकौड़ी खाने की इच्छा होती है। बारिश में मोर का नाच ना मोर का बोलना बादलों का गर्जना तेज हवाएं चल ना प्रकृति का अद्भुत रूप मन को सुहावना लगता है। बारिश में मेंढक का आवाज करना, नदी नालों का विहंगम दृश्य, चारों तरफ हरियाली होना मन को भाता है।

    ReplyDelete
  79. Kale kale ghane badal acche lagte hai. Mor nachti hai. Charo aur jal hi jal dikhai deta hai evam charo aur hariyali ka vatavaran rhta hai.

    ReplyDelete
  80. As soon as the rain comes, the nature becomes cheerful, there is greenery everywhere, the fragrance from the soil is very pleasant, just like I used to play in the rain in my childhood. today my children are not allowed in the rain....

    ReplyDelete
  81. M sanjeeda ali dewas m.s.jawahar nagar..

    Baarish ..bahut achha,ehsaas..
    Grmi k mosam,ko khtm krne aayi pyari si baarish..
    Jb baarish hoti h to mitti pr jo bunde pdti hain usse mitti ki khushboo bahut pyari lgti h bilkul sondi mitti mere desh ki..
    Sath hi jb baarish hoti h to ped podhe pr jmi dhul mitti sb saaf ho jaati h jjsse ped podhe khil uthte hain aur baag bagiche ki sundrta bd jaati h ..
    Baarish jb hoti h to khidki se dekhna bda acha lgta h..bhjiye papd gulgule ur aaloo daag puri khaane ka man hota h..mst chay bnaakr pine ka,man
    Bs ye sb tb tk achhe lgte hain jb baarish ek simit matra,me ho jo kisi ka,nuksan na kre..wrna jb ye barish bhishan roop leti h to gareeb k liye to wo bdi mushkilein bda deta h jinke pas chht nhi rhne ko khaane ko nhi jo,maangkr gujara krte hain majdoor wrg bdi preshani me ajata h
    Kai,baaf makan bhi gir jaate hain..
    Hmare dewas me kuchh saalon phle ek lal gate gir gya tha barish lgaatar 3 din hone se wo gate ek garib k ghr pr gira,uska pura,priwar khtm ho gya kewal dada aur ek poti rh gye...
    Kuch ghtnaayein dukhd bhi hain kuchh sukhad bhi..
    Baarish ka pani jb niklta nhi dranej se to gndgi se bimari bdne ka,bhi andesha,rhta h ..

    Wese baarish jb bhi ho duaa h k sbke liye khushi lekr aaye chhoti prblms to solve ho jaati h pr kiisi ka,bda nuksaan,kbhu na ho..

    ReplyDelete
  82. बचपन मे बारिस का अलग ही आनंद होता था ।भीगना ,बरसते पानी मे दौड़ना उछल कूद करना बहुत अच्छा लगता था ।

    ReplyDelete
  83. बारिश के मौसम में जो परिवर्तन आते है।बो आत्यन रोमांचक होते हैं।बारिश की बूंदे,मिट्टी की सुगंध,हरियाली आदि को देख कर पर्फुलित हो जाता है

    ReplyDelete
  84. नाथूराम अहिरवार सहायक शिक्षक मा० शा ० लोधाखेड़ी विकासखंड लटेरी जिला विदिशा BF5983

    बारीश के पानी को देख कर बचपन की यादें ताजा हो जाती हैं । बारिश मे चारों और हरियाली दिखाई देती है । मौसम भी सुहाभना लगता है । दरिया पार्को मे घूमना स्वर्ग के समान लगता है । माहौल मनमाफिक आनंददायी महसूस होता है । बारिश का मौसम भीषण गर्मी से निजात दिलाता है । काले उमड़ते बादल छलकती कलकल करती नदियां ठंडी बहती व्यार मनोरम द्रश्य का नजारा देखने को मिलता है ।

    ReplyDelete
  85. बचपन में बारिश हो और हम जैसे बच्चे घर में बैठे रहें, नामुमकिन था. किसी न किसी बहाने बाहर जाना था, बारिश की ठंडी फुहारों का आनन्द लेते हुए न जाने क्या-क्या करना था. हां, पहले से बना कर रक्खे विभिन्न कागज़ के नाव को बारिश के बहते पानी में चलाना और पानी में छप-छपाक करना सभी बच्चों का पसंदीदा शगल था.रंग-बिरंगी छतरी लेकर घूमना बहुत अच्छा लगता था |लेकिन इस कारन हुए कीचड़ और वर्षाजनित जीवजंतु से आज भी बहुत भय लगता है |

    ReplyDelete
  86. kala ki sahayta se vishay ko ruchikar bana sakte he

    ReplyDelete
  87. सिर्फ सोचने भर से ऐसा लगता है कि अभी तेज बारिश हो रही है।बारिश का मौसम बहुत आनंददायक होता है छप छप करके कूदना,रिमझिम बूंदों में नहाना, बरसते पानी मे दौड़ना बहुत अच्छा लगता था ।
    बचपन में बारिश का आनंद मैंने खूब लिया है।
    बारिश के पानी में भीगने से सर्दी खांसी हो जाती थी लेकिन अतुलित आनंद प्राप्त होता था।
    बारिश के दिनों में कई परेशानी भी साथ आती थी। जैसे फिसल कर गिरने से चोटिल हो जाना, मच्छरो का आतंक, तेज़ बिजली गिरने का डर , रास्तों पर कीचड़ ही कीचड़, कपड़े का ना सुखना आदि।
    कुल मिला कर बारिश के मौसम में मिट्टी की सौंधी खुशबू और हर तरफ प्राकृतिक सुंदरता ही बारिश की पहचान है।
    आज फिर पुरानी यादें ताजा हो गई।

    ReplyDelete
  88. Manoj Baghel TGT(S.Science) KV AFS JORHAT (Guwahati Region)
    1. Making paper boats
    2. Jumping and dodging puddles
    3. Playing while getting drenched
    4. Buying rain coats

    ReplyDelete
  89. Baarish ke mausam mei kagaz ki naav chalana ,paani mei bheegna aur garam garam pakaudiya khaana yaad h ,bachpan mei baarish ka ek alag hi aanand aata tha .

    ReplyDelete
  90. बारिश के मौसम की चर्चा होते ही मुझे अपने बचपन के दिन याद आने लगते हैं जब हम एक छोटे से कस्बे में रहते थे और बारिश की पहली बूंद गिरते ही चारों ओर सोंधी सी खुशबू फैल जाती थी। हम सब बच्चे अपने घरों से बाहर निकल कर पानी की बूंदों का आनंद लेने लगते थे ।हमारी मां पकौड़िया बनाती थी और हमें बारिश में भीगने से कोई नहीं रोकता था ।कई बार ऐसा होता था कि बारिश की शुरुआत बहुत धमाकेदार होती थी उस समय अगर हमारे घर का कोई सदस्य कहीं बाहर गया होता था तो हमें बड़ी चिंता होती थी कि वह सकुशल घर वापस लौट आए ।हमारा जो क्षेत्र था ग्रामीण था तो किसानों के चेहरे की चमक मैं आज भी याद कर सकती हूं सड़कें थोड़ी कच्ची थी तो कई बार सड़कों पर पानी लग जाता था। मेरे घर के सामने एक बड़ा सा खेल का मैदान था जो पानी से ढक जाने के कारण बिल्कुल तालाब जैसा दिखाई पड़ने लगता था।

    ReplyDelete
  91. बारिश का मौसम बहुत ही सुहावना होता है. बारिश की बूँदें बहुत ही सुकून प्रदान करती हैं. बारिश में मिट्टी की सोंधी सोंधी खुशबू बहुत अच्छी लगती है. बारिश की बूँदें टप टप की आवाज़ के साथ छत पे गिरती हुई बहुत आनन्दमयी प्रतीत होती हैं. बारिश के मौसम में माँ जो पकौड़े और चाय देती थी वह आज भी यादों में तरो ताजा है. बारिश में माँ अक्सर यह कहा करती थी कि ज्यादा मत भीगना नहीं तो खांसी जुकाम लग जायेगा. तेज बरसात में हमेशा यह डर रहता था कि कहीं से कोई गाडी या वाहन हमारे ऊपर पानी न गिरा दे, इसलिए सड़क से अक्सर दूर हो कर ही रास्ता तय करते थे.

    ReplyDelete
  92. Barish aate hi bachpan ki yaaden taza ho jati hai jab Sabhi bache milkar shor machate hue baaris ka anand lete the.

    Shailendra Kumar, u. m. S. Chandour, sour bazar, saharsa

    ReplyDelete
  93. बारिश के मौसम में पानी बरसता है तू भीगने में बहुत मजा आता है एक दूसरे को भी गाने में आनंद आता है बारिश में भीगने का मजा ही कुछ अलग होता है बिजली कड़कने से डर भी लगता है और मन में अजीब सी हलचल होती है

    ReplyDelete
  94. Barish shuru hote hi sbhi bachhe ise apne tarike se enjoy karte h.
    Kuch pani me bheeg kr kuch barish aai cham cham cham chata leke nikle hm pair fisal gya gir gae hm chata niche uper hm.. .. Ga kr to koi paper 🚣 bnakr. Barish ek ice breaker ka kam kr jata h. Or agar isi neech class me barish se related koi activity ho jae... .. To fir kya baar h.

    ReplyDelete
  95. Phil barish me mitti ki bhini bhini khushboo pedo ka dhulna baccho ki kilkari ke sath nach ye swarg se bhi sunder anubuti h....

    ReplyDelete
  96. बारिश के मौसम में जब आसमान मे काले काले बादल उमड़ घुमड़ करते हुए हवा के हलके झोंके तथा बादलों मे बगुलो की पंक्ति ऐसा मनोरम दृशय कभी कभी देखने को मिलता है तो मौसम बड़ा सुहाना लगता है.

    ReplyDelete
  97. Barish Baccho ke liye khushnuma anubhav h

    ReplyDelete
  98. Barish ka mausam bahut hi suhana hota h,
    Is mausam me sabhi children paper-boat bnakar enjoy karte h....

    ReplyDelete
  99. बारिश के मौसम में जब आसमान में काले काले बादल उमड़ घुमड़ करते हुए हवा के हलके झोंके तथा बादलों मे पक्षियों का कलरव ऐसा मनोरम दृश्य देखने को मिलता है, गरमा गरम पकोड़े और तालाबों का भरना, चारों और हरियाली ही हरियाली, आंखों को सुकून देते हैं, तो मौसम बड़ा सुहाना लगता है।

    ReplyDelete
  100. बहुत सारे ऐसे अनुभव किए हैं मैंने जो बारिश से संबंधित है जैसे की बारिश होने पर मिटटी की भीनी भीनी खुशबू कहीं-कहीं मोर के नाचने उसके आवाज करने की ध्वनि
    अरे एक बार तो ऐसा हुआ कि पूरे रीवा ही भर गया इतनी बारिश हुई और वह अनुभव भी एक प्रभावी का अनुभव था जो जिंदगी भर नहीं भूला जा सकता

    ReplyDelete
  101. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  102. बचपन में बारिश होने पर कागज की नाव बना कर बहते पानी में चलाना, बरसती पानी की बूंदों को महसूस करना, चारों ओर हरियाली को देखना बहुत अच्छा लगता था

    ReplyDelete
  103. बचपन में बारिश होने के बाद जो मिट्टी की सोंधी खुशबू अतिथि उससे मन प्रफुल्लित हो जाता था। पानी भरे हुए गड्ढों में कूदना ,कई प्रकार के नावे चलाना, बारिश में नहाना और बारिश की बूंदों को अपनी हथेली पर रोकना बड़े ही आनंदित पल थे।

    ReplyDelete
  104. Barish ka mausam bohot suhana hota hai, barish ke mausam mein main apne ghar ke aangan m khub khela karta tha,main barish ka atyant luft uthaya karta tha, mujhe barish mein bohot acha mehsus krta tha.

    ReplyDelete
  105. बचपन में बारिश हो और बादलों मे बगुलो की पक्ति ऐसा मनोरम दृश्य कभी-कभी देखने को मिलता है तो मौसम बड़ा सुहाना लगता है।बारिश के मौसम में मिट्टी की सौंधी खुशबू और हर तरफ प्राकृतिक सुंदरता ही बारिश की पहचान है।
    आज फिर पुरानी यादें ताजा हो गई।

    ReplyDelete
  106. बारिश के मौसम में मानो जैसे आसमान , से ठंडी , बूंदे गिरती है तो बहुत मजा आता है तथा बारिश के पानी में भीगने में कुछ अलग ही मन मैं उमंग सी भर आती हैं, बचपन मे बारिश का अलग ही आनंद होता था ।भीगना ,बरसते पानी मे दौड़ना उछल कूद करना बहुत अच्छा लगता था ।

    ReplyDelete
  107. बरसात शब्द सुनकर ही मन मे खुशी के भाव जग जाते हैं और कहीं थोड़ा सा दुख भी होता है। भारी बारिश तबाही भी करती है और उचित बारिश खुशहाली ला देती है। किसान बारिश आते ही काम मे जुट जाते है और बच्चों को भीगने का आनन्द होता है, लेकिन इससे इंफेक्शन बीमारी का खतरा भी होता है। बारिश न हो तो सूखा हो जाता है और अधिक हो तो बाढ़ आ जाती है। फिर भी समय पर सारे मौसम सुहावने लगते हैं।

    ReplyDelete
  108. The first shower of rains was always a welcome one especially since the long scorching summer heat used to cause prickly heat on my body. Elders used to say that the first rain drops would dry the prickly heat. So we children rushed out of our houses to experience the rain on our body. I have lived my whole life in a city. Hence I was always unlucky to never have experienced the pleasure of walking in the green fields as depicted in movies. It was always thrilling to see the greenery and imagine that we are amongst it. Yet the small pleasures of digging a small pool and collecting the rain water is still treasured. We used to tear pages of our old books, shape them into paper boats and seek pleasure in seeing them sail. Of course in the background we could hear our parents scream as we dirtied our clothes and our hands. Rain always brought with it skin infections. Flooding caused the schools and offices to remain shut. An unexpected holiday from the otherwise dull, boring classes with our strict teachers. Hahaha. Thanks for reminding me of those days

    ReplyDelete
  109. Asha kumari7488
    बारिश का मौसम हमें गर्मी से निजात देता है हर तरफ हरियाली हो जाती है।

    ReplyDelete
  110. Jab bachpen main gaon main thi to baris main jharne ki luft uthati thi, pahari nalo main kagaz ki nao sath khelti thi, ghar main garam garam khichri ka maza lati thi aur prakiti ki hariyali ka anand lati thi.

    ReplyDelete
  111. मॉड्यूल 6 - गतिविधि 4 : द मेमोरी लेन
    October 21, 2020

    कृपया बारिश के मौसम से जुड़े अपने बचपन के अनुभवों को लिखें या चित्र बनाएँ ।
    💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦
    बारिश का नाम सुनते ही मन प्रफुल्लित हो जाता है,और बरसात में भीगना किसे नही पसन्द,दोस्तो के साथ भीगते भीगते नाचना ,गाना ,ओर खेलना मुझे बहोत अच्छा लगता था बचपन में।💦💦💦
    बारिश को देखकर बचपन की यादें ताजा हो जाती है। बचपन में बारिश के आते ही हम अपने घर से बाहर निकलकर बारिश की फुहारों का आनंद लेते थे। बारिश के पानी में कागज की नाव बनाकर तैराते थे। बारिश के मौसम में चारों ओर हरियाली दिखाई देती है। बारिश के मौसम में मम्मी गरमा-गरम पकौड़े बनाकर खिलाती थी। अधिक बारिश होने पर नदियों में बाढ़ आ जाती थी और आवागमन में रूकावट आ जाती थी। बारिश के साथ बिजली के कड़कने से जान-माल की हानि भी हो जाती है। बारिश में भीगने पर सर्दी जुकाम भी हो जाया करती थी। बारिश के मौसम में झरने,हरियाली तथा मनोरम दृश्य देखने को मिलते है।इत्यादि प्रकार से बारिश की अनगिनत यादें है , जो कम शब्दों में बताना असंभव है। इसकी अनुभूति अपार है असीमित है ।💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦🤼🤼🤼🤼🤽🤽🤽🤾🤾🤾🙇🙇🙇🙇🧜🧜🧜🧜😅😅😅🌸🌸🌸🌸🐸🐸🐸☘️☘️☘️🍀🍀🌺🌺🌺🌼🌼🌼🌷🌷⛈️⛈️⛈️⛈️⛅⛅⛅🌧️🌧️🌧️🌧️🌨️🌨️🌨️🌨️🌬️🌬️🌬️🌬️🌨️🌨️🌨️🌧️🌧️⛈️⛈️⛈️☁️☁️☁️⛅🌩️🌨️🌨️🌨️🖼️🖼️🥘🥘🥘🌽🌽🌽🌽🦚🦚🦚🦚🦚😊😊😊😊

    ReplyDelete
  112. बारिश के मौसम में कागज का नाव बनाकर पानी में तैरने के लिए डालना और एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करना किसकी नाव ज्यादा समय तक पानी में टिकी रही, पानी में भीगना,, विधालय से घर लौटने समय अपने रंग बिरंगे छाते का प्रदर्शन करना ।माँ की डॉट ज्यादा समय तक पानी में नहीं भीगना बीमारियों के बारे में जानकारी देना तथा खाने में लिट्टी - चोखा बनना। अधिक बारिश होने से बाढ़ और फसलों के नष्ट होने की संभावना। नन्ही - नन्ही जल की बूंदे जब लेकर आता बादल, बेला की नव पंखुड़ियों मे बिखरता बादल। बचपन की वो याद आज भी जीवन में खुशियां लाती है।

    ReplyDelete
  113. बारिश का मौसम बहुत सुहाना होता है। बारिश से सम्बंधित हर किसी के पास कोई खास याद होती है ।जब मैं छोटी थी तो मैं बारिश के पानी में नाँव तैराती थी। जब बारिश का पानी गढ़ों में भर जाता था तो उसमें मछली पकड़ा करती थी । बारिश के मौसम में गीली मिट्टी की खुशबू मुझे बहुत पसंद थी और अभी भी है ।

    ReplyDelete
  114. बचपन की बारिश की याद करते ही याद आती है एक बार जोरदार बारिश हुई थी ओले भी गिरे थे सड़क पर साइकिल चलाते नही बन रहा था।बरसात जब भीषण गर्मी के बाद आती है तो बड़ी राहत मिलती है मिट्टी की सोंधी सोंधी खुसबू,छप्पर पर टप टप बूँदों की आवाज मन को बहुत भाती है।

    ReplyDelete
  115. मै मनीष कारगुवाल शासकीय माध्यमिक विद्यालय निगनोटी# बारिश के मौसम में खेतों में चारों तरफ पानी हो जाता है जिससे धान की फसल अच्छी होती है। आसमान साफ हो जाता है, बारिश में गरमा गर्म पकौड़िया बहुत अच्छी लगती है। हर तरफ हरियाली छा जाती है।

    ReplyDelete
  116. Satish dev Chaurasia, बारिश के मौसम में मानो जैसे आसमान , से ठंडी , बूंदे गिरती है तो बहुत मजा आता है तथा बारिश के पानी में भीगने में कुछ अलग ही मन मैं उमंग सी भर आती हैंविधालय से घर लौटने समय अपने रंग बिरंगे छाते का प्रदर्शन करना ।माँ की डॉट ज्यादा समय तक पानी में नहीं भीगना बीमारियों के बारे में जानकारी देना।

    ReplyDelete
  117. I experienced rain in my childhood as making boat with paper,became wet in rain,taking snow in our hand,become happy and enjoyed,danced with friends,and eating pakoda cooked by mamma

    ReplyDelete
  118. barish ke suhane mousam me mitty ki sondhi khushbu bahut achcha hota hai

    ReplyDelete
  119. Now I am middle school before one year I was in high school. On the way of my high school there was a river and over the river a bridge with less height constructed. In rainy season the water of the river flow over the bridge and we had to cross the pool to reach school.

    ReplyDelete
  120. Barish ka ek alg hi maja hota hai..barish ke baad sky me rainbow dikhae deta hai ..barish me mayor dance karta hai...

    ReplyDelete
  121. बरसात के मौसम में पानी बरसता है कोयल की कूक में वह मिठास है कि सुनते ही रहोपपीहा भी पी यू की आबाज निकालता है पानी मे हम छम छम की आबाज अच्छी लगती है बादलों की घरघराहट बिजली का चमकना इन्द्रधनुष का चित्र अच्छा लगता है।

    ReplyDelete
  122. मुरारी लाल गुप्ता जुझाई प्राथमिक विद्यालय

    ReplyDelete
  123. बहुत सारे ऐसे अनुभव किए हैं मैंने जो बारिश से संबंधित है जैसे की बारिश होने पर मिटटी की भीनी भीनी खुशबू कहीं-कहीं मोर के नाचने उसके आवाज करने की ध्वनि
    अरे एक बार तो ऐसा हुआ कि पूरे रीवा ही भर गया इतनी बारिश हुई और वह अनुभव भी एक प्रभावी का अनुभव था जो जिंदगी भर नहीं भूला जा सकता

    ReplyDelete
  124. I experienced rain in my childhood as making boat with paper,became wet in rain,taking snow in our hand,become happy and enjoyed,danced with friends,and eating pakoda cooked by mamma.

    ReplyDelete
  125. When I remember the first rain, smell of mud started coming, cool breeze coming toward me, the whole is feeling shivering.

    ReplyDelete
  126. हम बचपन मे बारिश होने का इंतजार करते थे कागज की नाव बनाकर पानी मे बहाना बहुत अच्छा लगता था,हम घर के सामने बने पशू शेड में गाय के पास खड़े होकर कागज की नाव को पानी मे बहाते थे। मोर के नाचने और स्वरों की ध्वनि से माता जी हमे अहसास कराती थी, घर के आंगन में नीम के पेड़ के पास मुल्तानी मट्टी अजीब महक का अहसास कराती थे।बारिस में नहाने को लेकर हमे सचेत कीया जाता था कि फ़ोड़े-फुंसी हो जाएंगी पानी मे ज्यादा मत भीगो। बारिस बन्द होने पर मक्के के भुट्टे का स्वाद लेते थे ,स्कूल जाते समय हम बारिस होने पर रेनकोट को पहन लेते थे बारिस ज्यादा होने पर स्कूल जाने के रास्ते मे पानी भरने से रास्ता बंद हो जाता था तो हमे ईट बिछाकर पानी से निकलकर स्कूल पँहुचते थे।

    ReplyDelete
  127. बारिश के मौसम में मानो जैसे आसमान , से ठंडी , बूंदे गिरती है तो बहुत मजा आता है तथा बारिश के पानी में भीगने में कुछ अलग ही मन मैं उमंग सी भर आती हैं, बचपन मे बारिश का अलग ही आनंद होता था ।भीगना ,बरसते पानी मे दौड़ना उछल कूद करना बहुत अच्छा लगता था ।

    ReplyDelete
  128. बचपन की बारिश की याद करते ही याद आती है एक बार जोरदार बारिश हुई थी ओले भी गिरे थे सड़क पर साइकिल चलाते नही बन रहा था।बरसात जब भीषण गर्मी के बाद आती है तो बड़ी राहत मिलती है मिट्टी की सोंधी सोंधी खुसबू,छप्पर पर टप टप बूँदों की आवाज मन को बहुत भाती है।

    ReplyDelete
  129. बारिश के मौसम में मानो जैसे आसमान , से ठंडी , बूंदे गिरती है तो बहुत मजा आता है तथा बारिश के पानी में भीगने में कुछ अलग ही मन मैं उमंग सी भर आती हैं

    ReplyDelete
  130. We used to dance in rain sing songs make tasty dishes having hot coffee or tea
    Watching rain drops their sound

    ReplyDelete
  131. मैं सुनीत कुमार पांडे शासकीय प्राथमिक शाला चकरा घाट जिला कटनी मेरा यह मानना है कि बारिश का मौसम हरियाली का मौसम है
    बारिश के मौसम में खेतों में चारों तरफ पानी हो जाता है जिससे धान की फसल अच्छी होती है। आसमान साफ हो जाता है, बारिश बहुत अच्छी लगती है। हर तरफ हरियाली छा जाती है।

    ReplyDelete
  132. बारिश की आवाज़, छत पर गिरने वाली बारिश, हवा, बादलों के गर्जन , पक्षियों की तथा झरनों आदि की आवाज़ । बरसात के मौसम में मिट्टी की गंध - वनस्पति की, गीली मिट्टी की, नमी की, मौसम के दौरान विशेष भोजन की गंध जो आपको याद है ।
    यह सब हमें बारिश का बहुत ही चरम आनंद लेती हैं
    उस समय पहनने वाले वस्त्र। बरसात के मौसम में भोजन, मौसम के विशेष गाने। त्यौहार और फसलें बहुत मूर्ख लगती हैं उसमें खेतों में चारों तरफ हरियाली छा जाती है हमारे गांव में धान की फसल का रोपण होने लगता है तो वह बहुत ही आनंददायक क्षण होता है

    ReplyDelete
  133. My childhood memories, goes back to about 5 decades, when we did not have the concrete jungle. Guwahati was a small town, with small water bodies around the city. We had the typical Assam type house with Tin roof. And when it rained we enjoyed the raindrops falling on the dry roof top. We measured the intensity with the noise of the water drops. Typical of the Rain Clap that we do in our classes to relive the nostalgia of the rain. These days the tin roof top is vanishing with RCC terrace and we rarely get this experiences any more. During the rains when the water level increased in the water body near our house, we could see freshwater fish in the road. It was a community fishing spree that night. This is a nostalgic memory that I often remember. Now when I give the Topic: Walking in the rain enjoying an ice-cream cone, becomes very interesting for the students.

    ReplyDelete
  134. I experienced rain in my childhood as making boat with paper,became wet in rain,become happy and enjoyed,danced with friends,and eating pakoda cooked by mummy.

    ReplyDelete
  135. बारिश होते हैं मुझे बचपन के दिनों की याद आ जाती है मैं अपने भाई बहनों के साथ रंग बिरंगे छाता लेकर बारिश में खेलने जाता हूं बारिश का मौसम मुझे सबसे अच्छा लगता है क्योंकि इस समय मौसम सुहावना होता है

    ReplyDelete
  136. I experienced rain in my childhood as making boat with paper,became wet in rain,taking water drops in our hand,become happy and enjoyed,danced with friends,and eating pakoda cooked by mummy.

    ReplyDelete
  137. Barish ka mausam suhana hota hai. Charo taraf jal hi jal hota hai . Barish aane se har taraf hariyali ka vatavaran ho jata hai. Man prafullit ho jata hai.

    ReplyDelete
  138. बरसात के मौसम में चारो तरफ हरियाली होती हैं टर्र-टर्र की आवाज़ करते हुए मेंढक दिखाई देते हैं आसमान में बादलों का धिरना अत्यंत सुहावना होता है

    ReplyDelete
  139. जब बारिश की पहली बूंदे धरती पर पढती हैं ।तव उस की सोदी सुगंध मन को बहुत भाती है।

    ReplyDelete
  140. बारिश दिन बड़े सुहावने होते हैं | बारिश के मौसम में गरमा-गरम पकौड़े खाने में भूत मजा आता है |

    ReplyDelete
  141. Barish me Maine apne sahar me badh ka bhayanak roop dekha he.waise to mujhe safar me barish ka mausam bahut pasand he.

    ReplyDelete
  142. बारिश में हर जगह हरियाली रहती है एवम् पहली बूंद की सुगंध मन को भा जाती है।

    ReplyDelete
  143. Bahut tej garmi ke bad barish aane ke pahle vo thandi Hawa ke jhonke man ko bahar angan me ya khuli chat per khich lete hai Aur barish ki suruat bhini bhini mitti ki khusbu man ko prasann Kar Teri hai you to mujhe barish ka mosam bahut pasand hai

    ReplyDelete
  144. बारिस का मौसम भीषण गर्मी से निजात दिलाता है लेकिन भरी बारिस से नुक्सान या परेशानी भी होती है | फिर भी "बिन पानी सब सून" से अच्छा है बारिस , जब सारे खेत खलिहान हरेभरे हो जाते हैं सब तरफ हरियाली ही हरियाली छा जाती है | मुझे याद है बचपन का वो दिन जब बरसात में पहाड़ों पर झरने के पास पिकनिक मनाने जाते थे | हर्ष, उल्लास, उमंग, मानी प्रकृति स्वर्ग दिखा रही हो |

    ReplyDelete
  145. मुझे बचपन से ही बारिश में भिंगना बहुत ही अच्छा लगता है| बारिश की बूंदें धरती पर पड़ती हैं तो उसकी सोंधी सोंधी सुगंध से धरती की तृप्ति के साथ साथ मैं भी उसी तृप्त हो जाती हूँ |

    ReplyDelete
  146. NEERAJ KUMAR SINGH PS MAIDHI SADAR CHANDAULI.
    I enjoyed with paper boats in rainy season in childhood.

    ReplyDelete
  147. Barish ke maisam me ma ka umbrella leker school pahuchane Jana or ma ka samjhna ki Barish me bhigna nahi tabiyat kharab ho jaygi.Lekin mai chutti ke samay ma ke aane se pahle hi school se nikal hath me jootey mouzey leker friend ke sath pani bhare sadak ke khaddo me kudti bhgti ghar pahuchti thi.or phir ma ki dat .barish me mitti ki Khusboo se dil khush ho jata that.or raat ko jinhoor ki aawaz sunti thi

    ReplyDelete
  148. मुझे खपरे वाली छत पर बारिश की बूंदे एक गुदगुदाने वाले संगीत का अनुभव कराती है हवा की sanya सांय ध्वनि apno के पास होने का अहसास देती है बादलों की गर्जन तबले की थाप का पक्षियों का कलरव वारीश में भीगने का सोंधी मिट्टी की गंध जिसे खाने का man करता है तेज wareesh में पकोड़े आदि दृश्य आंखों के सामने सजीव हो उठते है गीत याद आता है
    सावन में लोर लोर भादो में घटा घोर काली करेली पार लीवर लावर पीपर पार घुमड़ जा re पारखी घुमड़ जा
    Wareesh में हैजा मलेरिया होने का खतरा इसलिए पानी उबालकर पीना पानी जमा ना होने देना नदी किनारे बसे गांव शहर में समस्या उत्पन्न होती है लेकिन सहायता के लिए सैंकड़ों हाथ आगे आते हैं यही मेरा अनुभव है

    ReplyDelete
  149. बारिश का मौसम जून माह से सुरु हो जाता है बारिश के मौषम में चारो तरफ हरियाली जो अत्यंत रोचक और सुंदर प्रतीत होता है सारे खेत खलिहान हरे भरे रहते है लेकिन वही दूसरी तरफ अत्यधिक बारिश हो जाने के कारण हमें बाढ़ जैसे समस्या का सामना करना पड़ता है!

    ReplyDelete
  150. बारीशमें अपने दोस्तों के साथ खेलना ,कागज की कस्ती बनाकर पानीमें छोडना सबकुछ याद आता है

    ReplyDelete
  151. Barish ke mousham me mere bachpan ki yaad taja ho jati hai,bachpan me barish ke aate hi hum apne ghar se bahar nikal kar barish ki fuharon ka aanand lete the l barish ke mousham me charon aur hariyali dikhai deti hai,barish ke mousham me garma garam pokore khane ka kuch aur hi aanand tha ! jyada barish hone se badh ki stithiti utpann ho jati thi,kahi bhi aane jane me bahut pareshani hoti thi ! bijli karkanen par jaan --maal ka nukshan ho jata hai,barish ka mousham anek bimariyon ka ghar hai,kul mila kar kaha jae to barish ke mousham me dhaan ki kheti,hariyali, mitti ki khushboo prakritik sundarta ki yaad dilata hai !

    ReplyDelete
  152. बारिश मे मिट्टी की खुशबु अच्छी बहुत आती है

    ReplyDelete
  153. बारिस का मौसम भीषण गर्मी से निजात दिलाता है लेकिन भरी बारिस से नुक्सान या परेशानी भी होती है | फिर भी "बिन पानी सब सून" से अच्छा है बारिस , जब सारे खेत खलिहान हरेभरे हो जाते हैं सब तरफ हरियाली ही हरियाली छा जाती है मन उमंग से भर जाता है।

    ReplyDelete
  154. बारिश की बूंदों की आवाज. मन को आनंद देती है

    ReplyDelete
  155. बारिश में अपने दोस्तों के साथ खेलना ,कागज की कस्ती बनाकर पानी में छोड़ना सबकुछ याद आता है।

    ReplyDelete
  156. बारिश में मूवी देखना,मुगौड़ी खाना, चाय पीना अच्छा लगता है।हर चीज धुल जाती है।

    ReplyDelete
  157. barish ka mausam suhavana or beautiful hota hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. barish ka mausam suhavana or beautiful hota hai.

      Delete
  158. पहली बार जब बारिश होती हैं तो बड़ा अच्चछा लगता है. बरसात के मौसम में कभी कभी दिन में भी अन्धकार छा जाता हैं. जब कभी जोर दार वारिश होती है और छत पूरा भर जाता है तो उसमे नहाने को मन करता हैं.

    ReplyDelete
  159. दिलीप सिंह ठाकुर, शिक्षक, शासकीय एकीकृत शाला, घाना, घुन्सौर, जबलपुर ऋतुओँ में वर्षा ऋतु को आनंदमयी मानता हूँ। विशेषकर बच्चों को सबसे अधिक मजा इसी समय आता है..
    दिलीप सिंह ठाकुर, जबलपुर

    ReplyDelete
  160. Barsaat ke Mausam mein kagaj ki kashti banana bahut achcha lagta hai Barsaat ke Mausam mein mitti ki bhini bhini Khushboo bhi bahut acchi lagti hai

    ReplyDelete
  161. बचपन में बारिश के मौसम में हम भीगना बहुत पसंद करते थे छत पर चले जाते थे और दोस्तों के साथ पानी में भीगते हुए नाचते थे और वर्षा का आनंद लेते थे बरसात में चारों तरफ कीचड़ हो जाता था जिसके कारण चलते समय हमारे पेंट व शोर्ट गंदे हो जाया करते थे कई बार बरसात अधिक होने पर स्कूल से जल्दी छुट्टी हो जाया करती थी क्योंकि स्कूल के कमरों में बरसात का पानी भर जाता था और छुट्टी हमारे लिए बहुत आनंददायक होती थी क्योंकि छुट्टी के समय का उपयोग हम खेलने में करते थे और दोस्तों के साथ मौज करते थे।

    ReplyDelete
  162. बारिश के मौसम में मानो जैसे आसमान , से ठंडी , बूंदे गिरती है तो बहुत मजा आता है तथा बारिश के पानी में भीगने में कुछ अलग ही मन मैं उमंग सी भर आती हैं

    ReplyDelete
  163. बारिश में अपनी बहनों के साथ उछल कूद करना, कागज की नाव बनाकर पानी में तैराना, मिट्टी की सोंधी खुशबू ,पकोड़े सब कुछ याद है । बारिश का मौसम भीषण गर्मी से राहत देता है, साथ ही चारों तरफ हरियाली भी छा जाती है। बारिश के बाद आसमान में इंद्रधनुष देखना सभी को अच्छा लगता है

    ReplyDelete
  164. बारिश का मौसम हमें गर्मी से निजात देता है हर तरफ हरियाली हो जाती है।
    बारिश के मौसम में मानो जैसे आसमान , से ठंडी , बूंदे गिरती है तो बहुत मजा आता है तथा बारिश के पानी में भीगने में कुछ अलग ही मन मैं उमंग सी भर आती हैं..

    ReplyDelete
  165. बारिश के मौसम में पानी की बूंदें हमें भिगोती है बड़ा निराला है बादलों की चमक से अंधेरे में उजाला हो गया है

    ReplyDelete
  166. बारिश में भीगना और मम्मी का डाँटना तथा हल्की बारिश में मिट्टी की खुशबू

    ReplyDelete
  167. बारिश आते ही स्कूल के दिनो मे बचपन की यादे ताजा हो जाती है।हमारे गाॅव चारो ओर नालो से घिरा था।शाला जाने के लिए साहस करके नाला पार करते थे।दोस्तों के साथ हाथो को कडी बनाकर मुश्किलो से नाला पार करते थे, ताकि पढाई नियमित चल सके व नियमित शाला मे पहुंच सके।यह विषम समस्या आते थे।

    ReplyDelete
  168. Once in my childhood time my grandparents,uncle ,father and other villagers were talking that this rain will destroy our all paddy of our field.

    ReplyDelete
  169. बारिश मे घान की फसल बोई जाती है चारो ओर हरियाली रहती हैं

    ReplyDelete
  170. November 2020 at 04:28
    बारिश का मौसम हमें गर्मी से निजात देता है हर तरफ हरियाली हो जाती है।
    बारिश के मौसम में मानो जैसे आसमान , से ठंडी , बूंदे गिरती है तो बहुत मजा आता है तथा बारिश के पानी में भीगने में कुछ अलग ही मन मैं उमंग सी भर आती हैं..

    REPLY

    Unknown

    ReplyDelete
  171. Rainy season was always my favourite as ... Sounds of thunderstorm and heavy rains on the rooftop. And listening to the music.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Module 3: Activity 2: Fitness activities